Coal India के 119 नए प्रोजेक्ट के अनाउंसमेंट के बाद शेयर में आया सर्ज, आप भी निवेश कर उठा सकते हैं बढ़िया मुनाफा

Coal India डेवेलप करेगा 119 नए प्रोजेक्ट

भारत में प्रोड्यूस की गयी एनर्जी का 52.6% कोयला जलाने से आती है जो देश के टोटल एनर्जी प्रोडक्शन का आधे से ज़्यादा है। हर साल कोयले से प्राप्त एनर्जी में काफी ग्रोथ हुई है। पिछले साल अप्रैल से दिसंबर 2023 के बीच डोमेस्टिक कोयला-बेस्ड पावर जनरेशन 872 बिलियन यूनिट तक पहुँच गया था। यह पिछले साल के इसी पीरियड के 813.9 बिलियन यूनिट से ज़्यादा था जो कोल-बेस्ड पावर में 7.14% की इंक्रीमेंट को दर्शाता है। जैसे-जैसे कोएले से पावर जनरेशन बढ़ता है वैसे-वैसे कोयले की डिमांड भी बढ़ती है। इस बढ़ती डिमांड को पूरा करने के लिए Coal India देश भर में नई कोयला माइनिंग प्रोजेक्ट शुरू करने जा रही है।

Coal इंडिया डेवलप करेगा 119 नए प्रोजेक्ट

Coal India के शेयर में आया सर्ज 119 नए प्रोजेक्ट के अनाउंसमेंट के बाद, डिटेल्स जानें
Source: Coal India

दुनिया की सबसे बड़ी कोयला प्रोड्यूसिंग कंपनी Coal India का टारगेट देश की कोयला प्रोडक्शन कैपेसिटी को बढ़ाना है। इस टारगेट को हासिल करने के लिए, यह 119 प्रोजेक्ट पर काम कर रहा है जिनकी कंबाइंड प्रोडक्शन कैपेसिटी 896 मिलियन टन पर ईयर है। इन प्रोजेक्ट की सैंक्शंड कैपिटल ₹1,33,576 करोड़ है। कंपनी ने कहा है कि ये प्रोजेक्ट न केवल कोयला प्रोडक्शन कैपेसिटी को बढ़ाएंगे, बल्कि देश में एनर्जी कंसम्पशन के लिए बढ़ती कोयला की नीड को भी पूरा करेंगी।

कोल इंडिया ने हर एक प्रोजेक्ट के लिए इन्वेस्टमेंट अलोकेशन पर स्पेसिफिक डिटेल्स नहीं दिया है लेकिन उसने मेंशन किया है कि फंड का उपयोग एडवांस माइनिंग टेक्नोलॉजी इंफ्रास्ट्रक्चर को डेवलप करने के लिए किया जाएगा। डेवेलप किए जा रहे प्रोजेक्ट में से 20 मिलियन टन की सैंक्शंड कैपेसिटी और ₹1,783.009 करोड़ के इन्वेस्टमेंट के साथ एक माइनिंग प्रोजेक्ट पूरा हो चूका है।

Coal India के प्रोडक्शन टारगेट

बढ़ती एनर्जी कंसम्पशन को एड्रेस करने के लिए भारत कोयला पर बेस्ड पावर जनरेशन बढ़ा रहा है जिससे कोयला प्रोडक्शन कैपेसिटी में इंक्रीमेंट हो गया है। कोल इंडिया ने FY2025-26 तक अपनी कोयला प्रोडक्शन कैपेसिटी को 1 बिलियन टन तक बढ़ाने का टारगेट रखा है। FY2023-24 में कंपनी ने 773.65 मिलियन टन कोयला प्रोड्यूस किया था। कोल इंडिया की योजना FY2024-25 तक इस कैपेसिटी को बढ़ाकर 838 मिलियन टन और FY2028-29 तक 1,090 मिलियन टन करने की है।

कोल इंडिया की प्रोडक्शन कैपेसिटी एक्सपेंशन के पीछे का उद्देश्य भारत को कोयला प्रोडक्शन में आत्मनिर्भर बनाना है जिससे इम्पोर्टेड कोयले पर निर्भरता कम हो। आज भारत में इस्तेमाल होने वाले कोयले का 21% इम्पोर्ट किया जाता है जबकि भारत चीन के बाद दूसरा सबसे बड़ा कोयला प्रोड्यूस करता है।

Coal India के शेयरों में सर्ज

₹3,17,010 करोड़ के मार्केट कैप के साथ कोल इंडिया लगातार अपने ऑपरेशन का एक्सपेंशन कर रही है। FY2028-29 तक कोयला प्रोडक्शन कैपेसिटी को बढ़ाकर 1,090 मिलियन टन करने की कंपनी की योजना भविष्य में इसके शेयर की कीमतों में इंक्रीमेंट की संभावना को दर्शाती है।

यह भी देखिए: इस Solar कंपनी को मिला बड़ा आर्डर जिसके बाद इसने दिया इन्वेस्टरों को बढ़िया रिटर्न

1 thought on “Coal India के 119 नए प्रोजेक्ट के अनाउंसमेंट के बाद शेयर में आया सर्ज, आप भी निवेश कर उठा सकते हैं बढ़िया मुनाफा”

Leave a Comment