अब अपने पुराने AC को सोलर AC में कन्वर्ट करें, जानिए कितना आएगा खर्च

अपने पुराने AC को सोलर AC में कन्वर्ट करें

बढ़ते क्लाइमेट चेंज के चलते लोग सोलर एनर्जी के उपयोग के लिए जागरूक हो रहे हैं। सोलर एनर्जी का उपयोग हाल ही के सालों में बढ़ गया है जिससे हम रिन्यूएबल एनर्जी वाले फ्यूचर की तरफ तेज़ी से बढ़ जाएंगे। बढ़ते बिजली के बिल और गर्मियों के चलते कई लोग सोलर पैनल लगवा रहे हैं और उससे अपने घर के AC रहे हैं। इस आर्टिकल में हम जानेंगे अगर आप एक नार्मल AC को सोलर AC में कन्वर्ट कर सकते हैं या नहीं।

सोलर AC सोलर पैनलों से जनरेटेड इलेक्ट्रिसिटी पर ऑपरेट होते हैं और इन्वर्टर से भी चल सकते हैं। इससे आप अपने घर पर ठंडी हवा का मज़ा ले सकते हैं बिना ब्रीड इलेक्ट्रिसिटी पर डिपेंड हुए। सोलर AC आजकल एक ज़रुरत बन गए हैं अपने मल्टीप्ल वर्किंग पोटेंशियल के चलते। ये काफी एनर्जी बचाते हैं जिससे आप बभी भारी बिजली के बिलों से बच सकते हैं।

सोलर AC चलाने के लिए आप इन दो तरीकों का उपयोग कर सकते हैं

घर पर ही अपने पुराने AC को सोलर AC में कन्वर्ट करें, पूरा प्रोसेस जानिए
Source: Haier Appliance

नया सोलर AC सिस्टम: पहला तरीका एक नया सोलर पैनल, एक इन्वर्टर और एक सोलर-कम्पेटिबल एसी यूनिट खरीदना और उन्हें इंस्टॉल करना है। यह आपके पुराने एसी को बदल देगा और आपके बिजली बिल में काफी बचत करने में मदद करेगा।

मौजूदा AC के लिए सोलर पैनल और इन्वर्टर: कुछ मामलों में आप अपने मौजूदा AC यूनिट को आंशिक रूप से सोलर एनर्जी पर चलाने के लिए इसमें सोलर पैनल और एक इन्वर्टर जोड़ सकते हैं।

आप यह सुनिश्चित करें कि आपका मौजूदा AC आपके लिए हुए इनवर्टर के साथ कम्पेटिबल है। ज्यादातर पुराने AC यूनिट्स सोलर एनर्जी से जनरेटेड बिजली पर चलने के लिए सूटेबल नहीं हैं। दूसरी ओर ज्यादातर सोलर पैनल इतनी एनर्जी नहीं जनरेट कर पाते जितने में एक नार्मल AC चल सके।

पुराने AC को सोलर AC में बदलने के फायदे

  1. बिजली बिल पर बचत: ट्रेडिशनल एसी की तुलना में सोलर एसी कम बिजली का उपयोग करते हैं जिसके कारण आपके बिजली बिल पर काफी बचत होती है।
  2. ईको-फ्रेंडली: सोलर एसी रिन्यूएबल एनर्जी का उपयोग करते हैं जिससे वे पर्यावरण के लिए बेहतर बनते हैं और इससे प्रदूषण कम होता है।
  3. लौ मेंटेनेंस: सोलर एसी में चलने वाले हिस्से कम होते हैं जिससे मेंटेनेंस की आवश्यकता कम हो जाती है।
  4. सब्सिडी: सोलर एसी इंस्टॉल करने के लिए सोलर सिस्टम इंस्टॉल करना आवश्यक है, इसपर आप सब्सिडी के लिए एलिजिबल हो सकते हैं।

पुराने AC को सोलर AC में बदलने के डिसएडवांटेज

घर पर ही अपने पुराने AC को सोलर AC में कन्वर्ट करें, पूरा प्रोसेस जानिए
Source: Solar Air Conditioner
  1. इनिशियल कॉस्ट: सोलर एसी किट और इंस्टॉलेशन की कॉस्ट कन्वेंशनल एसी से ज्यादा हो सकती है।
  2. बैटरी की कॉश (ऑप्शनल): अगर आप सूरज की रोशनी न होने पर भी एसी चलाना चाहते हैं तो आपको बैटरी की नीड होगी जिससे इसकी कॉस्ट बढ़ सकती है।
  3. जगह की आवश्यकता: सोलर पैनलों को इंस्टॉल करने के लिए सुफ्फिसिएंट जगह की नीड होती है।

यह भी देखिए: नई Solar Home योजना के लिए SBI दे रहा है शानदार लोन ऑफर, जानिए पूरी डिटेल

3 thoughts on “अब अपने पुराने AC को सोलर AC में कन्वर्ट करें, जानिए कितना आएगा खर्च”

Leave a comment