सेंट्रल रेलवे ने महाराष्ट्र में लगाया सबसे बड़ा फ्लोटिंग सोलर पावर प्लांट, जानिए पूरी डिटेल

महाराष्ट्र की इगतपुरी झील में सेंट्रल रेलवे ने इंस्टॉल किया 10MW फ्लोटिंग सोलर पावर प्रोजेक्ट

भारत में सोलर एनर्जी को और आगे लेकर जाते हुए भारतीय रेलवे ने रिन्यूएबल एनर्जी सेक्टर में एक बड़ा स्टेप लिया है। भारतीय रेलवे ने अपना पहला फ्लोटिंग सोलर प्लांट इंस्टॉल किया है जिससे देश की ओवरआल बिजली की खपत में फॉसिल फ्यूल पर निर्भरता काफी कम हो जाती है।

यह इनोवेटिव सोलर प्लांट वेस्टर्न घाट में लोकेटेड इगतपुरी झील पर इंस्टॉल किया गया है। यह फ्लोटिंग सोलर प्लांट भारतीय रेलवे को अपनी एनर्जी नीड्स को पूरा करने में मदद करेगा और एनवायर्नमेंटल सस्टेनेबिलिटी में भी कंट्रीब्यूशन देगा।

भारतीय रेलवे का ग्रीन एनर्जी पर फोकस

Sjvn-to-build-indias-largest-floating-solar-plant-in-mp

सेंट्रल रेलवे ने महाराष्ट्र में लगाया सबसे बड़ा फ्लोटिंग सोलर पावर प्लांट, जानिए पूरी डिटेल
Source: PV Magazine India

भारत में सोलर एनर्जी के उपयोग को बढ़ावा देने के लिए सरकार ने कई इनिशिएटिव उठाए हैं जिससे इस सेक्टर में तेज़ी से ट्रांजीशन किया जा सके। भारतीय रेलवे इसमें शामिल होकर सरकार के साथ रिन्यूएबल एनर्जी सेक्टर में आगे बढ़ने की कमिटमेंट को डार्कशाटा है। राष्ट्रीय ट्रांसपोर्टर का गोल 2030 तक “ग्रीन रेलवे” को अचीव करना है रेलवे की एनर्जी की नीड्स को पूरी तरह रिन्यूएबल एनर्जी से ऑपरेट किया जाएगा।

भारतीय रेलवे ने इस टारगेट को हासिल करने के लिए कई सोलर एनर्जी प्रोजेक्ट पर काम करना शुरू कर दिया है। ग्रीन अर्थ इनिशिएटिव के तहत कई रेलवे स्टेशनों की छतों पर सोलर पैनल लगाए गए हैं जिसमें इस फ्लोटिंग सोलर प्लांट की इंस्टालेशन भी शामिल है।

फ्लोटिंग सोलर प्लांट के बारे में जानें

सेंट्रल रेलवे ने महाराष्ट्र में इगतपुरी झील पर 10 मेगावाट कैपेसिटी का फ्लोटिंग सोलर प्लांट लगाया है। यह प्लांट सोलर एनर्जी के उपयोग और विंड एनर्जी सोल्यूशन के डेवेलपमेंट सहित रिन्यूएबल एनर्जी सोर्स को बढ़ावा देगा।

ऑफिशल्स ने बताया कि नेट जीरो कार्बन एमिशन के गोल को प्राप्त करने के लिए, सेंट्रल रेलवे ने रेलवे स्टेशनों और बिल्डिंग की छतों पर सोलर पैनल लगाना शुरू कर दिया है जिसकी समय सीमा 2030 तय की गई है। भारतीय रेलवे ने पहले ही 12.05 मेगावाट के सोलर एनर्जी प्लांट लगाए हैं जिनमें से 4 मेगावाट पिछले साल ही हासिल की गई थी। इस साल 7 मेगावाट के एडिशनल सोलर एनर्जी प्लांट लगाने की योजना है।

इस प्रोजेक्ट का एनवायर्नमेंटल एफेक्ट 250,000 पेड़ लगाने के बराबर है जो विंड पॉल्युशन को कम करने और बायोडाइवर्सिटी को प्रमोट करेगा। भारतीय रेलवे की मंथली एनर्जी कंसम्पशन 246.62 मिलियन यूनिट है जिसमें से 236.92 MUs (96%) का उपयोग ट्रेन ऑपरेशन के लिए और 9.7 MU (4%) का उपयोग नॉन-ट्रैक्शन पर्पस के लिए किया जाता है। आने वाले समय में रेलवे द्वारा प्लांड सभी सोलर प्लांट ऑपरेशनल होंगे जिससे रेलवे एनर्जी का 70% पार्ट सोलर एनर्जी से चलेगा।

यह भी देखिए: Ujaas Energy ने अपने इन्वेस्टरों को पिछले एक साल में दिया तगड़ा रिटर्न, क्या निवेश कर अब मिलेगा मुनाफा?

Leave a Comment