ईशान इंटरनेशनल लिमिटेड को पीएम-कुसुम योजना के तहत मिला बड़ा आर्डर
भारत दुनिया के सबसे बड़े एग्रीकल्चर-फोकस्ड देशों में से एक है जहाँ ज्यादातर आबादी किसी न किसी तरह से इस सेक्टर से जुडी हुई है। खेती और इरीगेशन को मज़बूत करने के लिए भारत सरकार नई पीएम कुसुम योजना लेकर आई है जिसके चलते देश के सभी किसानो को इससे काफी लाभ मिलेगा।
इस योजना के तहत देश के किसान अपनी बिजली और पानी की ज़रूरतों को सोलर पंप के ज़रिए पूरा कर सकेंगे जिससे वे बिना फॉसिल फ्यूल पर निर्भर हुए और प्रदूषण किए सिंचाई कर सकेंगे और प्रॉफिट कमा सकेंगे।
इस सेक्टर में ऐसी ही एक कंपनी है जिसने इस योजना का लाभ उठाते हुए इन्वेस्टरों को 300% से भी ज्यादा का रिटर्न दिया है। इस आर्टिकल में हम बात करेंगे ईशान इंटरनेशनल लिमिटेड के बारे में जिसने इन्वेस्टरों को रिन्यूएबल एनर्जी सेक्टर में 300% से भी ज्यादा का रिटर्न निकाल कर दिया है। आइए विस्तार से जानते हैं इस कंपनी के बारे में।
ईशान इंटरनेशनल लिमिटेड के बारे में जानें
ईशान इंटरनेशनल लिमिटेड एक भारतीय कंपनी है, यह कंपनी कांट्रेक्टिंग और कंस्ट्रक्शन प्रोजेक्ट में बिज़नेस करती है। कंपनी शुगर प्लांट, गुड़ प्लांट, फार्मास्यूटिकल प्लांट, हाइड्रोपावर प्लांट और प्रदूषण कंट्रोल सिस्टम के लिए मशीनरी की सप्लाई, मैन्युफैक्चरिंग, इंस्टालेशन, कमीशनिंग और ऑपरेशन करती है। इन सर्विसेज के अलावा कंपनी सोलर पंप भी इंस्टॉल करती है।
ईशान इंटरनेशनल लिमिटेड के फाइनेंसियल परफॉरमेंस के बारे में बात करें तो आज कंपनी का मार्केट कैप ₹64.87 करोड़ है और इसका कर्रेंट शेयर प्राइस ₹3 है। इसके शेयर का 52-वीक का हाईएस्ट प्राइस ₹6.10 है और 52-वीक का लोवेस्ट ₹0.93 है। रिटर्न की बात करें तो कंपनी ने 1 साल में 206.12% का रिटर्न, 3 महीने में 27.66% का रिटर्न, 1 महीने में 33.33% का रिटर्न दिया है।
कंपनी को मिला ₹150 करोड़ का आर्डर
हाल ही में इशान इंटरनेशनल लिमिटेड ने अनाउंस किया कि उसे पीएम-कुसुम योजना के तहत एक बड़ा ऑर्डर मिला है। इस आर्डर की वैल्यू ₹150 करोड़ है जो इसे महाराष्ट्र सरकार ने दिया है। इस कॉन्ट्रैक्ट के तहत कंपनी महाराष्ट्र में 5,000 से ज़्यादा सोलर पंप इंस्टॉल करेगी जिससे राज्य के किसानों को सस्टेनेबल एनर्जी सलूशन प्रोवाइड करेगी। इस ऑर्डर के बाद कंपनी को ₹180 मिलियन की एडिशनल इनकम बढ़ाने में सक्षम होगी।
कंपनी का फाइनेंसियल परफॉरमेंस
अपने बेहतरीन परफॉरमेंस से इशान इंटरनेशनल लिमिटेड ने कई बड़े ऑर्डर हासिल किए हैं जिससे इसके फाइनेंसियल परफॉरमेंस में लगातार ग्रोथ हो रही है। कंपनी ने बताया कि FY2024 के पहले क्वार्टर में उसका रेवेन्यू ₹9.01 करोड़ था और नेट प्रॉफिट सिर्फ़ ₹2 लाख था। लेकिन FY2024 के दुसरे क्वार्टर में कंपनी का रेवेन्यू 134% से बढ़कर ₹21.12 करोड़ हो गया और नेट प्रॉफिट 2,700% से बढ़कर ₹56 लाख हो गया।
यह भी देखिए: नई PM कुसुम योजना के तहत अब देश के किसान भी सोलर पंप इंस्टॉल करके बचा सकते हैं काफी पैसा