Alpex Solar ने दिया 500% का शानदार रिटर्न
फरवरी 2024 में अपनी लिस्टिंग के बाद से Alpex Solar ने अपने इन्वेस्टरों को 500% से ज्यादा का शानदार रिटर्न दिया है। बुधवार को अल्पेक्स सोलर के शेयर 5% ऊपरी सर्किट पर पहुंच गए जो ₹731.65 पर ट्रेड कर रहे थे। कंपनी का IPO प्राइस ₹115 था जो अब तक 535% का रिटर्न दर्शाता है। इसे NSE SME पर ₹345.4 प्रति शेयर की कीमत पर लिस्ट किया गया था।
Alpex Solar के शेयरों में सर्ज के पीछे के कारण
अल्पेक्स सोलर की वेबसाइट के अनुसार कंपनी हाई क्वालिटी वाले पीवी मॉड्यूल और सोलर सिस्टम की एक लीडिंग ग्लोबल मैन्युफैक्चरर है। इसका टारगेट अत्याधुनिक टेक्नोलॉजी और अत्यधिक एफ्फिसिएंट वर्कफाॅर्स के साथ इंडस्ट्री में एक मेजर प्लेयर बनना है। हाल ही में अल्पेक्स सोलर ने कोसी कोटवन, मथुरा में 1.2 गीगावाट की ग्रीनफील्ड फैसिलिटी बनाने की योजना की अनाउंसमेंट करी है।
इसके अलावा कंपनी ग्रेटर नोएडा के सूरजपुर में अपनी मौजूदा फैसिलिटी का एक्सपेंशन कर रही है जिससे फाइनेंसियल इयर 2025 तक इसकी कैपेसिटी 750 मेगावाट बढ़ जाएगी। कंपनी का टारगेट भारत और अन्य इम्पोर्टेन्ट बाजारों में बढ़ती डिमांड को पूरा करने के लिए फाइनेंसियल इयर 2026 तक 2.4 गीगावाट की कैपेसिटी तक पहुंचना है।
मार्च में हरियाणा न्यू एवं रिन्यूएबल एनर्जी डिपार्टमेंट और HAREDA, पंचकूला ने कंपनी को 1434 सोलर वाटर पंप और सिस्टम की सप्लाई, इंस्टालेशन और कमीशनिंग के लिए ₹43.70 करोड़ का ऑर्डर दिया। अल्पेक्स सोलर ने फाइनेंसियल इयर 2024 में 121% की रेवेने ग्रोथ रिपोर्ट करी है जो ₹404.43 करोड़ तक पहुंच गई है। कंपनी का EBITDA 206% बढ़कर ₹37.58 करोड़ हो गया जबकि नेट प्रॉफिट 680% बढ़कर ₹29.05 करोड़ हो गया।
अल्पेक्स सोलर का शेयर प्राइस
12 जून 2024 तक NSE पर अल्पेक्स सोलर का शेयर प्राइस ₹696.85 प्रति शेयर है। यह ₹691.55 के पिछले क्लोज प्राइस से ₹5.30 (0.76%) की ग्रोथ को दर्शाता है। दिन का हाईएस्ट प्राइस ₹910 और मिनिमम प्राइस ₹832 रहा। दिन का ट्रेड ₹1,705.43 लाख रहा जिसमें 439,119 शेयरों का ट्रेड हुआ। कंपनी का मार्केट कैप ₹1,785.60 करोड़ है और इसका 52-वीक का हाईएस्ट ₹742.50 है और मिनिमम ₹345.40 रहा। कंपनी का P/E रेश्यो 18.94 और 68.76% के ROCE के साथ कंपनी की डिविडेंड यील्ड 0.00% रही।
यह भी देखिए: इन गलतियों की वजह से आपकी सोलर सब्सिडी कैंसल हो जाएगी, जानिए क्या है सही तरीका और कितनी मिलेगी बचत
1 thought on “500% के शानदार रिटर्न के साथ Alpex Solar ने चमकाई कई इन्वेस्टरों की किस्मत, जानिए डिटेल”