सहज सोलर लिमिटेड के स्टॉक में आया 6% सर्ज
महाराष्ट्र के नंदुरबार जिला परिषद से ₹19.99 करोड़ का वर्क आर्डर मिलने के बाद माइक्रो-कैप की इस सोलर एनर्जी कंपनी के शेयरों में 6.72% का सर्ज आया। इन आर्डर में सोलर वाटर पंपों के डिजाइन और मेंटेनेंस शामिल हैं जिससे कंपनी में इन्वेस्टर्स का कॉन्फिडेंस काफी बढ़ गया है।
आज के समय में सहज सोलर लिमिटेड का मार्केट कैप ₹730.84 करोड़ और ट्रेडिंग सेशन की शुरुआत में इस कंपनी का स्टॉक ₹666.00 पर ओपन हुआ जो पिछले दिन के ₹665.25/ शेयर के क्लोजिंग प्राइस के करीब है। शेयर ₹710.00 के इंट्राडे हाई पर पहुंच गया जो पिछले क्लोजिंग प्राइस से 6.72% की ग्रोथ को दर्शाता है।
सहज सोलर लिमिटेड के बारे में
सहज सोलर एक IEC-अप्प्रूव और MNRE-रेकग्नाइज़्ड सोलर पैनल मैन्युफैक्चरर है। बावला, अहमदाबाद में लोकेटेड कंपनी की मुख्य फैसिलिटी में 100 मेगावाट की सोलर पीवी मॉड्यूल मैन्युफैक्चरिंग कैपेसिटी ऑफर करती है। कंपनी क्रिस्टलीय फोटोवोल्टिक टेक्नोलॉजी, सोलर वाटर पाइपलाइन सिस्टम में एक्सपेर्टीज़ रखती है और इनकी इंजीनियरिंग, प्रोक्योरमेंट और कंस्ट्रक्शन (EPC) सर्विस ऑफर करती है।
सर्ज का कारण और फाइनेंसियल परफॉरमेंस
सहज सोलर लिमिटेड ने जल जीवन मिशन के तहत 1 HP सोलर ड्यूल ड्रिंकिंग वाटर पंप की इंस्टालेशन के लिए वर्क आर्डर प्राप्त किया है। ₹19.99 करोड़ की वैल्यू के इस ऑर्डर में सोलर पंपों के डिजाइन, मैन्युफैक्चरिंग, सप्लाई, ट्रांसपोर्टेशन, इंस्टालेशन, टेस्टिंग, कमीशनिंग और मेंटेनेंस शामिल हैं। इस प्रोजेक्ट को 12 महीने में पूरा किया जाएगा।
FY24 के लिए सहज सोलर ने 106.32% की नेट प्रॉफिट ग्रोथ रिपोर्ट करी है जो FY23 में ₹6.48 करोड़ की तुलना में ₹13.37 करोड़ तक पहुंच गई। कंपनी का ऑपरेशनल रेवेन्यू में भी 8.52% की ग्रोथ हुई है जो ₹185.36 करोड़ से बढ़कर ₹201.17 करोड़ हो गया। FY24 के लिए कंपनी का रिटर्न ऑफ़ इक्विटी (ROE) 54.06% रहा जिसमें लगभग 70% रेवेन्यू सौर प्लंबिंग सिस्टम से और 27% पीवी मॉड्यूल से आया है।
कंपनी के आर्डर की डिटेल्स
अगस्त में सहज सोलर को दो ज़रूरी ऑर्डर मिले। सबसे पहले साउथ गुजरात विज कंपनी लिमिटेड जिसकी वैल्यू ₹16.03 करोड़ है और दूसरा महाराष्ट्र एनर्जी डेवेलपमेंट एजेंसी से जिसकी वैल्यू ₹16.03 करोड़। 48.22 करोड़ के टोटल आर्डर वैल्यू के साथ कंपनी ऑफ-ग्रिड स्टैंडअलोन सोलर फोटोवोल्टिक वॉटर पंपिंग सिस्टम के डिज़ाइन, मैन्युफैक्चरिंग, इंस्टालेशन और मेंटेनेंस भी करेगी।
यह भी देखिए: अब हरियाणा की नई सरकार लेकर आएगी मुफ्त बिजली योजना, घरों में लगेंगे मुफ्त में सोलर
2 thoughts on “भारी आर्डर मिलने पर इस Green Energy के स्टॉक ने दिया बढ़िया रिटर्न, जानिए क्या आपको भी मिलेगा मुनाफा?”