इस Solar टेक्नोलॉजी के शेयर में आई बढ़िया ग्रोथ, जानिए क्या आपको भी मिल सकेगा मुनाफा

AhaSolar Technologies Limited के स्टॉक ने एक साल में दिया 107.54% का शानदार रिटर्न

कुछ दिनों में भारतीय शेयर बाजार में काफी वोलटालिटी देखने को मिल रही हैं लेकिन AhaSolar Technologies Limited ने लगातार तेजी दिखाई है जिसने इन्वेस्टरों का ध्यान आकर्षित किया है। सॉफ्टवेयर सेक्टर से जुड़े होने के कारण कंपनी को लगातार ऑर्डर मिल रहे हैं। यह कंपनी सोलर कंपनियों के लिए प्रोसेस को स्ट्रीमलाइन करती है, पीवी डिजाइन, प्रोजेक्ट मैनेजमेंट प्रोवाइड करती है और डिमांड और सप्लाई को डिजिटली कनेक्ट करती है।

कंपनी सॉफ्टवेयर और कंसल्टेशन, पीवी डिजाइन, सोलर EPC सॉफ्टवेयर, प्रोजेक्ट मैनेजमेंट, परचेस, मॉनिटरिंग, ​​ERP, CRM और सोलर प्रोजेक्ट मैनेजमेंट जैसी सर्विसेज प्रोवाइड करती है। अहसोलर का मार्केट कैप ₹157 करोड़ है जबकि इसका शेयर प्राइस ₹511.90 है। स्टॉक का 52-वीक की रेंज ₹157 – ₹657.75 के बीच है।

AhaSolar Technologies Limited के शेयर में सर्ज और उसका कारण

AhaSolar Technologies Limited के शेयर में आया भारी सर्ज जिससे इन्वेस्टरों ने कमाया शानदार मुनाफा, डिटेल्स जानें
Source: NPCL

हाल के दिनों में अहसोलर के शेयर में काफी इंक्रीमेंट देखा गया। दिनों में ही शेयर में 24% से ज़्यादा का सर्ज आया है। 22 जुलाई को शेयर ₹409.90 पर ट्रेड कर रहा था, 23 जुलाई को बढ़कर ₹442.25 हो गया, 25 जुलाई को ₹483.95 पर पहुँच गया और 26 जुलाई को ₹511.90 पर क्लोज हुआ।

कंपनी को HPCL से सोलर प्लांट के लिए प्रोजेक्ट मैनेजमेंट कॉन्ट्रैक्ट मिला है जिसमें साइट सुपरविज़न भी शामिल है। इस प्रोजेट की कॉस्ट ₹29 लाख है।दूसरा अहसोलर को गुजरात के कई शहरों में सरकारी बिल्डिंग पर सोलर रूफटॉप सिस्टम लगाने के लिए GEDA से एक और ऑर्डर मिला है जिसमें फेसबिलिटी स्टडी और साइट सर्वे शामिल हैं। इस प्रोजेक्ट की कीमत ₹29 लाख है।

AhaSolar Technologies Limited का Q4 फाइनेंसियल परफॉरमेंस

AhaSolar Technologies Limited ने हाल ही में वित्त वर्ष 2024 के लिए अपनी Q4 रिपोर्ट जारी की है जिसमें पिछली क्वार्टर के ₹21.05 करोड़ से ₹42.52 करोड़ तक रेवेन्यू इनक्रीस हुआ है 101.98% की ग्रोथ को दर्शाता है। कंपनी का नेट प्रॉफिट पिछले क्वार्टर के ₹1.76 करोड़ से घटकर ₹0.04 करोड़ रह गया जो 97.61% के लॉस को दर्शाता है। Ahasolar पिछले कुछ वर्षों से अपने इन्वेस्टरों को शानदार रिटर्न दे रहा है। कंपनी ने 1 साल में 107.54% का रिटर्न, 6 महीने में 27.37%, 3 महीने में 4.13%, 1 महीने में 47.1% और 5 दिन में 24.88% का शानदार रिटर्न दिया है।

यह भी देखिए: जानिए अपने घर के लिए सबसे बढ़िया सोलर पैनल कैसे चुनें? कितनी मिलेगी सोलर पर सब्सिडी

1 thought on “इस Solar टेक्नोलॉजी के शेयर में आई बढ़िया ग्रोथ, जानिए क्या आपको भी मिल सकेगा मुनाफा”

Leave a Comment