किफायती कीमत पर लगाएं Adani का 4kW सोलर सिस्टम
अब आप भी अडानी का 4KW ऑन-ग्रिड सोलर सिस्टम लगा कर मुफ्त बिजली पैदा कर सकते हैं और अपने घर या कमर्शियल जगह में लगा कर। सोलर सिस्टम एनवायर्नमेंटल-फ्रेंडली पावर पैदा करके कंस्यूमर को उनके भारी बिजली के बिलों को कम करने में मदद करते हैं। सोलर सिस्टम की इम्पोर्टेंस को समझते हुए सरकार अलग-अलग सोलर सब्सिडी योजनाओं के माध्यम से नागरिकों को इन्सेन्टिवाइस कर रही है।
अगर आपके घर या एस्टेबिलिशमेंट में रोजाना बिजली की कंसम्पशन 18 से 20 यूनिट के बीच है तो आप अडानी का 4KW सोलर सिस्टम लगा सकते हैं। इस सिस्टम में लगे सोलर पैनल रोजाना 20 यूनिट तक बिजली पैदा कर सकते हैं। सोलर सिस्टम का इस्तेमाल करके फॉसिल फ्यूल पर निर्भरता को खत्म किया जा सकता है। सोलर सिस्टम लगवाने के लिए अपफ्रंट इन्वेस्टमेंट की जरूरत होती है जिसके बाद आप 25 साल तक बिजली प्रोडक्शन का लाभ उठा सकते हैं।
अडानी 4KW ऑन-ग्रिड सोलर सिस्टम की टोटल कॉस्ट
ऑन-ग्रिड सोलर सिस्टम लगवाने की टोटल कॉस्ट उपयोग किए जाने वाले इक्विपमेंट के टाइप पर निर्भर करती है। अडानी के 4KW ऑन-ग्रिड सोलर सिस्टम लगाने की एवरेज कॉस्ट लगभग ₹2.75 लाख तक हो सकती है। 4 किलोवाट के सिस्टम के लिए केंद्र सरकार पहले 3 किलोवाट के लिए 40% और बाकी के 1 किलोवाट के लिए 20% सब्सिडी ऑफर करती है। सब्सिडी के लिए अप्लाई करने के बाद आप इस सिस्टम को ₹2 लाख से ₹2.20 लाख में लगवा सकते हैं।
एक ऑन-ग्रिड सोलर सिस्टम को कम से कम पावर कट वाले इलाकों के लिए सूटेबल माना जाता है। सोलर पैनल द्वारा जनरेट की गयी पावर को इलेक्ट्रिक ग्रिड के साथ शेयर किया जाता है। आप ग्रिड से बिजली का उपयोग करना जारी रखते हैं क्योंकि इस सिस्टम में पावर बैकअप के लिए बैटरी स्टोरेज शामिल नहीं है। फिर जनरेट की गयी बिजली को नेट मीटरिंग के माध्यम से मापा जाता है।
अडानी 4KW ऑन-ग्रिड सोलर सिस्टम
बिजली की कीमतें हर दिन बढ़ रही हैं और साथ ही बिजली की ज़रूरत भी बढ़ रही है। इससे कंस्यूमर को बिजली का बिल भी काफी ज़्यादा आता है। एक ऑन-ग्रिड सोलर सिस्टम का इस्तेमाल करके बिजली के बिल कम किए जा सकते हैं। सोलर पैनल से पैदा होने वाली बिजली को इलेक्ट्रिक ग्रिड में भेजा जाता है जिससे आप अडानी 4KW ऑन-ग्रिड सोलर सिस्टम लगवाकर हर साल ₹70,000 तक बचा सकते हैं।
इस ऑन-ग्रिड सोलर सिस्टम में लगे सोलर पैनल अडानी सोलर की ओर से 25 साल की परफ़ॉरमेंस वारंटी के साथ आते हैं। समय के साथ सोलर पैनल धीरे-धीरे अपनी कैपेसिटी लूज़ कर देते हैं लेकिन 25 साल बाद भ वे अपनी ओरिजिनल कैपेसिटी का 80% प्रोडक्शन कर सकते हैं। इससे आप बिजली के बिल पर लाखों की बचत कर सकते हैं। ऑन-ग्रिड सोलर सिस्टम लगवाकर आप अपनी सभी बिजली की ज़रूरतों को इलेक्ट्रिक ग्रिड से बिजली का इस्तेमाल करके पूरा कर सकते हैं।
4KW ऑन-ग्रिड सोलर सिस्टम के लिए सोलर पैनल
सोलर पैनल बिजली प्रोड्यूस करने के लिए सिस्टम का सबसे इम्पोर्टेन्ट कॉम्पोनेन्ट होते हैं। इस सिस्टम के लिए अडानी सोलर के पॉलीक्रिस्टलाइन सोलर पैनल का उपयोग किया जा सकता है। आप 335 वाट की कैपेसिटी वाले 13 सोलर पैनल का उपयोग कर सकते हैं और इन पैनलों की कीमत ₹1.20 लाख से ₹1.30 लाख तक है। अगर आपका बजट ज्यादा है तो आप मोनोक्रिस्टलाइन सोलर पैनल चुन सकते हैं जिसकी कीमत 4 किलोवाट सिस्टम के लिए लगभग ₹1.40 लाख से ₹1.50 लाख है।
4KW ऑन-ग्रिड सोलर सिस्टम में सोलर इन्वर्टर
इस सोलर सिस्टम में आप 5kVA तक की कैपेसिटी वाले सोलर इन्वर्टर का उपयोग कर सकते हैं जिससे आप आगे अपने सोलर सिस्टम को एक्सपैंड भी कर सकते हैं। इस सोलर इन्वर्टर की कीमत ₹50,000 से लेकर ₹60,000 तक है। यह सोलर इन्वर्टर सोलर पैनल द्वारा जनरेट किए गए DC पावर को AC पावर में कन्वर्ट करता है जिसका उपयोग सभी घरेलू एप्लायंस को चलाने के लिए किया जा सकता है।
ऑन-ग्रिड सोलर सिस्टम में मेन कॉम्पोनेन्ट की सेफ के लिए अन्य छोटे एप्लायंस का भी उपयोग किया जाता है। सिस्टम को विशेषज्ञ तकनीशियनों द्वारा इंस्टॉल किया जाए जो सोलर पैनल को ठीक से अलाइन कर सकें और कॉम्पोनेन्ट के बीच सही कनेक्शन इंस्टॉल कर सकें जिससे आपके सोलर सिस्टम से मैक्सिमम एफिसिएंसी मिल सके।
यह भी देखिए: भारत की टॉप 5 सोलर कंपनियों के बारे में जानें