Tata का 2kW सोलर सिस्टम अब मिलेगा इतनी सस्ती कीमत और बढ़िया सब्सिडी प्लान के साथ

टाटा 2kW सोलर सिस्टम

अगर आपके घर का डेली पावर लोड लगभग 8-9 यूनिट के आस पास है तो टाटा का 2kW कैपेसिटी का सोलर सिस्टम लगाना आपके लिए एक अच्छा डिसिशन होगा। यह सिस्टम हर दिन लगभग 8 से 9 यूनिट बिजली प्रोड्यूस करने में अक्षम है और आपके घर के लोड को आसानी से हैंडल कर सकता है।

टाटा का 2 किलोवाट का सोलर सिस्टम आपके घर को एक बार में लगभग 1900W पावर ऑफर करता है। इस आर्टिकल में हम बात करेंगे टाटा के 2kW कैपेसिटी के सोलर सिस्टम को इंस्टॉल करने में कितना खर्चा आता है।

टाटा 2kW सोलर सिस्टम में इस्तेमाल होने वाले कंपोनेंट्स

सोलर पैनल

4kw-solar-system-with-subsidy-installation-cost

अब आसानी से लगाएं टाटा का सबसे बढ़िया 2kW सोलर सिस्टम किफायती कीमत पर, पूरी डिटेल जानें
Source: West Coast Solar

आज के समय में बाजार में कई टाइप के सोलर पैनल अवेलेबल हैं जिनमें पॉलीक्रिस्टलाइन सोलर पैनल का उपयोग सबसे ज्यादा किया जाता है। इस सिस्टम के लिए आपको चार 550W की कैपेसिटी वाले सोलर पैनल लगाने की ज़रुरत होगी। टाटा के 2 किलोवाट सिस्टम के लिए पॉलीक्रिस्टलाइन सोलर पैनल की कीमत लगभग ₹21/ वाट है। सोलर पैनल सबसे ज़रूरी कॉम्पोनेन्ट है एक सोलर सिस्टम का जो सूर्य से सनलाइट को कैप्चर करके इलेक्ट्रिकल एनर्जी में कन्वर्ट करते हैं।

सोलर इन्वर्टर

आपके घर के लोड को एफिसेंटली मैनेज करने के लिए आपको एक MPPT टेक्नोलॉजी वाले 2kVA सोलर इन्वर्टर की नीड होगी। यह इन्वर्टर एक बार में 1,900W तक का लोड हैंडल कर सकता है। आज के समय में बाजार में सोलर इन्वर्टर की कीमत ₹16,000 से ₹18,000 तक है। यह इन्वर्टर सोलर पैनल से प्राप्त डायरेक्ट कुर्र्रेंट को अल्टेरनेटिंग करंट में कन्वर्ट करता है जिसपर घर के ज्यादातर एप्लायंस काम करते हैं।

सोलर बैटरी

अगर आपका बजट ज़्यादा है और आपको एडिशनल पावर बैकअप की ज़रूरत है तो आपको दो 100Ah या 150Ah बैटरी का उपयोग करके अपने सिस्टम से बढ़िया पावर बैकअप ले सकते हैं। एक 100Ah सोलर बैटरी की कीमत लगभग ₹10,000 है।

बैटरी उन इलाकों के लिए सूटेबल है जहाँ बिजली की अवेलेबिलिटी नहीं है या पावर कट बहुत ज्यादा होते हैं। यह सिस्टम से पावर स्टोर करता है दिन के समय और रात के समय आप इस बिजली का उपयोग कर सकेंगे और आसानी से रात में भी मुफ्त बिजली का उपयोग कर सकेंगे।

टोटल कॉस्ट

अगर आप टाटा का 2kW सोलर सिस्टम लगाना चाहते हैं तो इसे सिस्टम की टोटल कॉस्ट लगभग ₹1.82 लाख हो सकती है। सिस्टम में सोलर इन्वर्टर और सोलर बैटरी शामिल है जिससे आप अपने घर की बिजली दो दिनों तक चला सकते हैं। इस सिस्टम का उपयोग करके आप आसानी से अपने घर के लोड को एफिसेंटली हैंडल कर सकते हैं और बिना पर्यावरण को प्रदूषित किए मुफ्त बिजली का लाभ उठा सकते हैं।

यह भी देखिए: Tata बना रहा है दुनिया का सबसे बड़ा फ्लोटिंग सोलर पावर प्लांट, क्या इस से इनके शेयर को मिलेगा मुनाफा?

Leave a comment