Vayve Mobility ने लॉन्च की 250Km रेंज वाली पहली Solar कार

Vayve मोबिलिटी ने हाल ही में भारतीय बाजार में अपनी पहली सोलर इलेक्ट्रिक कार, Eva लॉन्च करी है। यह सोलर इलेक्ट्रिक कार भारत में EVs के तेजी से बढ़ते बाजार में कंट्रीब्यूट करेगी और कई नए कस्टमर को अपने ईको-फ्रेंडली ड्राइविंग और बढ़िया रेंज से लुभाएगी खासकर की ऐसे सेगमेंट में जहाँ फिलहाल में अभी काफी काम कम्पटीशन है।

यह सोलर इलेक्ट्रिक कार न केवल कॉस्ट इफेक्टिव है बल्कि काफी एनवायरनमेंट-फ्रेंडली भी है जिससे काफी कॉस्ट सेविंग होती है जो आपको काम कीमत पर ज्यादा किलोमीटर तक जाने में मदद करेगा। आइए इस इनोवेटिव सोलर इलेक्ट्रिक कार के बारे में और जानते हैं जो Vayve मोबिलिटी ने हाल ही में भारत में पेश की है।

EVA सोलर इलेक्ट्रिक कार अपनी परफॉरमेंस के अलावा कई प्रीमियम फीचर ऑफर करती है। इस गाडी में दो एडल्ट और एक बच्चे के बैठने की सुविधा है अपने छोटे साइज की बदौलत।

मॉडर्न और एडवांस फीचर्स से लैस

इस कार के इंटीरियर में एक टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट डिस्प्ले शामिल है जो ऐप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो सपोर्ट करता है। और फीचर में आटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल, Key-less एंट्री, पुश-बटन स्टार्ट, एक पैनोरमिक सनरूफ जैसे फीचर शामिल हैं।

Vayve मोबिलिटी की Eva सोलर इलेक्ट्रिक कार एक हाई-एंड गाडी है जो एडवांस्ड फीचर ऑफर करती है। यह गाडी प्लग-इन 14 kWh लिथियम-आयन बैटरी के साथ आती है जिसमे यह 6kW की पावर प्रदान करती है।

पावरट्रेन, बैटरी, चार्जिंग और परफॉरमेंस

यह EVA इलेक्ट्रिक कार 12 kW की पीक पावर और 40 Nm का टॉर्क ऑफर करती है। इस सोलर इलेक्ट्रिक कार में एक लिक्विड-कूल्ड PMSM (परमानेंट मैग्नेट सिंक्रोनस मोटर) मौजूद है जो सिंगल-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ रियर व्हील ड्राइव के साथ आती है जिससे इसे ड्राइव करना और भी बढ़िया हो जाता है।

SWIPE UP

और जानने के लिए, या और जानकारी लेने के लिए