टाटा का 1 किलोवाट सोलर सिस्टम
टाटा सोलर भारत के सबसे बड़े सोलर इक्विपमेंट मैन्युफैक्चरर में से एक है। पर्यावरण में प्रदूषण को कम करने की आवश्यकता के बारे में नागरिकों के बीच बढ़ती जागरूकता ने ज्यादा से ज्यादा सोलर इक्विपमेंट के उपयोग को बढ़ावा दिया है। सोलर इक्विपमेंट बिना पर्यावरण को प्रदूषित किय काम करते हैं और उनके उपयोग से उपयोगकर्ताओं को ग्रिड बिजली बिल बचाने में मदद मिल सकती है।
सोलर सिस्टम को अपनाने को प्रोत्साहित करने के लिए सरकार सब्सिडी को भी बढ़ावा दे रही है। अगर आप भी अपने घर पर सोलर पैनल लगवाने की सोच रहे हैं तो आप टाटा सोलर के सोलर इक्विपमेंट का उपयोग करके एक बढ़िया सोलर सिस्टम लगवा सकते हैं। इस आर्टिकल में हम आपको बताएँगे टाटा के 1 किलोवाट सोलर सिस्टम लगाने में कितना खर्चा आता है।
टाटा का सबसे बेस्ट सोलर सिस्टम
टाटा पावर सोलर मुख्य रूप से रेजिडेंशियल और कमर्शियल सेक्टर के लिए दो प्रकार के सोलर सिस्टम इंस्टॉल करता है – ग्रिड टाई सोलर सिस्टम और ऑफ-ग्रिड सोलर सिस्टम। ग्रिड टाई सोलर सिस्टम में सोलर पैनल, सोलर इनवर्टर, एसीडीबी/डीसीडीबी, वायर और अन्य इक्विपमेंट का उपयोग किया जाता है। यह सिस्टम ऑफ-ग्रिड सोलर सिस्टम से सस्ता है।
ऑफ-ग्रिड सोलर सिस्टम में सिस्टम में सोलर बैटरियां भी जोड़ी जाती हैं। अगर आपके घर पर मंथली बिजली का लोड 800 वॉट है तो आप 1 किलोवाट का सोलर सिस्टम लगा सकते हैं। Tata 1 किलोवाट सोलर सिस्टम इंस्टॉल करने की लागत लगभग ₹70,000 है। टाटा अपने सोलर सिस्टम पर 5 साल की वारंटी देता है।
टाटा 1 किलोवाट सोलर पैनल की कीमत
किसी भी सोलर सिस्टम में सबसे महत्वपूर्ण और इम्पोर्टेन्ट कॉम्पोनेन्ट सोलर पैनल है। टाटा विशेष रूप से डिज़ाइन किए गए पॉलीक्रिस्टलाइन और मोनोक्रिस्टलाइन सौर पैनल बनाती है। मोनोक्रिस्टलाइन सोलर पैनल की कीमत पॉलीक्रिस्टलाइन सोलर पैनल से अधिक होती है। ऐसे सोलर पैनल परफॉरमेंस और एफिशिएंसी के मामले में भी बेहतर होते हैं। 1 किलोवाट के सोलर सिस्टम में टाटा 330 वॉट के 3 सोलर पैनल का इस्तेमाल करता है जिनकी कीमत लगभग ₹30 प्रति वॉट है।
टाटा के 1 किलोवाट सोलर पैनल की कीमत लगभग ₹35,000 है। इनकी कीमत अन्य सोलर ब्रांड्स की तुलना में ज्यादा हो सकती है। टाटा पावर सोलर के सोलर इक्विपमेंट अन्य सभी सोलर इक्विपमेंट की तुलना में बेहतर परफॉरमेंस देने में सक्षम हैं। टाटा अपने सोलर पैनल पर 25 साल की वारंटी भी ऑफर करती है।
टाटा 1 किलोवाट सोलर सिस्टम इन्वर्टर की कीमत
सोलर पैनलों द्वारा जनरेट की गयी सोलर एनर्जी डीसी (डायरेक्ट करंट) में जनरेट होती है। इस डीसी को अल्टेरनेटिंग करंट में कन्वर्ट करने के लिए जो कि ज्यादातर इक्विपमेंट के ऑपरेशन का प्राइमरी तरीका है, सिस्टम में एक सोलर इन्वर्टर का उपयोग किया जाता है। इस सोलर सिस्टम में टाटा पीसीयू सोलर इनवर्टर (रेजिडेंशियल) लगाए जाते हैं जिनकी कीमत लगभग ₹20,000 तक होती है।
एडिशनल एक्सपेंस
मुख्य इक्विपमेंट के अलावा, टाटा 1 किलोवाट सोलर सिस्टम को इंस्टॉल करने के लिए कई अन्य छोटे लेकिन आवश्यक उपकरण जैसे ACDB/DCDB, वायर और अन्य इक्विपमेंट का भी उपयोग किया जाता है। एक सोलर सिस्टम को लगाने और लगाने की कॉस्ट लगभग ₹20,000 तक होती है।
टोटल कॉस्ट
टाटा 1kW 330 x 3 सोलर पैनल | ₹35,000 |
टाटा PCU सोलर इनवर्टर | ₹20,000 |
एडिशनल एक्सपेंस | ₹20,000 |
टोटल कॉस्ट | ₹75,000 |
यह भी देखिए: अब Solar Panel लगाना हुआ और भी आसान, जानिए सब्सिडी, डिस्काउंट और EMI की पूरी जानकारी
1 thought on “Tata का 1kW Solar मिलेगा अब इतनी सस्ती कीमत पर, जानिए सब्सिडी के बाद की कीमत”