सोलर पैनल बादल छाए रहने पर बिजली जनरेट नहीं करते हैं?
आज के दिनों में कई लोग ट्रेडिशनल बिजली पर निर्भरता कम करने के लिए अपने घरों में सोलर पैनल लगा रहे हैं। कई लोग सोलर सिस्टम लगाने से पहले यही सोचते हैं की सोलर पैनल बुरे या खराब मौसम में काम कर सकते हैं या नहीं और क्या यह खराब मौसम में बिजली जनरेट कर सकते हैं या नहीं। इस सवाल का जवाब हम इस आर्टिकल की ज़रिए देंगे कैसे सोलर पैनल खराब और बुरे मौसम में बिजली जनरेट कर सकते हैं या नहीं। आइए जानते हैं विस्तार से सोलर पैनलों के बारे में।
क्या सोलर पैनल क्लॉउडी या बुरे मौसम में काम कर सकते हैं?
बादल छाए रहने पर सोलर पैनल बिजली बनाना बंद नहीं करते हैं लेकिन पावर जनरेशन की एफिसिएंसी काफी कम हो जाती है। सोलर पैनल इसे बिजली में बदलने के लिए सनलाइट पर निर्भर करते हैं। जब बादल घने होते हैं या बारिश के मौसम में कम सनलाइट सोलर सेल तक पहुँचती है जिसके कारण इलेक्ट्रिसिटी प्रोडक्शन काफी कम हो जाता है। बादल छाए रहने पर भी सोलर पैनल तक कुछ सनलाइट पहुँचती है जिससे वे कम रेट पर इलेक्ट्रिसिटी बनाना जारी रख पाते हैं।
सोलर पैनल सनलाइट को बिजली में बदल देते हैं। जब घने बादल सनलाइट को ट्रैप कर लेते हैं या बारिश वाले मौसम में पैनल पर सोलर सेल तक कम रोशनी पहुँचती है। इससे बिजली प्रोडक्शन काफी कम हो जाता है लेकिन यह पूरी तरह से बंद नहीं होता। सोलर पैनल को बिजली बनाने के लिए सनलाइट की जरूरत होती है और जब सनलाइट लिमिटेड होती है तो बिजली प्रोडक्शन की उनकी कैपेसिटी कम हो जाती है लेकिन पूरी तरह से बंद नहीं होती।
बादल वाले मौसम के लिए सबसे बेस्ट सोलर पैनल खरीदें
सोलर पैनल सिस्टम कई सोलर सेल से बना होता है जिन्हें फोटॉन भी कहा जाता है। ये सेल सनलाइट को इलेक्ट्रिकल एनर्जी में बदल देते हैं। इस कन्वर्शन प्रोसेस के कारण सोलर पैनलों को फोटोवोल्टिक सेल भी कहा जाता है। सोलर सेल द्वारा जनरेट की गयी इलेक्ट्रिकल एनर्जी का उपयोग घरों में सोलर इन्वर्टर के माध्यम से अलग-अलग इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस को बिजली देने के लिए किया जा सकता है।
आज के समय में बाजार में कई तरह के सोलर पैनल अवेलेबल हैं, इनमे पॉलीक्रिस्टलाइन, मोनोक्रिस्टलाइन, बाइफेसियल और थिन-फिल्म सोलर पैनल। इनमें से मोनोक्रिस्टलाइन सोलर पैनल कम रोशनी की कंडीशन में भी सबसे एफिसिएंट हैं और बादल वाले आसमान में भी ज्यादा एफ्फेक्टिवली पावर जनरेट कर सकते हैं। वहीँ मोनोक्रिस्टलाइन पैनल सिंगल-क्रिस्टल सिलिकॉन से बने होते हैं जो मटेरियल की प्योरिटी के कारण सनलाइट को एब्सॉर्ब करने में ज्यादा एफिसिएंट होते हैं।
यह भी देखिए: 500W का सोलर पैनल लगवाते वक़्त जरूर जान लें ये बातें, जानिए कोनसी ब्रांड रहेगी बढ़िया व किफायती
1 thought on “क्या सोलर पैनल बारिश के मौसम में भी बिजली बना पाते हैं? जानिए क्या करने से बानगी बारिश में भी बिजली”