AGEL ने अचीव की 1,000 MW ऑपरेशनल कैपेसिटी
भारत के रिन्यूएबल एनर्जी सेक्टर में एक लीडिंग प्लेयर, अडानी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड (AGEL) ने गुजरात के खावड़ा रिन्यूएबल एनर्जी पार्क में 1,000 मेगावाट सोलर पावर की क्युमुलेटिव कैपेसिटी को सफलतापूर्वक कमीशन करके एक महत्वपूर्ण मिलेस्टोन हासिल की है। यह मिलेस्टोन भारत की सबसे बड़ी और दुनिया की लीडिंग रिन्यूएबल एनर्जी कंपनियों में से एक के रूप में AGEL की स्थिति को मजबूत करती है। इस अचीवमेंट के साथ, AGEL की ऑपरेशनल कैपेसिटी अब 9,478 मेगावाट तक पहुंच गई है और कंपनी 2030 तक 45,000 मेगावाट तक पहुंचने के टारगेट को अचीव करते हुए आगे बढ़ रही है।
कर्रेंट कैपेसिटी
AGEL ने खावड़ा में काम शुरू होने के 12 महीनों के अंदर 1,000 मेगावाट की डिलीवरी हासिल की, जिसमें लगभग 2.4 मिलियन सोलर मॉड्यूल की इंस्टालेशन शामिल थे। यह रैपिड प्रोग्रेस 2030 तक 500 गीगावॉट नॉन-फॉसिल फ्यूल कैपेसिटी प्राप्त करने के भारत के टारगेट का सपोर्ट करने के लिए AGEL की कमिटमेंट को हाईलाइट करता है।
खावड़ा रिन्यूएबल एनर्जी पार्क, जो 30 गीगावॉट की कैपेसिटी के साथ दुनिया का सबसे बड़ा रिन्यूएबल पावर प्लांट बनने के लिए तैयार है। यह गुजरात में बंजर भूमि पर 538 वर्ग किलोमीटर के विशाल क्षेत्र में फैला है जो पेरिस के साइज का लगभग पांच गुना है। अगले पांच वर्षों में पूरा होने वाले इस प्रोजेक्ट का टारगेट 15,200 से अधिक ग्रीन जॉब पैदा करना है जो रीजन के इकनोमिक डेवलपमेंट में काफी कंट्रीब्यूट करेगा।
फ्यूचर गोल्स और पॉसिबिलिटीज
AGEL जैसलमेर में भारत के पहले और दुनिया के सबसे बड़े विंड-सोलर हाइब्रिड क्लस्टर के बिल्डिंग और ऑपरेशन में अपनी सफलता को दोहराने के लिए अडानी इंफ्रा का प्रोजेक्ट एक्सेक्यूशन कपाबिलिटी, अदानी न्यू इंडस्ट्रीज लिमिटेड (ANIL) की टेक्निकल एक्सपेर्टीज़ और AIMSL की ऑपरेशनल एक्सीलेंस का एडवांटेज उठा रहा है।
सस्टेनेबल प्रैक्टिस को शामिल करने के लिए खावड़ा में इनोवेटिव सलूशन लागू किए जा रहे हैं। AGEL ने पैनलों पर डस्ट एक्यूमिलेशन से निपटने के लिए पूरी सोलर कैपेसिटी में जल वाटरलेस क्लीनिंग रोबोट डेप्लॉय करेगी जिससे एनर्जी प्रोडक्शन में इंक्रीमेंट होगा और ड्राई मार्शी एरिया में पानी का कंज़र्वेशन होगा। यह पहल UN सस्टेनेबल डेवलपमेंट गोल 6 के अंडर, वाटर न्यूट्रैलिटी गोल्स के लिए कंपनी की प्लेज को दर्शाता है।
यह भी देखिए: अब मेड-इन-इंडिया PV सेल से बनेंगे सोलर मॉड्यूल, SECI ने की बिडिंग एक्सटेंड
1 thought on “AGEL ने खावड़ा रिन्यूएबल एनर्जी पार्क में 1,000 MW की ऑपरेशनल कैपेसिटी अचीव करी”