जानिए एक 4kW का सोलर सिस्टम पुरे दिन में कितने यूनिट बिजली बनाता है, क्या रहेगा आपके बिज़नेस के लिए बढ़िया?

एक 4kW सोलर सिस्टम एक दिन में कितनी बिजली जनरेट करता है? जानिए

बिजली के बिल में कमी लाने या उसे खत्म करने का सबसे अच्छा तरीका सोलर पैनल सिस्टम लगाना और सूरज से पैदा होने वाली मुफ्त बिजली का इस्तेमाल करना है। सोलर सिस्टम कितनी बिजली पैदा करता है और आपको कितने वाट का सोलर सिस्टम चाहिए यह पहले से जानना जरूरी है।

आज के समय में कई लोग सोलर पावर पर शिफ्ट हो रहे हैं उनके अनेक उपयोग के कारण। सोलर एनर्जी से न तो कोई प्रदूषण होता है न ही वे पर्यावरण को कोई नुक्सान पहुंचाते हैं। इस आर्टिकल में हम बात करेंगे कि एक 4kW कैपेसिटी का सोलर सिस्टम कितनी बिजली प्रोड्यूस करता है।

4kW का सोलर सिस्टम कितनी बिजली पैदा करता है?

एक 4kW सोलर सिस्टम एक दिन में कितनी बिजली जनरेट करता है? पूरी सच्चाई जानिए
Source: Business Today

अगर आप 4kW का सोलर सिस्टम लगाते हैं तो यह साफ और धूप वाले मौसम में प्रतिदिन लगभग 20 यूनिट बिजली पैदा कर सकता है। लेकिन अगर मौसम खराब है जैसे बारिश या बादल वाले दिनों में तो पैनल कम बिजली पैदा करेंगे।

भारत में औसतन 4kW का सोलर सिस्टम प्रतिदिन 16-20 यूनिट बिजली पैदा कर सकता है। डेली प्रोडक्शन तय नहीं है और सूरज की रोशनी की इंटेंसिटी के आधार पर अलग-अलग हो सकता है, वे कुछ दिन ज्यादा बिजली पैदा कर सकते हैं जबकि अन्य मौसम की स्थिति के कारण कम प्रोडक्शन कर सकते हैं।

4kW सोलर सिस्टम किसे लगवाना चाहिए?

अगर आपकी मंथली बिजली खपत 400 से 600 यूनिट के बीच है और आप हर महीने ₹4,000 से ₹5,000 का बिजली बिल देते हैं तो आपके लिए 4kW सोलर पैनल सिस्टम सूटेबल हो सकता है। यह सिस्टम आपके घर के लोड को आसानी से संभाल सकता है।

इस सोलर सिस्टम को लगवाकर आप LED बल्ब, पंखे, कूलर, टीवी, मोबाइल चार्जर और कई अन्य डिवाइस को बिजली दे सकते हैं। इससे आपका बिजली बिल 50% से 80% तक कम हो सकता है।

यह भी देखिए: हरियाणा सरकार दे रही है ₹1.1 लाख तक की सब्सिडी नए सोलर पैनल इंस्टालेशन पर, जानिए डिटेल्स

1 thought on “जानिए एक 4kW का सोलर सिस्टम पुरे दिन में कितने यूनिट बिजली बनाता है, क्या रहेगा आपके बिज़नेस के लिए बढ़िया?”

Leave a Comment