आखिर सोलर पैनल कितने में मिलते हैं? जानिए हर प्रकार के सोलर पैनलों की कीमत

सोलर पैनल कितनी कीमत पर मिलते हैं, जानिए

रिन्यूएबल एनर्जी डिवाइस का उपयोग बिजली जनरेट करने के लिए किया जा सकता है। सोलर पैनल सूर्य से प्राप्त सोलर एनर्जी को इलेक्ट्रिकल एनर्जी में कन्वर्ट करते हैं। सोलर पैनल इंस्टॉल करने से कंस्यूमर को कई लाभ मिलते हैं, जैसे ग्रिड बिजली पर अपनी निर्भरता कम करना और मुफ्त बिजली। इसके आल्वा इनसे पर्यावरण को भी कोई नुक्सान पहुँचता है और न ही इनसे कोई प्रदूषण फैलता है। इससे कार्बन एमिशन भी कम होते हैं और कार्बन फुटप्रांत भी कम होता है और हम एक सस्टेनेबल और ग्रीन फ्यूचर की ओर बढ़ते हैं।

इस आर्टिकल में हम आपको बताएँगे की सोलर पैनल किस कीमत पर आते हैं और आप उनकी कैसे पहचान कर सकते हैं कि वो सही क्वालिटी के हैं या आपकी ज़रुरत के हिसाब से आउटपुट देते हैं या नहीं। अगर आप अपने घर पर सोलर पैनल कागाने की सोच रहे हैं तो इस जानकारी को ज़रूर लें।

सोलर पैनल की कीमतें

आखिर सोलर पैनल मिलते कितने में हैं, जानिए सोलर पैनलों की पूरी कीमतों के बारे में
Source: Deege Solar

सौर पैनलों की कीमत उनकी कैपेसिटी और टाइप के आधार पर अलग-अलग होती है।

पॉलीक्रिस्टलाइन सोलर पैनल की कीमतें

सोलर पैनल की कैपेसिटीऔसत कीमत
40W/12V₹2,000
80W/12V₹4,500
105W/12V₹7,000
165W/12V₹10,000
170W/12V₹13,000
330W/24V₹20,000
335W/24V₹22,000

मोनोक्रिस्टलाइन सोलर पैनल की कीमतें:

सोलर पैनल की कैपेसिटीऔसत कीमत
50W/12V₹3,500
100W/12V₹10,000
335W/12V₹35,000
445W/24V₹40,000
540W/24V₹45,000
550W/24V₹45,000

अलग-अलग कंपनियों के सोलर पैनल के लिए कीमतें अलग-अलग हो सकती हैं। आइए जानते हैं।

कंपनी का सोलर पैनल टाइपप्रति वाट की कीमत
लूम सोलर मोनोक्रिस्टलाइन ₹40-₹50
टाटा पावर सोलर मोनोक्रिस्टलाइन ₹40-₹50
335W/12Vउन्नत सौर मोनोक्रिस्टलाइन ₹40-₹50
ल्यूमिनस सोलर मोनोक्रिस्टलाइन ₹40-₹50
वारी एनर्जी मोनोक्रिस्टलाइन ₹40-₹50
जिंदल सोलर मोनोक्रिस्टलाइन ₹40-₹50
एमएसईएस सोलर मोनोक्रिस्टलाइन ₹40-₹50
केएमएस सोलर मोनोक्रिस्टलाइन ₹40-₹50
विक्रम सोलर मोनोक्रिस्टलाइन ₹40-₹50
ओएनर्जी सोलर मोनोक्रिस्टलाइन ₹40-₹50

सोलर पैनलों की कीमत इन फैक्टर की वजह से इफ़ेक्ट हो सकती है

Waaree-energy-solar-panel
Source: Waaree

सोलर पैनल की कीमत उनके प्रकार के अनुसार अलग-अलग होती है। वर्तमान में, पतली फिल्म वाले सोलर पैनल बाजार में उपलब्ध हैं जिनकी एफिशिएंसी कम होती है और कीमतें भी कम होती हैं लेकिन वे जल्दी ख़राब हो सकते हैं। पॉलीक्रिस्टलाइन सोलर पैनलों का सबसे ज्यादा उपयोग किया जाता है जो मोनोक्रिस्टलाइन सोलर पैनलों की तुलना में कम एफ्फिसिएक्ट होते हैं और सस्ती कीमत पर अवेलेबल हैं। मोनोक्रिस्टलाइन सोलर पैनल मॉडर्न होने के कारण अन्य पैनलों की तुलना में अधिक एफिशिएंसी ऑफर करते हैं और मेहेंगे भी होते हैं।

पैनलों की कीमत उनकी कैपेसिटी (वाट में) और वोल्टेज रेटिंग जैसे फैक्टर के आधार पर निर्धारित की जाती है। सोलर पैनल आमतौर पर प्रति वाट के हिसाब से बेचे जाते हैं। सोलर पैनलों की कॉस्ट मनुफक्चरर के ब्रांड के आधार पर अलग-अलग हो सकती है। भारत में ल्यूमिनस, वारी, स्मार्टन आदि कंपनियों के सोलर पैनल की कीमतें अलग-अलग हो सकती हैं।

सोलर पैनलों का चुनाव इस बात पर निर्भर करता है कि उन्हें कहाँ इंस्टॉल किया जाएगा। हाई एफिशिएंसी और हाई कैपेसिटी वाले सोलर पैनलों की कॉस्ट ज्यादा हो सकती है लेकिन वे ज्यादा बिजली बभी पैदा करने में सक्षम होते हैं। सोलर पैनल खरीदने के लिए सरकारी सब्सिडी भी उपलब्ध है। सरकार सोलर एनर्जी एकुईपमेंट की परचेस पर सब्सिडी प्रोवाइड करती है।

यह भी देखिए: अब लगवाएं Solar Water Heater इतनी किफायती कीमत पर, मिलेगा बढ़िया रिजल्ट

Leave a Comment