ब्रुकफील्ड ने लॉन्च किया भारत के सबसे बड़े रिन्यूएबल एनर्जी पार्क का पहला फेज

ब्रुकफील्ड ने लॉन्च किया भारत के सबसे बड़े रिन्यूएबल एनर्जी पार्क का पहला फेज

अल्टरनेटिव एसेट मैनेजमेंट में लीडिंग ग्लोबल प्लेयर ब्रुकफील्ड एसेट मैनेजमेंट ने गुरुवार को भारत के राजस्थान के बीकानेर में एक सोलर पावर प्रोजेक्ट के पहले फेज की सफल शुरुआत की अनाउंसमेंट की। यह अचीवमेंट उस पार्क के विकास में एक प्रमुख माइलस्टोन को दर्शाती है जो इंटर-स्टेट ट्रांसमिशन सिस्टम कनेक्टिविटी के साथ भारत का सबसे बड़ा रिन्यूएबल एनर्जी पार्क बनेगा। बीकानेर पररोजेक्ट के इनिशियल फेज में 268 मेगावाट पीक (MWp) सोलर पावर कैपेसिटी को इंट्रोडस किया गया है, इसके दूसरे फेज के पूरा होने पर पार्क को 550 MWp की टोटल कैपेसिटी तक एक्पैंड करने की योजना है।

कई इस कंपनी का टारगेट नेट-जीरो एमिशन के लिए ?

ब्रुकफील्ड ने लॉन्च किया भारत के सबसे बड़े रिन्यूएबल एनर्जी पार्क का पहला फेज
Source: ZEE Business

यह प्रोजेक्ट ज्यादा सस्टेनेबल, कार्बन-न्यूट्रल इकॉनमी की ओर ट्रांज़िशन के भारत के ब्रॉडर एफ्फोर्ट्स से मेल खाता है। बीकानेर सोलर पार्क विशेष रूप से कमर्शियल और इंडस्ट्रियल सेक्टर की एनर्जी डिमांड्स को पूरा करने के लिए डिज़ाइन किया गया है। यह भारत के डीकार्बोनाइजेशन गोल्स का सपोर्ट करने के लिए ब्रुकफील्ड की कमिटमेंट को डेमोंस्ट्रेट करता है। हालाँकि, दूसरे फेज के चालू होने की डेडलाइन के बारे में विशेष डिटेल नहीं आई हैं।

ब्रुकफील्ड ग्लोबल ट्रांजिशन फंड (BGTF I) द्वारा फण्ड किया गया, दुनिया का सबसे बड़ा इन्वेस्टमेंट फण्ड है जो नेट-जीरो एमिशन में ग्लोबल ट्रांजीशन को तेज करने के लिए डेडिकेटेड है, बीकानेर प्रोजेक्ट रिन्यूएबल एनर्जी में ब्रुकफील्ड के स्ट्रेटेजिक इन्वेस्टमेंट को रिप्रेजेंट करती है। यह पहल 2030 तक 500 गीगावॉट नॉन-फॉसिल फ्यूल पावर कैपेसिटी इंस्टॉल करने के भारत के नेशनल ऑब्जेक्टिव के अनुरूप है।

फ्यूचर गोल्स

ब्रुकफील्ड ने लॉन्च किया भारत के सबसे बड़े रिन्यूएबल एनर्जी पार्क का पहला फेज
Source: PV Magazine

भारत में ब्रुकफील्ड एसेट मैनेजमेंट के रिन्यूएबल एनर्जी और ट्रांजीशन पोर्टफोलियो में वर्तमान में 20 गीगावॉट विंड और सोलर एसेट्स शामिल है, जो या तो ऑपरेशन में है या अंडर डेवलपमेंट में है। ग्लोबली लगभग 33 गीगावॉट प्रोडक्शन कैपेसिटी के साथ, कंपनी रिन्यूएबल एनर्जी सेक्टर में एक मेजर प्लेयर बनी हुई है, जो हाइड्रो, विंड, यूटिलिटी-स्केल पर सोलर और अन्य सहित विभिन्न टेक्नोलॉजी में इन्वेस्ट कर रही है।

ब्रुकफील्ड एसेट मैनेजमेंट ग्लोबल इकॉनमी के लिए इम्पोर्टेन्ट रियल एसेट और एसेंशियल सर्विस में इन्वेस्टमेंट पर ध्यान केंद्रित करते हुए, $900 बिलियन से अधिक की एसेट को मैनेज करती है ।

यह भी देखिए: पंजाब स्टेट इलेक्ट्रिसिटी रेगुलेटरी कमीशन ने सोलर रूफटॉप रेगुलेशन में नए अमेंडमेंट पेश किए

1 thought on “ब्रुकफील्ड ने लॉन्च किया भारत के सबसे बड़े रिन्यूएबल एनर्जी पार्क का पहला फेज”

Leave a comment