अब आसान तरीके से लगाएं सोलर पैनल सिस्टम 0% इंटरेस्ट पर, जानिए EMI प्लान

अब 0% इंटरेस्ट पर इंस्टॉल करें सबसे किफायती सोलर पैनल सिस्टम

आज की दुनिया में बिजली की अवेलेबिलिटी एक इम्पोर्टेन्ट नीड बन गई है। सोलर सिस्टम लगवाकर आप अपने बिजली के बिल को कम कर सकते हैं और कई दूसरे फ़ायदे भी उठा सकते हैं। बाज़ार में कई ऐसे ब्रैंड हैं जो 0% इंटरेस्ट रेट पर बेहतरीन सोलर सिस्टम ऑफ़र कर रहे हैं जिससे हर किसी के लिए अपने घरों में सोलर सिस्टम लगवाना आसान हो गया है। इस आर्टिकल में हम बात करेंगे कैसे आप भी 0% इंटरेस्ट रेट पर सोलर पैनल सिस्टम इंस्टॉल कर सकते हैं और मुफ्त बिजली का लाभ उठा सकते हैं। आइए विस्तार से जानते हैं।

0% इंटरेस्ट रेट पर बेहतरीन सोलर सिस्टम लगाएं

Loom-solar-solar-panel-system-at-0%-interest-rate

अब आसानी तरीके से लगाएं सोलर पैनल सिस्टम 0% इंटरेस्ट पर, जानिए EMI प्लान
Source: Loom Solar

लूम सोलर भारत की एक जानी-मानी कंपनी है जो आपको 0% इंटरेस्ट रेट पर सोलर पैनल ऑफर करती है। अब आप लूम सोलर के EMI (इजी मंथली इन्सटॉलमेंट) प्लान के ज़रिए आसानी से उनके सोलर सिस्टम खरीद सकते हैं। आप आसान इन्सटॉलमेंट में सोलर पैनल लगवा सकते हैं और लूम सोलर के साथ आप बिना किसी इंटरेस्ट चार्जेज के ऐसा कर सकते हैं। यह सिस्टम शानदार एफिसिएंसी ऑफर करते हैं और शानदार परफॉरमेंस के कारण जाने जाते हैं।

3KW ऑन-ग्रिड सोलर सिस्टम और इंस्टालेशन कॉस्ट

आप कई तरीके से एक सोलर सिस्टम को इंस्टॉल कर सकते हैं। एकऑन-ग्रिड सोलर सिस्टम में बैटरी का इस्तेमाल नहीं किया जाता है। इसके बजाय सोलर पैनल द्वारा जनरेट की गई बिजली ग्रिड के साथ मिलकर काम करती है। 3KW ऑन-ग्रिड सोलर सिस्टम लगाने में लगभग ₹1.80 लाख की कॉस्ट आ सकती है।

आप लूम सोलर की ऑफिसियल वेबसाइट पर जा कर इस सिस्टम के बारे में ज्यादा जानकारी ले सकते हैं। इसके ज़रिए आप किसी भी बैंक या फाइनेंस कंपनी के ज़रिए आसानी से सोलर पैनल खरीद सकते हैं।

एक 3KW ऑन-ग्रिड सोलर सिस्टम लगाने की टोटल कॉस्ट लगभग ₹1.80 लाख है। आप EMI पेमेंट के ज़रिए आसानी से यह सोलर सिस्टम लगवा सकते हैं। सोलर सिस्टम का इस्तेमाल करके आप अपनी बिजली की ज़रूरतों को आसानी से और एफिसेंटली पूरा कर सकते हैं और सोलर पैनल बिजली की समस्याओं को दूर कर सकते हैं।

लूम सोलर पैनल के लिए EMI प्लान

लूम सोलर अपने रिलाएबल सोलर प्रोडक्ट की मैन्युफैक्चरिंग और सेल्स के लिए जानी जाती है जिससे आप एक एफिसिएंट सोलर सिस्टम इंस्टॉल कर सकते हैं। आप कई EMI प्लान के ज़रिए सोलर पैनल लगा सकते हैं।

  • 3 महीने – ₹60,000
  • 6 महीने – ₹30,000
  • 9 महीने – ₹20,000
  • 12 महीने – ₹15,000

यह भी देखिए: अब इतनी सस्ती कीमत पर लगेगा UTL का सोलर पैनल और बैटरी, जानिए कितनी मिलेगी सब्सिडी

2 thoughts on “अब आसान तरीके से लगाएं सोलर पैनल सिस्टम 0% इंटरेस्ट पर, जानिए EMI प्लान”

Leave a Comment