PM-सोलर होम मुफ्त बिजली योजना
प्रधानमंत्री ने जनवरी 2024 में लॉन्च करी थी पीएम-सूर्य घर: मुफ्त बिजली योजना (पीएम-सोलर होम मुफ्त बिजली योजना) और 2024 लोक सभा इलेक्शन आने से पहले ही कैबिनेट से इस योजना को मंज़ूरी मिल गयी थी। इस नई सोलर योजना का लक्ष्य है 1 करोड़ घरों की छतों पर सोलर सिस्टम इंस्टॉल करना है और बिजली के भारी बिलों से रहत दिलाना है।
इस नई सोलर होम योजना के तहत हर घर को 300 यूनिट तक की फ्री बिजली मिलेगी और आपको ₹18,000 तक की बचत मिलेगी। सरकार इस नई सोलर स्कीम के ज़रिए कई कैपेसिटी के सोलर सिस्टम इंस्टालेशन पर ₹78,000 तक की सब्सिडी ऑफर की जाएगी। इस आर्टिकल में हम बात करेंगे कैसे आप नई पीएम-सोलर होम मुफ्त बिजली योजना के लिए कैसे करेंगे रजिस्टर और कैसे लाभ उठा सकेंगे और अपने बिजली के बिल का हाई कॉस्ट बचा सकेंगे।
नई पीएम-सोलर होम मुफ्त बिजली योजना में कितनी मिलेगी सब्सिडी?
नई पीएम-सोलर होम मुफ्त बिजली योजना के तहत आपको 1 किलोवाट से लेकर 10 किलोवाट और उससे ज्यादा कैपेसिटी के सोलर पैनल पर सब्सिडी प्राप्त मिलेगी। अगर आप 1 किलोवाट कैपेसिटी का सोलर सिस्टम इंस्टॉल करते हैं तो आपको ₹30,000 की सब्सिडी मिलेगी। अगर आप 2 किलोवाट कैपेसिटी का इंस्टॉल करते हैं तो आपको ₹60,000 की सब्सिडी मिलेगी और अगर आप 3 किलोवाट कैपेसिटी या उससे ज्यादा का सोलर सिस्टम इंस्टॉल करते हैं तो आपको ₹78,000 की सब्सिडी मिलेगी।
ऐसे नागरिक जो अपने घर की रूफटॉप पर सोलर सिस्टम लगवाने में फिनांशियली असमर्थ हैं तो सरकार ने कई सरकारी बैंकों के ज़रिए लोन की फैसिलिटी भी ऑफर करने का फैसला किया है। अब आप 7% जितने काम ब्याज पर लोन ले सकते हैं अपने नज़दीकी बैंकों से जो इस नई सोलर योजना के लिए एलिजिबल लोन प्रोवाइडर हैं। इससे आपको सोलर पैनलों में लगने वाली इनिशियल इन्वेस्टमेंट को आसानी से ले सकते हैं और अपने लोन पर हर महीने की आसान किश्त से भुगतान कर सकते हैं और अपने भारी बिजली के बिलों से रहत पा सकते हैं।
ऐसे करें इस नई सोलर योजना के लिए अप्लाई
- सबसे पहले आपको ऑफिसियल वेबसाइट https://pmsuryagarh.gov.in पर जाएं। यहां, आपको Apply For Solar Rooftop ऑप्शन के अंडर “Apply For Solar Rooftop” का सिलेक्शन करना होगा।
- आगे आपको उसी पेज पर अपना राज्य, बिजली डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी, कंस्यूमर संख्या, मोबाइल नंबर और ईमेल ID चुनना होगा।
- अगले स्टेप में नया पेज खुलने पर आपको अपना कंस्यूमर नंबर और मोबाइल नंबर एंटर करके लॉग इन करना होगा। फॉर्म ओपन के बाद दिए गए गाइडलाइन्स के अनुसार रूफटॉप सोलर पैनल के लिए अप्लाई करें।
- उसके बाद, आपको फेसबिलिटी अप्रूवल का वेट करनी होगी। अप्रूवल पर आप अपने DISCOM के साथ रजिस्टर्ड किसी भी वेंडर द्वारा प्लांट इन्सटाल्ड करवा सकते हैं।
- एक बार सोलर पैनल इंस्टालेशन हो जाने के बाद आपको प्लांट की डिटेल के साथ नेट मीटर के लिए अप्लाई करना होगा। नेट मीटर इंस्टालेशन और DISCOM द्वारा वेरिफिकेशन के बाद आपको पोर्टल के माध्यम से एक कमीशनिंग सर्टिफिकेट प्राप्त होगा।
- कमीशनिंग सर्टिफिकेट प्राप्त करने पर आपको पोर्टल पर कैंसिलेशन चेक और बैंक अकाउंट की डिटेल जमा करना होगा। सबमिट करने के 30 दिनों के अंदर सब्सिडी अमाउंट आपके बैंक खाते में डायरेक्टली ट्रांसफर कर दिया जाएगी।
यह भी देखिए: Adani 5kW सोलर सिस्टम देगा शानदार परफॉरमेंस और मिलेगा किफायती कीमत पर
मैं सरकारी सब्सिडी सोलर एनर्जी पैनल पी एम घरेलू योजना ईएमआई के अन्तर्गत 3, किलो वाट का आनग्रिड सिस्टम लगवाना चाहता हूं कृपया पूर्ण जानकारी एवं कम्पलीट सिस्टम की कीमत सरकारी सब्सिडी केन्द्रीय एवं उत्तर प्रदेश सरकार के व्दारा दी जाने वाली सब्सिडी काटने के उपरान्त 3, किलो वाट की कीमत क्या होगी और सारी फार्मेल्टीज क्या करना है बताने का कस्ट करें लिखित रूप से और मोबाइल नंबर पर संपर्क कर सकते हैं।
आर सी गुप्ता 127/624,एस ब्लाक पीली कोठी विनोबा नगर जूही कानपुर नगर 208014, उत्तर प्रदेश ईस्ट
मो. 8090522977