1kW सोलर सिस्टम

गर्मियों के दौरान बिजली की डिमांड और कंसम्पशन काफी बढ़ जाती है जिससे बिजली का बिल काफी ज्यादा हो जाता है।

इसके अलावा पावर कट भी काफी बार होते हैं जिससे नागरिकों को कई दिक्कतों का सामना करना पद सकता है। इन मुद्दों के समाधान और बिजली की लागत को कम करने के लिए सोलर पैनल एक अच्छा सलूशन हो सकते हैं। 

अगर आपके घर का पावर लोड कम है तो आप एक 1kW कैपेसिटी का सोलर सिस्टम लगा सकते हैं। 

इस आर्टिकल में हम बात करेंगे 1 किलोवाट कैपेसिटी के सोलर सिस्टम लगाने में कितना खर्चा आता है 

1 किलोवाट का सोलर पैनल सिस्टम आम घरेलू एप्लायंस जैसे टीवी, DTH कनेक्शन, एक सीलिंग फैन और 4-5 एलईडी बल्ब को आसानी से चला सकता है। 

यह कैपेसिटी उन जगहों के लिए सूटेबल है जहां का डेली पावर का लोड 5 यूनिट तक है। एक किलोवाट का सोलर पैनल आम तौर पर प्रति दिन लगभग 5 यूनिट बिजली जनरेट करने में सक्षम है। 

जानिए 1kW सोलर की कीमत और EMI प्लान