BYD Seal इलेक्ट्रिक सेडान
चीन की लीडिंग ऑटोमोबाइल मनुफैक्टर कंपनी BYD ने भारत में अपनी पहली इलेक्ट्रिक सेडान कार BYD Seal को लॉन्च कर दिया है। इसकी कीमत 41 लाख रुपए (एक्स-शोरूम, भारत) से शुरू होती है, जो टॉप-स्पेक परफॉर्मेंस AWD वैरिएंट के लिए 53 लाख रुपए तक जाती है। यह BYD की भारत में तीसरी ऑफरिंग है, इसके पहले कंपनी e6 MPV और Atto 3 SUV को भारतीय बाजार में उतार चुकी है।
BYD सील की बुकिंग 1.25 लाख रुपए के टोकन अमाउंट पर शुरू हो चुकी है। 31 मार्च, 2024 से पहले बुकिंग कराने पर कंपनी फ्री होम चार्जर इंस्टालेशन, 3kW पोर्टेबल चार्जिंग बॉक्स और 6 साल की रोडसाइड असिस्टेंस जैसी कुछ एडिशनल सर्विस दे रही है।
आकर्षक डिजाइन और लग्जरी फीचर्स
BYD Seal की लंबाई 4,800 mm, चौड़ाई 1,875 mm और ऊंचाई 1,460 mm है। इसका डिजाइन 2021 के Ocean X कॉन्सेप्ट से इंस्पायर्ड है और कंपनी की “ओशन एस्थेटिक्स” डिजाइन लैंग्वेज का फॉलो करता है। इसमें कूपे जैसी ऑल-ग्लास रूफ, फ्लश-फिटिंग डोर हैंडल, चार बूमरैंग-शेप्ड LED DRLs, स्वेप्ट बैक LED हेडलैंप्स, बंपर में एक्सटेंडेड C-शेप्ड एलिमेंट और पीछे फुल-विड्थ LED लाइट बार जैसी एस्थेटिक्स शामिल हैं। यह इलेक्ट्रिक कार 19-इंच के शानदार एलाय व्हील के साथ आती है और चार कलर ऑप्शन में उपलब्ध है। इसमें आर्कटिक ब्लू, औरोरा वाइट, अटलांटिस ग्रे and कॉसमॉस ब्लैक जैसे पेंट ऑप्शन शामिल होंगे।
एडवांस टेक्नोलॉजी से लेस
BYD Seal का इंटीरियर ड्राइवर को ध्यान में रखकर डिजाइन किया गया है। सेंटर कंसोल में 15.6 इंच का रोटेटिंग टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है, जो ड्राइवर की आसान रीच में है। इसके अलावा, ड्राइवर को एक 10.25 इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और एक हेड-अप डिस्प्ले भी मिलता है जो ड्राइविंग के एक्सपीरियंस को और भी बेहतर बनाता है। BYD Seal में आरामदायक लेदरेट सीटें दी गई हैं, जिनमें आगे की सीटों पर हीटिंग और कूलिंग फंक्शन मौजूद है। 8-way इलेक्ट्रॉनिक रूप से एडजस्ट होने वाली ड्राइवर सीट के साथ मेमोरी फंक्शन जैसे कई फीचर इसमें शामिल हैं।
पीछे की सीटों में 60:40 स्प्लिट-फोल्डिंग फंक्शन मिलता है, जो सामान रखने की सुविधा को बढ़ाता है। इसके अलावा, कार में 50 लीटर का फ्रंक (फ्रंट बूट) भी दिया गया है, जो एडिशनल स्टोरेज के लिए यूज़फूल है। BYD सील मॉडर्न टेक्नोलॉजी से लेस है। इसमें वायरलेस Apple CarPlay और Android Auto कनेक्टिविटी, डुअल-ज़ोन क्लाइमेट कंट्रोल, 10 एयरबैग, ABS हिल होल्ड के साथ, ऑटोमैटिक वाइपर्स, 360 डिग्री कैमरा और ADAS (एडवांस ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम) टेक्नोलॉजी जैसे फीचर्स शामिल हैं।
पावरफुल बैटरी और शानदार रेंज
BYD Seal दो बैटरी विकल्पों – 61.44 kWh और 82.56 kWh के साथ उपलब्ध है। दोनों बैटरी BYD की पेटेंटेड ब्लेड टेक्नोलॉजी से लैस हैं। छोटी बैटरी पैक रियर एक्सल पर लगे सिंगल मोटर के साथ पेयर की गई है, जो 204 hp पावर और 310 Nm टॉर्क जनरेट करती है। यह इलेक्ट्रिक सेडान एक बार चार्ज करने पर 510 km (NEDC साइकिल) तक जा सकती है जो सेगमेंट में सबसे ज्यादा है।
बड़ी 82.5kWh बैटरी वाले वैरिएंट रियर-व्हील ड्राइव (RWD) और ऑल-व्हील ड्राइव (AWD) दोनों कॉन्फ़िगरेशन में उपलब्ध हैं। सिंगल मोटर RWD मोड में, सील 312 hp की पावर और 360 Nm का टॉर्क जनरेट करती है, जबकि डुअल-मोटर AWD कॉन्फ़िगरेशन में यह 530 hp पावर और 670 Nm टॉर्क देती है। बड़ी बैटरी वाले मॉडल की रेंज 650 km और 580 km है। टॉप-स्पेक वैरिएंट 0-100 किलोमीटर/घंटा की रफ्तार सिर्फ 3.8 सेकंड में पकड़ सकता है।
BYD Seal 150 kW की स्पीड से चार्ज होने में कैंपबेल है, जहां 10-80% चार्ज सिर्फ 37 मिनट में हो जाता है। वहीं, रेगुलर 11kW AC चार्जर से 0-100% चार्ज होने में 8.6 घंटे का समय लगता है। सील वाहन टू लोड (V2L) चार्जिंग को भी सपोर्ट करती है, यानी आप इसे कैंपिंग और आउटडोर एक्टिविटीज़ के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं। BYD बैटरी पर 8 साल/160,000 किलोमीटर और मोटर और मोटर कंट्रोलर यूनिट पर 8 साल/150,000 किलोमीटर की वारंटी दे रही है।
सेफ्टी और अन्य फीचर
BYD Seal को यूरो NCAP क्रैश टेस्ट में 5-स्टार रेटिंग मिली है, जो इस कार की स्ट्रेंथ और सेफ्टी को अलग लेवल पर लेकर जाती है। यह फीचर सेफ्टी कॉन्ससियस कस्टमर के लिए आकर्षक साबित हो सकता है।
इन सबके अलावा, BYD Seal कुछ अन्य उल्लेखनीय फीचर्स भी प्रदान करती है, जैसे:
- क्रिस्टल टॉगल ड्राइव सिलेक्टर
- हीटेड विंडस्क्रीन
- वॉल्यूम कंट्रोल के लिए फिजिकल बटन
- दो वायरलेस चार्जिंग पैड
- पावर्ड टेलगेट
315 Km की शानदार रेंज के साथ Tata ने लॉन्च की अपनी नई Tiago EV
2 thoughts on “आखिर लांच हुई नई BYD Seal इलेक्ट्रिक कार, 650Km रेंज के साथ इतनी सस्ती कीमत”