दिल्ली सरकार भी जल्द लेकर आएगी सोलर सब्सिडी योजना, जानिए सोलर पैनल पर मिलेगी कितनी सब्सिडी

दिल्ली सरकार भी जल्द लेकर आएगी सोलर सब्सिडी योजना

आज के समय में जहाँ बिजली की कंसम्पशन बढ़ रही है उसी के साथ बिजली के बिल भी बढ़ रहे हैं। इन खर्चों को कम करने के लिए नागरिक रिन्यूएबल एनर्जी सोर्स का उपयोग कर सकते हैं। ये सोर्स न केवल बिजली पैदा करते हैं बल्कि प्रदूषण भी नहीं फैलाते हैं जिससे ये पर्यावरण के लिए काफी लाभदायक हो जाते हैं।

सरकार भी रिन्यूएबल एनर्जी को बढ़ावा देने के लिए नागरिकों को सोलर पैनल के उपयोग को बढ़ाने के लिए इन्सेन्टिवाइस कर रही है। इस आर्टिकल में हम बात करेंगे दिल्ली सरकार की सोलर पैनल सब्सिडी योजना के बारे में और जानेंगे कितनी सब्सिडी मिलती है सोलर पैनल इंस्टालेशन पर। आइए जानते हैं।

दिल्ली में 200 यूनिट तक मुफ्त बिजली

दिल्ली सरकार भी जल्द लेकर आएगी सोलर सब्सिडी योजना, जानिए कितनी मिलेगी सब्सिडी सोलर पैनल पर
Source: Solarric

दिल्ली में केजरीवाल सरकार राज्य में रहने वाले परिवारों को 200 यूनिट मुफ्त बिजली प्रोवाइड करती है। 200 यूनिट से ज्यादा कंसम्पशन के लिए निवासियों को भारी बिजली बिल मिलता है। इस बोझ को कम करने के लिए दिल्ली सरकार नागरिकों के लिए रिन्यूएबल एनर्जी के प्रोडक्शन और उपयोग को बढ़ावा दे रही है जिससे प्रदेश के नागरिक भी अपना बिजली का बिल कम या जीरो कर सकें।

दिल्ली सरकार नागरिकों को उनके बिजली बिलों को कम करने में मदद करने के लिए सोलर सब्सिडी दे रही है। इस इनिशिएटिव के तहत सरकार घरों की छतों पर सोलर पैनल लगाने के लिए सब्सिडी प्रोवाइड करेगी। इस इनिशिएटिव को लागू करने के लिए योजना तैयार की गई है।

दिल्ली के लोगों को मिलेगी ₹2,000 प्रति किलोवाट सोलर सब्सिडी

दिल्ली सरकार का एनर्जी डिपार्टमेंट इस योजना को लागू करेगा और कैबिनेट से अप्रूवल लेगा। नागरिक अपनी छतों पर 6 फीट से 10 फीट की ऊंचाई पर सोलर पैनल लगा सकते हैं। सरकार मैक्सिमम ₹10,000 की सब्सिडी देगी जो कि ₹2,000 प्रति किलोवाट होती है। इसलिए दिल्ली के लोग इस योजना के तहत मैक्सिमम 5 किलोवाट कैपेसिटी वाले सोलर पैनल लगा सकते हैं।

अगर नागरिक 6 फीट से कम ऊंचाई पर सोलर पैनल लगाते हैं तो वे सब्सिडी के लिए एलिजिबल नहीं होंगे। ऐसे मामलों में वे केंद्र सरकार की सोलर रूफटॉप सब्सिडी योजना के लिए अप्लाई कर सकते हैं जो 40% तक सब्सिडी प्रोवाइड करती है। इस योजना के माध्यम से नागरिक आसानी से लगभग ₹35,000 की लागत से 1 किलोवाट का सोलर सिस्टम लगा सकते हैं।

दिल्ली सरकार ने 2025 तक 6,000 मेगावाट सोलर कैपेसिटी इंस्टॉल करने का टारगेट रखा है। सरकार इस गोल को प्राप्त करने के लिए कई एफ़्फॉर्ट कर रही है और ज्यादा से ज्यादा परिवारों को सोलर पैनल लगाने के लिए प्रोत्साहित कर रही है। इस योजना का गोल दिल्ली में एनुअल इलेक्ट्रिसिटी की डिमांड को 9% से बढ़ाकर 25% करना है।

यह भी देखिए: हरियाणा सरकार की नई सोलर इन्वर्टर चार्जर योजना के तहत मिलेगी इन्वर्टर पर 40% सब्सिडी, जानिए क्या रहेगा प्रोसेस

2 thoughts on “दिल्ली सरकार भी जल्द लेकर आएगी सोलर सब्सिडी योजना, जानिए सोलर पैनल पर मिलेगी कितनी सब्सिडी”

Leave a Comment