सब्सिडी के साथ इंस्टॉल करें 1kW से 3kW के सोलर सिस्टम
भारत सरकार ने सोलर एनर्जी को बढ़ावा देने के लिए कई योजनाएँ शुरू करी हैं जिससे देश के नागरिक कम कीमत पर सोलर पैनल लगा कर मुफ्त बिजली का लाभ उठा सकते हैं। सोलर पैनल का उपयोग तेज़ी से बढ़ रहा है क्योंकि वे सोलर एनर्जी को इलेक्ट्रिकल एनर्जी में कन्वर्ट करते हैं जिससे एम्प्लॉयमेंट और एग्रीकल्चर जैसे सेक्टर में बेनिफिट होता है।
केंद्र और राज्य सरकारें सोलर पैनल लगाने के लिए सब्सिडी देती हैं और बैंकों को इसके लिए लोन प्रोवाइड करने के लिए भी डायरेक्टिव दिया गया है। अब आप आसानी से लोन के ज़रिए योजना का लाभ उठाते हुए सब्सिडी की मदद से कम कीमत पर सोलर एनर्जी का लाभ उठा सकेंगे। आइए जानते हैं इसके बारे में।
सोलर पैनल
पॉलीक्रिस्टलाइन सोलर पैनल – ये सबसे ज़्यादा इस्तेमाल किए जाने वाले सोलर पैनल हैं और अपने नीले रंग से पहचाने जा सकते हैं। पॉलीक्रिस्टलाइन पैनल सस्ते होते हैं और आप इन्हें सरकारी सब्सिडी के साथ लगा सकते हैं। इनकी एफिशिएंसी 15% से 18% तक होती है।
मोनोक्रिस्टलाइन सोलर पैनल – ये पैनल पॉलीक्रिस्टलाइन पैनल की तुलना में ज़्यादा एफिशिएंसी ऑफर करते हैं। ये पैनल काले या गहरे नीले रंग के होते हैं और कम धूप में भी बिजली पैदा कर सकते हैं और ज़्यादा इफेक्टिव होते हैं।
बाइफेसियल सोलर पैनल – यह सोलर पैनल बाकी पैनलों में सबसे एडवांस टाइप के पैनल होते हैं जो दोनों तरफ से बिजली जनरेट कर सकते हैं। वे सामने की ओर डायरेक्ट सनलाइट और पीछे की ओर रेफ्लेक्टेड लाइट (अल्बेडो लाइट्स) से बिजली जनरेट करने में सक्षम होते हैं। बाइफेसियल पैनलों की इस ऐबिलिटी की वजह से यह पैनल मेहेंगे होते हैं बाकी पैनलों की तुलना में और ज्यादा एफिशिएंसी भी ऑफर करते हैं।
सोलर पैनल पर सब्सिडी
अगर आप सोलर सिस्टम लगाना चाहते हैं तो आप पीएम सूर्योदय योजना का लाभ उठा सकते हैं और सब्सिडी प्राप्त कर सकते हैं। इस योजना के तहत 1 किलोवाट के सोलर सिस्टम के लिए ₹30,000 की सब्सिडी, 2 किलोवाट के सोलर सिस्टम के लिए ₹60,000 की सब्सिडी और 3 किलोवाट से 10 किलोवाट तक की कैपेसिटी वाले सोलर सिस्टम के लिए ₹78,000 की सब्सिडी प्रोवाइड करी जाती है।
सरकार ने इस योजना के लिए ₹75,000 करोड़ एलोकेट किए हैं जिससे देश भर में 1 करोड़ घरों में सोलर पैनल लगाए जाएँगे। बेनिफिशरी परिवारों को हर महीने 300 यूनिट बिजली भी मुफ्त मिलेगी। इस योजना का लाभ उठाने के लिए नागरिकों को MNRE- रेजिस्टर्ड वेंडर से सोलर इक्विपमेंट खरीदना और इंस्टॉल करना होगा। सब्सिडी प्राप्त करने के लिए नागरिकों को एक ऑन-ग्रिड इंस्टॉल करना होगा जिससे वे एडिशनल बिजली को ग्रिड में वापस भेज कर इनकम भी जनरेट कर सकेंगे।
सोलर सिस्टम के लिए बैंक लोन
केंद्र सरकार ने सभी बैंकों को सोलर सिस्टम इंस्टॉल करने के लिए कंस्यूमर को लोन देने का डायरेक्टिव दिया है। सरकारी सब्सिडी के साथ आप 10% से 20% के बीच इंटरेस्ट रेट पर लोन प्राप्त कर सकते हैं। सोलर पैनलों द्वारा प्रोड्यूस की गई बिजली से होने वाली बचत के माध्यम से लोन को 4 से 5 साल के अंदर चुकाया जा सकता है। इसके अलावा राज्य सरकारें भी सोलर सिस्टम इंस्टालेशन के लिए सब्सिडी प्रदान करती हैं जिससे सिस्टम की लागत और कम हो जाती है।
1 किलोवाट से 3 किलोवाट सोलर पैनल इंस्टॉल करने की कीमत
सब्सिडी प्राप्त करने के लिए आपको एक ऑन-ग्रिड सोलर सिस्टम इंस्टॉल करना होगा जो बिजली ग्रिड के साथ जनरेट की गई बिजली को शेयर करता है और बिजली बैकअप प्रोवाइड नहीं करती है। ऐसे सिस्टम मिनिमम पावर कट वाले इलाकों के लिए सबसे बढ़िया ऑप्शन होते हैं।
एक 1kW के ऑन-ग्रिड सोलर सिस्टम की कीमत लगभग ₹60,000 से ₹65,000 हो सकती है। ₹30,000 की सब्सिडी के साथ सिस्टम की कॉस्ट ₹30,000 रह जाती है। वहीँ एक 2kW ऑन-ग्रिड सोलर सिस्टम को सब्सिडी की मदद से सिर्फ ₹60,000 में इंस्टॉल किया जा सकता है। 3kW ऑन-ग्रिड सोलर सिस्टम की कॉस्ट लगभग ₹1.80 लाख से ₹2 लाख है। ₹78,000 की सब्सिडी के साथ सिस्टम ज्यादा किफायती हो जाता है।
यह भी देखिए: अब आप अपने घर पर लगवा सकते हैं 1kW Solar सिस्टम जो देगा बढ़िया बढ़िया पावर, मिलेगी सरकारी सब्सिडी
1 thought on “नई सोलर सब्सिडी योजना के तहत अब इंस्टॉल करें 1kW से 3kW के सोलर सिस्टम इतनी सस्ती कीमत पर”