अपने कमाल के रिटर्न के साथ KPI ग्रीन एनर्जी के शेयर ने बाजार में मचाई धूम
KPI ग्रीन एनर्जी सोलर एनर्जी सेक्टर में एक मेजर प्लेयर है और भारत की लीडिंग ग्रीन एनर्जी कंपनियों में से एक है जो सोलर पैनलों के माध्यम से पावर जनरेशन में एक्सपेर्टीज़ रखती है। आज के समय में कंपनी पूरी तरह से डेब्ट-फ्री है जिससे यह अपनी स्ट्रांग फाइनेंसियल पोजीशन से कई इन्वेस्टर्स को आकर्षित कर रही है।
पिछले तीन सालों में KPI ग्रीन एनर्जी ने इन्वेस्टर्स को 4,060% का इनक्रेडिबल रिटर्न दिया है जिससे यह बाजार में एक अच्छा स्टॉक बन गया है। आइए कंपनी की फाइनेंसियल पोजीशन और परफॉर्मन्स के बारे में जानते हैं और समझते हैं कैसे आप भी इससे मुनाफा प्राप्त कर सकते हैं।
कंपनी का स्टॉक परफॉरमेंस और फाइनेंसियल जाने
KPI ग्रीन एनर्जी एक मल्टी-बैगर स्टॉक बन गया है अपने शानदार परफॉरमेंस और स्ट्रांग फाइनेंसियल के कारण। फॉरेन इंस्ट्रीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (FII) के पास आज के समय में कंपनी में 12.40% स्टेक है जबकि डोमेस्टिक इन्टीट्यूशनल इन्वेस्टर (DII) के पास 1.54% स्टेक है। प्रमोटरों के पास 48.77% स्टेक है जबकि बचे हुए शेयर जनरल इन्वेस्टर्स के पास हैं।
FY2024 के Q1 में KPI ग्रीन एनर्जी ने ₹348 करोड़ का रेवेन्यू और ₹132 करोड़ का ऑपरेशनल प्रॉफिट रिपोर्ट किया। इसी क्वार्टर में कंपनी का नेट प्रॉफिट ₹66 करोड़ पर पहुंच गया जो पिछले साल के मुकाबले 2x ग्रोथ है। FY2023 के लिए टोटल रेवेन्यू ₹644 करोड़ था जो FY2024 में बढ़कर ₹1024 करोड़ हो गया। ये फिगर बताते हैं कि कंपनी काफी तेजी से आगे बढ़ रही है।
स्ट्रांग ऑर्डर बुक
KPI ग्रीन एनर्जी की ऑर्डर बुक भी काफी तेज़ी से बढ़ रही है जिसमें करीब ₹1,800 करोड़ के ऑर्डर हैं। इन ऑर्डर में सोलर प्रोजेक्ट के साथ-साथ नए इनोवेशन और टेक्नोलॉजी-बेस्ड सोल्यूशन शामिल हैं जो कंपनी को अपने ट्रेड को और आगे बढ़ाने के अवसर ऑफर करते हैं।
पिछले तीन साल में कंपनी का रिटर्न ऑन इक्विटी (ROE) 35.4% रहा है जो इसके स्ट्रांग परफॉरमेंस का इंडिकेशन देता है। इसके अलावा KPI ग्रीन एनर्जी ने 101% की कंपाउंड एनुअल ग्रोथ रेट (CAGR) हासिल करी है जिससे पता चलता है की कंपनी ने अपने इन्वेस्टर्स को काफी तगड़ा रिटर्न दिया है।
यह भी देखिए: इस रिन्यूएबल एनर्जी सेक्टर की कंपनी ने पिछले 5 साल में दिया लगभग 1,000% का रिटर्न, क्या आपको अब मिलेगा मुनाफा
1 thought on “ये Green Energy स्टॉक रहा लोगों का सबसे पसंदीदा, इन्वेस्टरों को दिया बढ़िया रिटर्न”