यह सोलर पैनल ऑफर करते हैं 25 साल तक की वार्रन्टी, बेस्ट सोलर पैनल के बारे में जानिए

यह सोलर पैनल ऑफर करते हैं 25 साल तक की वार्रन्टी

सोलर पैनल सनलाइट को एनर्जी में बदलने का अच्छा सोर्स है जो क्लीन और रिन्यूएबल एनर्जी पर काम करता है और एनवायरनमेंट को कोई नुक्सान नहीं पहुँचाता है। ये कई सालों तक बिना किसी मेजर मेन्टेन्स के काम करने में सक्षम है और हर जगह के लिए एक विएबल ऑप्शन के रूप में आता है। मॉडर्न टेक्नोलॉजी और एडवांस्ड मैन्युफैक्चरिंग प्रोसेस के साथ आज के समय के सोलर पैनल हाई एफिशिएंसी और मैक्सिमम परफॉरमेंस के लिए डिज़ाइन किए जाते हैं। इस आर्टिकल में हम बात करेंगे कैसे ये सोलर पैनल सालों साल चल सकते हैं और आपको क्लीन और फ्री इलेक्ट्रिसिटी ऑफर करते हैं जिससे आपको बेनिफिट प्राप् हो सकते हैं।

सोलर एनर्जी के बारे में जानें

यह सोलर पैनल ऑफर करते हैं 25 साल तक की वार्रन्टी, जानिए बेस्ट सोलर पैनल के बारे में
Source: Waaree

सोलर एनर्जी का यूज़ भविष्य में एक इम्पोर्टेन्ट एनर्जी सोर्स बनने की राह पर है जिससे हमारा फॉसिल फ्यूल एनर्जी पर से शिफ्ट रिन्यूएबल एनर्जी पर हो जाएगा। इससे हमारी फॉसिल फ्यूल पर डिपेंडेंस और काम होगी और क्लाइमेट चेंज और ग्लोबल वार्मिंग जैसे मुद्दों पर भी कॉंट्रिब्यूशन काम होगा।

फॉसिल फ्यूल का यूज़ धीरे धीरे काम होता है जा रहा है जैसे जैसे सोलर एनर्जी पर फोकस शिफ्ट हो रहा है। आज के समय में सोलर एनर्जी और भी अफोर्डेबल और इजी तो एक्सेस हो चुकी है जिससे इस क्लीन एनर्जी पर शिफ्ट करना और भी आसान हो गया है। आज इसके यूज़, इंडस्ट्रियल, रेजिडेंशियल, कमर्शिअल और ऐसी कई जगहों पर हो रहा है जिससे पावर की डिमांड को एफिशिएंसी और क्लीन तरीके से पूरा किया जा रहा है बिना ग्रिड एनर्जी पर लोड डाले।

सोलर पैनल के बारे में जानें

सोलर पैनल बहुत ही एडवांस्ड टेक्नोलॉजी से बने होते हैं जिससे सोलर रे को सोलर एनर्जी में कन्वर्ट किया जाता है जो बाद में इलेक्ट्रिकल एनर्जी में कन्वर्ट होकर आउटपुट देते हैं। सोलर पैनलों में सोलर PV सेल होते हैं जो एक कर्रिएर के रूप में सनलाइट का उपयोग करके इलेक्ट्रिफिकेशन के प्रोसेस से सोलर एनर्जी को इलेक्ट्रिकल एनर्जी में कन्वर्ट करते हैं। सोलर पैनल ईको-फ्रेंडली होते हैं और इनसे पर्यावरण को कोई प्रदुषण नहीं फैलाया जाता है।

पॉलीक्रिस्टलाइन सोलर पैनल

Eapro 4kW Polycrystalline Solar Panel
Source: IndiaMart

पॉलीक्रिस्टलाइन सोलर पैनल सबसे ज्यादा यूज़ किए जाने वाले सोलर पैनल हैं और ये अपनी अफ्फोर्डेबिलिटी और एफिशिएंसी के लिए जाने जाते हैं। ऐसी जगह जहाँ पर सूरज की रौशनी की भरपूर मात्रा मौजूद है वहां, यह सोलर पैनल बहुत ही अच्छी तरीके से काम करते हैं और मिनिमम पावर लॉस के साथ बिजली पैदा करते हैं। इन सोलर पैनलों की कॉस्ट काफी काम होती है बाकी सोलर पैनल के मुक़ाबले। साथ ही इनकी प्रोडक्शन कॉस्ट भी काम होती है जिससे इसके ओवरआल कॉस्ट में भी कमी आजाती है।

मोनोक्रिस्टलाइन सोलर पैनल

Monocrystalline-solar-panel
Source: Eco Worthy

मोनोक्रिस्टलाइन सोलर पैनल एडवांस्ड टाइप के सोलर पैनल होते हैं जो पॉलीक्रिस्टलाइन पैनलों की तुलना में हाई एफिशिएंसी और परफॉरमेंस ऑफर करते हैं। टाइप मॉडर्न सोलर पैनल हैं जो एनर्जी प्रोडक्शन में उच्च-स्टैण्डर्ड एफिशिएंसी ऑफर करते हैं। यह काम धुप में भी ज्यादा इलेक्ट्रिसिटी का प्रोडक्शन करने में सक्षम हैं और इनसे जनरेट की गयी बिजली पॉलीक्रिस्टलाइन सोलर पैनलों की तुलना में काफी ज्यादा होती है।

बाइफेशियल सोलर पैनल

Waaree-535-watt-bifacial-solar-panel
Source: LT SuFin

बाइफेशियल सोलर पैनल मार्केट में अवेलेबल सबसे एडवांस्ड सोलर पैनल होते हैं। यह मोनोक्रिस्टलाइन पैनलों की तुलना में कई ज्यादा बिजली जनरेट करने में सक्षम होते हैं और हाई एफिशिएंसी ऑफर करते हैं। जैसे की इसके नाम से पता चलता है, ये सोलर पैनल दोनों तरफ से बिजली बनाने में सक्षम होते हैं, जिससे ये डायरेक्ट सनलाइट और अल्बेडो लाइट दोनों से पावर जनरेट करने में सक्षम होते हैं। इनकी एडवांस्ड मैन्युफैक्चरिंग, एफिशिएंसी, और हाई स्टैण्डर्ड पावर प्रोडक्शन से इनकी कीमत काफी ज्यादा है मोनो या पॉली टाइप के सोलर पैनलों की तुलना में। पर अगर आपको हाई स्टैंडर्ड वाला सोलर पैनल चाहिए और आपके पास कम जगह है तो यह सोलर पैनल आपके लिए बेस्ट ऑप्शन ऑफर करते हैं।

यह भी देखिए: 3kW सोलर सिस्टम लगवाना हुआ और भी आसान, अब लगवाएं आधी कीमत पर

Leave a Comment