Tata 1kW सोलर सिस्टम
टाटा पावर सोलर भारत की लीडिंग सोलर मैन्युफैक्चरिंग कंपनी है जिसके प्रोडक्ट अपनी रिलायबिलिटी और दूरबिलिटी के लिए जाने जाते हैं। यह कंपनी भारत की सबसे बड़ी कंपनियों में से एक है जो पूरे देश में सबसे हाई क्वालिटी और हाई एफ्फिसिएक्ट सोलर इक्विपमेंट बनाती है। अगर आप भी अपने घर पर सोलर पैनल लगाने का सोच रहे हैं कम लोड के लिए तो टाटा पावर सोलर सबसे बेस्ट ऑप्शन है और लॉन्ग-टर्म बेनिफिट ऑफर करता है। साथ ही अब आप सरकारी सब्सिडी से मिलने वाले लाभ को भी ले सकते हैं। इस आर्टिकल में हम जानेंगे टाटा के 1kW कैपेसिटी के सोलर सिस्टम लगाने में कितना खर्चा आता है।
सिस्टम के लिए जरूरी कॉम्पोनेंट
टाटा पावर रेजिडेंशियल और कमर्शियल सेक्टर में सोलर सिस्टम बनाता है और इसे आप कई सिस्टम टाइप में इंस्टॉल करवा सकते हैं। टाटा ऑन-ग्रिड और ऑफ-ग्रिड सोलर सिस्टम ऑफर करता है। एक ऑन-ग्रिड सोलर सिस्टम में सोलर पैनलों के अलावा, सोलर इन्वर्टर, ACDB/DCDB, और ऐसे कई इक्विपमेंट की नीड होती है सोलर सिस्टम बनाने के लिए। वहीँ एक ऑफ-ग्रिड सोलर सिस्टम में सोलर बैटरी की नीड होती है और ये सिस्टम मेहेंगा भी होता है ऑन-ग्रिड सिस्टम की तुलना में।
अगर आपके घर का महीने का पावर कंसम्पशन 800 यूनिट तक है तो अप्प 1kW का सोलर सिस्टम आसानी से लगा सकते हैं। टाटा 1 किलोवाट सोलर सिस्टम लगाने की पूरी कीमत आपको ₹70,000 तक पड़ सकती है सरकारी सब्सिडी के बिना। और टाटा सोलर अपने इस सोलर सिस्टम पर 5 साल तक की वारंटी ऑफर करता है।
1kW सोलर सिस्टम के लिए सोलर पैनल की कीमत
टाटा 1 किलोवाट सोलर पैनल की टोटल कॉस्ट कई फैक्टर पर डिपेंड करती है जिसमे सोलर पैनल का टाइप और बाकी इक्विपमेंट की कीमत शामिल है। टाटा पॉलीक्रिस्टलाइन और मोनो PERC दोनों टाइप के सोलर पैनल बनाता है और बेचता है। पॉलीक्रिस्टलाइन ज्यादा अफोर्डेबल ऑप्शन ऑफर करते हैं और अच्छी एफिशिएंसी के साथ आते हैं। वहीँ मोनोक्रिस्टलाइन ज्यादा अच्छा ऑप्शन ऑफर करते हैं एफिशिएंसी और परफॉरमेंस में और यह कम स्पेस में भी इंस्टॉल हो जाते हैं और अच्छी परफॉरमेंस डिलीवर करते हैं।
1 किलोवाट कैपेसिटी के सोलर सिस्टम के लिए आपको 330 वाट के सोलर पैनल की नीड होगी जिनकी कीमत ₹30/ वाट है। इस सिस्टम में आपको एक सोलर इन्वर्टर की भी नीड होगी जो DC पावर को AC पावर में कन्वर्ट करेगा। टाटा अपने खुद के सोलर PCU बनाता है जिनकी कीमत ₹20,000 है। यह इन्वर्टर एक ऑन-ग्रिड सोलर सिस्टम के लिए सूटेबल है और अच्छी एफिशिएंसी के साथ पावर आउटपुट ऑफर करते हैं। टाटा से 1 किलोवाट सोलर सिस्टम इंस्टालेशन के लिए आपको कई एडिशनल कॉम्पोनेन्ट की भी नीड होगी जिनकी कीमत ₹20,000 है। इनमे मॉउंटिंग स्ट्रक्चर, वायर, ACDB/DCDB और कई ऐसे छोटे इक्विपमेंट शामिल हैं जो आपके सोलर सिस्टम में काम में लिए जाते हैं।
सरकारी सब्सिडी का लाभ उठाएं
भारत सरकार अपने नागरिकों को सोलर पैनल लगवाने के लिए सब्सिडी भी ऑफर कर रही है जिसके कारण अपनी सोलर पैनल इंस्टालेशन कॉस्ट काफी कम हो जाती है। सरकार 1 किलोवाट से 3 किलोवाट तक के सोलर पैनल लगाने पर 40% सब्सिडी प्रोवाइड करेगी। इस सब्सिडी का लाभ उठाने के लिए कंस्यूमर को योजना के लिए अप्लाई करना होगा जिसकी पूरी जानकारी ऑफिसियल वेबसाइट पर उपलब्ध है।
टोटल कॉस्ट
सोलर पैनल (330W x 3) | ₹35,000 |
टाटा PCU सोलर इन्वर्टर | ₹20,000 |
माउंटिंग और इंस्टालेशन कॉस्ट | ₹20,000 |
टोटल कॉस्ट | ₹75,000 |
यह भी देखिए: अब लगवाएं सबसे सस्ता Solar AC और पाएं गर्मियों से राहत