Tata 2kW सोलर सिस्टम
सोलर एनर्जी का महत्त्व हर साल तेज़ी से बढ़ रहा है और कई लोग अब सोलर एनर्जी से मिलने वाली अनलिमिटेड एनर्जी की इम्पोर्टेंस को जानने लगे हैं। सरकार ने भी इसकी इम्पोर्टेंस को जानते हुए नई सोलर होम योजना का शुभारम्भ कर दिया है जिससे 1 करोड़ घरों को मिलेगी 300 यूनिट तक मुफ्त बिजली और सोलर पैनल मिलेगा सब्सिडी का फायदा। अगर आप भी अपने घर पर सोलर सिस्टम लगाना चाहते हैं तो Tata 2kW का सोलर सिस्टम लगाने आपके लिए सूटेबल होगा। इस आर्टिकल में हम बात करेंगे Tata 2kW सोलर सिस्टम की इंस्टालेशन कॉस्ट और पूरी जानकारी के बारे में।
अगर आपका डेली इलेक्ट्रिसिटी लोड 10 यूनिट तक है तो एक 2 किलोवाट का सोलर सिस्टम आपके लिए सूटेबल होगा। 2 किलोवाट का सोलर सिस्टम प्रतिदिन 8 से 10 यूनिट इलेक्ट्रिसिटी प्रोडूस करने में सक्षम है। टाटा भारत ही नहीं बल्कि दुनिया की सबसे बड़ी सोलर इक्विपमेंट मैन्युफैक्चरर में से एक है और जाना जाता है अपने क्वालिटी और रिलायबिलिटी के लिए।
क्या होगी कीमत सोलर सिस्टम की?
टाटा के 2 किलोवाट सोलर सिस्टम की कीमत उसमे यूज़ किए गए इक्विपमेंट की कॉस्ट पर निर्भर करता है। टाटा के 2kW ऑफ-ग्रिड सोलर सिस्टम के लिए सोलर पैनल, सोलर इन्वर्टर, सोलर बैटरी, ACDB/DCDB, केबल, और कई छोटे इक्विपमेंट शामिल हैं। इस सोलर सिस्टम के लिए आपको काम से काम 200 स्क्वायर मीटर की जगह की नीड होगी।
अगर आपके एरिया में पावर कट की समस्या काम होती है तो आप बिना बैटरी के भी सोलर सिस्टम इंस्टॉल कर सकते हैं। इस सोलर सिस्टम को ग्रिड-टाई सोलर सिस्टम या ऑन-ग्रिड सोलर सिस्टम भी कहा जाता है। इस टाइप के सोलर सिस्टम को रेजिडेंशियल और कमर्शियल दोनों जगहों पर इंस्टॉल किया जाता है। यह लॉन्ग-टर्म बेनिफिट प्रोवाइड करता है कंस्यूमर को और ज्यादा इफेक्टिव होता है आपकी ग्रिड इलेक्ट्रिसिटी पर निर्भरता को कम करने के लिए।
Tata 2kW के ऑफ-ग्रिड सोलर सिस्टम इंस्टालेशन की कम्पलीट कॉस्ट ₹1,50,000 है, वहीँ एक ऑन-ग्रिड सोलर सिस्टम की कॉस्ट ₹1,20,000 है।
Tata 2kW सोलर पैनल की कीमत
Tata के 2 किलोवाट सोलर सिस्टम की कॉस्ट सोलर पैनल की कीमत पर निर्भर करती है। 2 किलोवाट सिस्टम के लिए कंपनी 2kW कैपेसिटी वाले सोलर पैनल बनाती है और आपको 330W के सोलर पैनल यूज़ करना होगा जिनकी कीमत ₹70,000 तक हो सकती है। टाटा अपने सोलर सिस्टम पर 25 सालों की वार्रन्टी ऑफर करता है और 80% तक की एनर्जी प्रोडक्शन कैपेसिटी का दावा करता है। टाटा कई टाइप के सोलर पैनल बनाता है जिनमे पॉलीक्रिस्टलाइन कर मोनोक्रिस्टलाइन पैनल शामिल हैं। आप अपने बजट के अनुसार सोलर पैनलों का चयन कर सकते हैं।
Tata 2kW सोलर सिस्टम की कोस्ट
इन्वर्टर की कीमत
सोलर इन्वर्टर सोलर पैनलों से प्राप्त डायरेक्ट करंट (DC) को अल्टेरनेटिंग करंट (AC) में कन्वर्ट करता है, जिसका उपयोग आपके होम एप्लायंस को पावर देने में काम आता है। 2 किलोवाट के सोलर सिस्टम के लिए 2000W तक लोड हैंडल करने में सक्षम इन्वर्टर की नीड होती है। 2 किलोवाट सोलर सिस्टम के लिए हाई कैपेसिटी वाले सोलर इन्वर्टर की कीमत ₹30,000 तक हो सकती है।
बैटरी की कीमत
सोलर बैटरियों का यूज़ ऑफ-ग्रिड और हाइब्रिड सोलर सिस्टम में पावर बैकअप के लिए किया जा सकता है। एक 2 किलोवाट के सोलर सिस्टम में 150Ah की कैपेसिटी वाली दो बैटरियां कनेक्ट करी जा सकती हैं जिसकी कीमत ₹15,000 है। यूजर एडिशनल बैकअप के लिए हाई कैपेसिटी वाली 200 Ah बैटरी का ऑप्शन चुन सकते हैं।
एडिशनल इंस्टालेशन एक्सपेंस
एक सोलर सिस्टम की इंस्टालेशन के लिए पैनल, इनवर्टर और बैटरी के अलावा कई ाद्दीशनल कॉम्पोनेन्ट की आवश्यकता होती है। इनमें वायर, ACDB/DCDB बॉक्स और पैनल स्टैंड शामिल हैं, और एक्स्ट्रा इंस्टालेशन चार्ज भी शामिल हैं। इस सिस्टम को इंस्टॉल करने के लिए टोटल एडिशनल कॉस्ट ₹20,000 तक हो सकती है।
Tata 2 किलोवाट सोलर सिस्टम इनस्टॉल करने की टोटल कॉस्ट
सोलर पैनल (330w x 7) | ₹70,000 |
टाटा हाइब्रिड सोलर इन्वर्टर | ₹30,000 |
2 x 150Ah सोलर बैटरी | ₹30,000 |
माउंटिंग और इंस्टालेशन कॉस्ट | ₹20,000 |
टोटल कॉस्ट | ₹1,50,000 |
अब मिलेगी सब्सिडी आपके सोलर सिस्टम पर
अगर आप ऑन-ग्रिड सोलर सिस्टम इंस्टॉल करते हैं तो आप सोलर पैनल की कॉस्ट पर 40% सब्सिडी प्राप्त कर सकते हैं। केंद्र और राज्य सरकारें रूफटॉप सोलर जैसी योजनाओं के जरिए नागरिकों को सोलर सिस्टम लगाने के लिए प्रोत्साहित कर रही हैं। सब्सिडी का बेनिफिट उठाकर आप कम कॉस्ट में सोलर सिस्टम लगवा सकते हैं। इससे आपको 2kW के सोलर सिस्टम पर ₹35,000 तक का डिस्काउंट मिल जाएगा।
यह भी देखिए: Tata का सबसे सस्ता सोलर अब मिलेगा और भी कम कीमत पर, जानिए आकर्षक ऑफर
We want 2 k w
Please tell me the total cost of 5KV solar system and the amount of subsidy