Ujaas Energy ने अपने इन्वेस्टरों को पिछले एक साल में दिया तगड़ा रिटर्न, क्या निवेश कर अब मिलेगा मुनाफा?

उजास एनर्जी लिमिटेड ने 1 साल में दिया 1,500% से भी ज्यादा का रिटर्न

भारत के बढ़ते ग्रीन एनर्जी सेक्टर में उजास एनर्जी लिमिटेड सबसे बड़ी और उभरती हुई कंपनियों में से एक है। यह कंपनी रिन्यूएबल एनर्जी सेक्टर में कई प्रोजेक्ट के आर्डर के साथ देश को ग्रीन एनर्जी के फ्यूचर की ओर लेकर जा रही है। अपने शानदार फाइनेंसियल के साथ कंपनी इन्वेस्टरों को भी बढ़िया रिटर्न दे रही है जिससे कई लोग मुनाफा कमा पा रहे हैं। इस आर्टिकल में हम कंपनी की स्टॉक परफॉरमेंस और फाइनेंसियल के बारे में बात करेंगे और जानेंगे इसमें इन्वेस्ट करने आपको मुनाफा होगा या नहीं।

उजास एनर्जी लिमिटेड के बारे में जानें

Ujaas-enrgy-became-a-multibagger-stock-in-share-market

इस ग्रीन एनर्जी कंपनी ने 1 साल में दिया 21,000% से भी ज्यादा का रिटर्न, क्या आपको इसमें इन्वेस्ट करना चाहिए ? जानिए
Source: Upstox

उजास एनर्जी लिमिटेड भारत में स्टेबल सोलर एनर्जी सोल्यूशन प्रोवाइड करती है। कंपनी अपने ब्रांड “उजास” के माध्यम से सोलर एनर्जी प्रोजेक्ट के डेवेलपमेंट, ऑपरेशन, ओनरशिप और मेंटेनेंस में बिज़नेस करती है। इसके कुछ प्रोडक्ट में उजास पार्क, उजास माई साइट, उजास होम और बहुत कुछ शामिल हैं।

कंपनी का मार्केट कैप आज के समय में ₹4,491.63 करोड़ है और इसका कर्रेंट शेयर प्राइस ₹447.85 है। शेयर ने 52 वीक का हाईएस्ट प्राइस ₹447.85 और लोवेस्ट प्राइस ₹25.85 है। पिछले पाँच साल में शेयर ने काफी ग्रोथ दिखाई है और 9,964.04% का शानदार रिटर्न दिया है। साथ ही इसने तीन साल में 16,487.04% का रिटर्न, एक साल में 21,746.34% का रिटर्न और छह महीनों में 1,552.58% का शानदार रिटर्न दिया है।

कंपनी ने अनाउंस किया बोनस शेयर

हाल ही में उजास एनर्जी लिमिटेड ने एक बोर्ड मीटिंग करी थी जिसमे इसने 1:4 रैश में पब्लिक इक्विटी शेयरहोल्डरों को बोनस शेयर जारी करने की अनोउंसमेंट की थी। इस जारी करने की रिकॉर्ड डेट जल्द ही अनाउंस की जाएगी। इस योजना के तहत एलिजिबल शेयरहोल्डरों को उनके द्वारा आज के समय में रखे गए प्रत्येक चार फूली पेड इक्विटी शेयरों के लिए ₹1 का एक फूली-पेड इक्विटी शेयर प्राप्त होगा।

15 जुलाई 2024 को उजास एनर्जी लिमिटेड के बोर्ड ने ₹500 करोड़ जुटाने की अप्रूवल दी थी। कंपनी फॉलो-ऑन पब्लिक ऑफर (FPO), अमेरिकन डिपॉजिटरी रिसीट (ADRs), ग्लोबल डिपॉजिटरी रिसीट (GDRs), क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल प्लेसमेंट (QIP) या राइट्स इश्यू के जरिए यह फंड रेज करने की प्लानिंग कर रही है।

क्वार्टरली परफॉरमेंस

मार्च क्वार्टर में कंपनी का रेवेन्यू पिछले फाइनेंसियल इयर के इसी क्वार्टर के ₹8.63 करोड़ से घटकर ₹6.68 करोड़ रह गया था जो YoY 20.74% के डिक्लाइन को दर्शाता है। कंपनी ने मार्च में ₹4.4 करोड़ का लॉस रिपोर्ट किया था जबकि पिछले साल इसी क्वार्टर में ₹2.90 करोड़ का लॉस हुआ था।

यह भी देखिए: Green Energy की ये कंपनी इन्वेस्टरों को दे सकती है बढ़िया मुनाफा, जानिए क्या है शेयर की कीमत

1 thought on “Ujaas Energy ने अपने इन्वेस्टरों को पिछले एक साल में दिया तगड़ा रिटर्न, क्या निवेश कर अब मिलेगा मुनाफा?”

Leave a Comment