12kW सोलर सिस्टम लगाने में कितना खर्चा आता है? जानिए पूरी डिटेल्स

12kW सोलर सिस्टम

बढ़ती एनर्जी नीड को पूरा करने के लिए सोलर एनर्जी का उपयोग बढ़ता जा रहा है। कई लोग सोलर पावर पर अपनी निर्भरता को बढ़ा रहे हैं जो पहले फॉसिल फ्यूल पर बेस्ड एनर्जी हहआ करती थी। सोलर एनर्जी क्लीन और रिन्यूएबल सोर्स से आती है जिससे पर्यावरण को कोई नुक्सान नहीं पहुँचता है और कार्बन एमिशन भी कम होते हैं। सोलर सिस्टम में इनिशियल इन्वेस्टमेंट काफी ज्यादा लग सकती है जिससे कई लोग इसे उपयोग में न लेना चाहिए। पर इसके लिए आप किसी भी बैंक से आसानी से लोन ले सकते हैं और 25 साल तक मुफ्त बिजली पा सकते हैं।

सरकार भी इसे समझते हुए नई सोलर सब्सिडी योजना लेकर आई है जिससे आप अपने नए सोलर सिस्टम पर सब्सिडी प्राप्त कर सकते हैं जिससे आपकी इनिशियल इन्वेस्टमेंट कॉस्ट काफी कम हो सकती है। अगर आप एक अच्छा पैसा खर्च कर सकते हैं तो आप एक बहुत अच्छा सोलर सिस्टम इंस्टॉल करके AC जैसे हैवी लोड का एप्लायंस भी चला सकते हैं। इस आर्टिकल में हम बात करेंगे 12KW का सोलर सिस्टम इंस्टॉल करने में कितनी कॉस्ट आती है।

12kW सोलर सिस्टम की कीमत

12kW सोलर सिस्टम
Source: Adani Solar

भारतीय बाजार में आज कई कंपनियां हैं जो सोलर इक्विपमेंट और सोलर पैनल बेचती है। इनकी कीमत ऑफर की जाने वाली रेंज और कैपेसिटी के आधार पर चेंज होती रहती है और निर्भर करती है आपको कैसे सिस्टम चाहिए। हम आपको जानकारी देंगे सोलर पैनल और उनकी कैपेसिटी का और ऐसा सिस्टम इंस्टॉल करने पर आपको कितनी कीमत चुकानी पड़ेगी।

कंपनीपैनल टाइपप्रति वाट की कीमतटोटल कॉस्ट
टाटा सोलरमोनोक्रिस्टलाइन₹31₹3,72,000
लुमिनस सोलरमोनोक्रिस्टलाइन₹32₹3,84,000
हैवेल्स सोलरमोनोक्रिस्टलाइन₹32₹3,84,000
पतंजलि सोलरमोनोक्रिस्टलाइन₹32₹3,84,000
सुकम सोलरमोनोक्रिस्टलाइन₹30₹3,60,000
विक्रम सोलरपॉलीक्रिस्टलाइन₹25₹3,00,000
Waaree सोलरपॉलीक्रिस्टलाइन₹25₹3,00,000
Adani सोलरपॉलीक्रिस्टलाइन₹25₹3,00,000
जैक्सन सोलरपॉलीक्रिस्टलाइन₹25₹3,00,000
लुबी सोलरपॉलीक्रिस्टलाइन₹25₹3,00,000

12kW कैपेसिटी के सोलर सिस्टम के यह होते हैं बेनिफिट

12kW सोलर सिस्टम
Source: The Old House

वैसे तो आप सभी जानते ही होंगे कि सौर ऊर्जा के कई फायदे हैं। तो, यहां हम आपको 12 किलोवाट सोलर सिस्टम के फायदों के बारे में बताने जा रहे हैं। इसलिए यह जानकारी पाने के लिए आर्टिकल को अंत तक पढ़ें।

सोलर सिस्टम पूरी तरह से सनलाइट की प्रजेंस पर और इसके लिए कोई एक्सटर्नल इलेक्ट्रिसिटी की ज़रुरत नहीं पड़ती है। इससे आपको काफी इलेक्ट्रिसिटी बिल की बचत होती है जिससे आप हर साल काफी पैसे बचा सकते हैं। 12kW का सोलर सिस्टम काफी एनर्जी प्रोडूस करता है और काफी पावर जनरेट करता है जिससे आप अपने घर के कई एप्लायंस ऑपरेट कर सकते हैं। इससे आप पावर कट और बिजली के उपस्थिति के बिना भी अपनी पावर नेड्स को पूरा कर सकते हैं।

सोलर एनर्जी ऐसी टाइप की एनर्जी है जिससे कोई प्रदूषण नहीं होता है और पर्यावरण को कोई नुक्सान नहीं होता है। उल्टा, सोलर एनर्जी का उपयोग करके आप पर्यावरण को नुक्सान पहुंचाए बिना बिजली प्रोडूस करने में मदद करते हैं। इससे आपका कार्बन फुटप्रिंट भी कम होता है और फॉसिल फ्यूल पर निर्भरता भी कम होती है। सोलर सिस्टम की लो मेंटेनेंस और सालों तक पावर जेनेरशन सोलर एनर्जी के उपयोग के कई बेनिफिट में से एक है। अगर इसका पूरा खर्चा देखा जाए तो सोलर एनर्जी कम इन्वेस्टमेंट में 25 साल तक इलेक्ट्रिसिटी जनरेट करने में सक्षम है।

यह भी देखिए: अब इतनी किफायती कीमत पर लगवाएं सोलर, मिलेगी 25 साल तक मुफ्त बिजली

2 thoughts on “12kW सोलर सिस्टम लगाने में कितना खर्चा आता है? जानिए पूरी डिटेल्स”

Leave a Comment