अडानी ग्रीन बनाएगा दुनिया का सबसे बड़ा सोलर एनर्जी प्लांट
भारत का टारगेट 2030 तक 500 गीगावाट रिन्यूएबल एनर्जी कैपेसिटी हासिल करना है। इस गोल को पूरा करने के लिए देश को हर साल 50 गीगावाट रिन्यूएबल एनर्जी कैपेसिटी जोड़ने की जरूरत है। अडानी ग्रीन एनर्जी इस गोल को हासिल करने में अहम रोल निभा रहा है और इसे एक्सपैंड करने के लिए तैयार है क्योंकि यह गुजरात के खावड़ा क्षेत्र में दुनिया का सबसे बड़ा रिन्यूएबल एनर्जी प्लांट डेवेलप कर रहा है।
अडानी बनाएगा दुनिया का सबसे बड़ा सोलर प्लांट
अडानी ग्रीन एनर्जी ने बुधवार, 24 जुलाई को अनाउंस किया कि वह देश का सबसे बड़ा रिन्यूएबल एनर्जी प्लांट डेवेलोप कर रहा है। प्लांट की मैक्सिमम कैपेसिटी 30,000 मेगावाट या 30 गीगावाट होगी। यह प्रोजेक्ट गुजरात के खावड़ा में 538 वर्ग किलोमीटर बंजर ज़मीन पर डेवेलप की जा रही है। यह एरिया पेरिस के साइज का पांच गुना और मुंबई से बड़ा है।
अडानी ग्रीन एनर्जी इस प्रोजेक्ट पर काफी ज्यादा ध्यान केंद्रित कर रहा है और इसका ऑपरेशन पहले ही शुरू हो चुका है। 30 गीगावाट टारगेट में से 2 गीगावाट कैपेसिटी पहले ही हासिल की जा चुकी है। मैक्सिमम कैपेसिटी तक पहुँचने के लिए प्रोजेक्ट को हर साल 6 गीगावाट प्रोडक्शन कैपेसिटी जोड़ने की आवश्यकता होगी।
इनिशियल विंड पावर इंस्टालेशन
24 जुलाई को अडानी ग्रीन एनर्जी ने प्रोजेक्ट में पहली 250 मेगावाट विंड एनर्जी कैपेसिटी का सफल इंस्टालेशन की रिपोर्ट दी है जिससे टोटल कैपेसिटी 2 गीगावाट से बढ़कर 2.25 गीगावाट हो गई है। इस प्रोजेक्ट में सोलर पैनल और विंड टर्बाइन दोनों शामिल होंगे। खवड़ा रिन्यूएबल एनर्जी प्लांट दुनिया का सबसे बड़ा एनर्जी प्लांट बनने की उम्मीद है।
इस प्लांट में दुनिया की सबसे बड़ी विंड टर्बाइन होगी जिसकी प्रोडक्शन कैपेसिटी 5.2 मेगावाट होगी। इस टर्बाइन का रोटर डीएमटीर 160 मीटर होगा और इसकी हाइट लगभग 200 मीटर होगी जो स्टैच्यू ऑफ़ यूनिटी के बराबर है। इस प्रोजेक्ट के लिए खवड़ा का चयन इस सेक्टर में तेज़ विंड स्पीड के कारण किया गया है जो एवरेज 8 मीटर प्रति सेकंड है और एफ्फिसिएंट विंड एनर्जी जनरेशन के लिए ज़रूरी है।
यह भी देखिए: ₹15 रुपए के इस एनर्जी स्टॉक ने पिछले 2 सालों में दिया 1200% का तगड़ा रिटर्न, क्या अब आपको भी मिलेगा मुनाफा
Govt Issued 15 Days Special Leave Notice कर्मचारियों की हुई मौज, सरकार ने जारी की 15 दिन विशेष छुट्टी की अधिसूचना