बिगब्लॉक कंस्ट्रक्शन लिमिटेड लगाएगा एडिशनल 250kW के Rooftop Solar सिस्टम, क्या शेयर से मिलेगा मुनाफा? जानें

बिगब्लॉक कंस्ट्रक्शन लिमिटेड की शेयर परफॉरमेंस के बारे में जानें

बिगब्लॉक कंस्ट्रक्शन लिमिटेड ने हाल ही में अपने उमरगांव (वापी) यूनिट में मौजूदा 450 किलोवाट रूफटॉप सोलर पावर प्रोजेक्ट के अलावा एडिशनल 250 किलोवाट Rooftop Solar प्लांट लगाने का ऑर्डर दिया है। पूरा होने पर इस यूनिट की टोटल इंस्टॉल्ड सोलर कैपेसिटी 700 किलोवाट हो जाएगी। कंपनी अपनी मैन्युफैक्चरिंग फैसिलिटी में सोलर एनर्जी को इम्प्लीमेंट करके सस्टेनेबल एनर्जी की ओर आगे जाएगा।

कंपनी ने पालघर, महाराष्ट्र में अपने वाडा प्लांट में 625 किलोवाट Rooftop Solar प्रोजेक्ट भी शुरू किया है। इस अलावा 250 किलोवाट की इंस्टालेशन के साथ कंपनी की टोटल सोलर कैपेसिटी 1.3 मेगावाट तक पहुँच जाएगी। बिगब्लॉक कंस्ट्रक्शन लिमिटेड NXTब्लॉक ब्रांड के अंडर मार्केट किए जाने वाले AAC (एरेटेड ऑटोक्लेव्ड कंक्रीट) ब्लॉक के मैन्युफैक्चरिंग, सेल्स और मार्केटिंग में एक्सपेर्टीज़ रखती है।

कंपनी के चेयरमैन ने क्या कहा जानें

Install-3kw-solar-panel-system-at-just-7k-monthy-emi

बिगब्लॉक कंस्ट्रक्शन लिमिटेड लगाएगा एडिशनल 250kW के रूफटॉप सोलर सिस्टम, क्या शेयर से मिलेगा मुनाफा? जानें
Source: Solar Planet

बिगब्लॉक कंस्ट्रक्शन के चेयरमैन नारायण साबू के अनुसार इस अचीवमेंट पर उत्साह व्यक्त करते हुए उन्होंने कहा कि प्रोड्यूस की गयी सोलर एनर्जी कंपनी की एनर्जी कंसम्पशन को रिकवर करेगी। इससे ऑपरेशनल कॉस्ट में काफी बचत होगी जिससे कंपनी अपने सुस्तैनाबिलिटी एफर्ट में रीइन्वेस्ट कर सकेगी। कंपनी के सभी प्लांट में रूफटॉप सोलर सिस्टम लगा कर पर्यावरण को बचाने में काफी एफर्ट को पूरा किया जाएगा जिससे इसके कार्बन फुटप्रिंट में भी कमी आएगी।

बोनस शेयर अल्लोत्मेंट

इससे पहले कंपनी के बोर्ड ऑफ़ डायरेक्टर ने फूली पेड-उप बोनस इक्विटी शेयर के अल्लोत्मेंट को मंजूरी दी थी। शेयरहोल्डर को हर एक 1 इक्विटी शेयर के लिए 1 बोनस शेयर मिलेगा जिसका फेस वैल्यू ₹2 रुपये होगा। इस बोनस शेयर अल्लोत्मेंट की रिकॉर्ड डेट12 सितंबर 2024 थी।

अपने क्वार्टर रिजल्ट्स में बिगब्लॉक ने नेट सेल्स में डिक्लाइन की रिपोर्ट दी थी जो FY2025 के क्वार्टर रिजल्ट में 6.01% घटकर ₹51.57 करोड़ रह गई जबकि FY2024 के पहले क्वार्टर में यह ₹54.87 करोड़ था। कंपनी ने FY2025 के पहले क्वार्टर में ₹3.03 करोड़ का नेट प्रॉफिट भी रिपोर्ट किया था जो FY2024 के पहले क्वार्टर में ₹5.90 करोड़ की तुलना में 48.64% कम है।

यह भी देखिए: जानिए कितनी कैपेसिटी का सोलर पैनल रहेगा आपके घर के लिए बढ़िया, क्या इसपर मिलेगी आपको सब्सिडी?

1 thought on “बिगब्लॉक कंस्ट्रक्शन लिमिटेड लगाएगा एडिशनल 250kW के Rooftop Solar सिस्टम, क्या शेयर से मिलेगा मुनाफा? जानें”

Leave a Comment