ग्रीन एनर्जी KP एनर्जी लिमिटेड को मिला आर्डर जिससे इसके शेयर में आया सर्ज
KP एनर्जी लिमिटेड भारत की लीडिंग विंड एनर्जी सोल्यूशन प्रोवाइडर में से एक है। हाल ही में कंपनी के शेयरों में 1% तक की ग्रोथ हुई है जब कंपनी ने गुजरात एनर्जी डेवलपमेंट निगम लिमिटेड (GUVNL) के साथ पावर परचेस एग्रीमेंट (PPA) पर साइन किये हैं। ₹2,933.03 करोड़ के मार्केट कैप के साथ शेयर ₹441.15/ शेयर पर ट्रेड कर रहे थे जो पिछले क्लोजिंग प्राइस ₹440.90 से 0.03% ज्यादा था।
हाइक का कारण
KP एनर्जी लिमिटेड ने अनाउंसमेंट की कि उसने अपने इंडिपेंडेंट इलेक्ट्रिकल प्रोड्यूसर (IPP) सेगमेंट के तहत 30 मेगावाट विंड एनर्जी प्रोजेक्ट डेवलपमेंट करने के लिए GUVNL के साथ PPA पर साइन किए हैं। प्रोड्यूस की गई एनर्जी को प्रोजेक्ट के ऑपरेशनल लाइफटाइम के लिए ₹2.43/ यूनिट के अप्रूव किए गए टैरिफ पर गवनल को बेचा जाएगा। यह एग्रीमेंट कंपनी के लिए इम्पोर्टेन्ट है क्योंकि इससे इसकी कर्रेंट IPP कैपेसिटी 50 मेगावाट तक बढ़ गई है।
फाइनेंसियल परफॉरमेंस और आर्डर बुक
कंपनी ने काफी फाइनेंसियल इम्प्रूवमेंट दिखाया है। कंपनी के रेवेन्यू में 12% की ग्रोथ हुई है जो कि Q1 FY24 में ₹113 करोड़ से बढ़कर Q1 FY25 में ₹127 करोड़ हो गया। इसी पीरियड के दौरान नेट प्रॉफिट में 20% की ग्रोथ हुई जो कि ₹15 करोड़ से बढ़कर ₹18 करोड़ हो गया। KP एनर्जी लिमिटेड ने 1 जून 2024 तक ₹1,320 करोड़ की मजबूत ऑर्डर बुक की रिपोर्टेड दी जो कि FY24 के लिए इसकी टोटल ऑपरेशन इनकम (TOI) का 2.81 गुना है। यह 1 जून 2023 को रिपोर्ट किए गए ₹65.16 करोड़ से काफी ज्यादा ग्रोथ दर्शाता है।
31 मार्च 2024 तक कंपनी की ऑर्डर बुक में ₹558.38 करोड़ वैल्यू के तीन EPC (इंजीनियरिंग, प्रोक्योरमेंट और कंस्ट्रक्शन) ऑर्डर शामिल थे। KPEL द्वारका साइट पर अपर्वा एनर्जी प्राइवेट लिमिटेड के साथ दो 300 मेगावाट प्रोजेक्ट्स के लिए भी चर्चा कर रही है जिनमें से प्रत्येक का वैल्यू ₹500 करोड़ है।
इसी तरह अयाना रिन्यूएबल प्राइवेट लिमिटेड के साथ वानकी साइट पर एक प्रोजेक्ट उसी कंस्ट्रक्ट वैल्यू के साथ प्रोग्रेस पर है। इसके अलावा KP एनर्जी लिमिटेड ने NTPC लिमिटेड को 600 मेगावाट की प्रोजेक्ट के लिए ₹1,200 करोड़ की बिडिंग इन्वाइट की है जो रिन्यूएबल एनर्जी सेक्टर में कंपनी की पोजीशन को और बढ़ाएगी।
स्टॉक परफॉरमेंस
इस स्टॉक ने 6 महीनों में 74% का शानदार रिटर्न दिया है और पिछले एक साल में 165% का मल्टी-बैगर रिटर्न दिया है। एक साल पहले ₹1 लाख का इन्वेस्टमेंट अब ₹2.65 लाख हो जाएगा। KP एनर्जी लिमिटेड ने गुजरात में रिन्यूएबल एनर्जी प्रोजेक्ट के लिए ₹17,690 करोड़ देगी। यह इन्वेस्टमेंट गुजरात सरकार के साथ अलग-अलग MoU का सपोर्ट करता है जो सस्टेनेबल डेवलपमेंट को स्ट्रांग करता है।
इंडस्ट्री आउटलुक
भारत की रिन्यूएबल एनर्जी पर स्पेशल फोकस गुजरात की रिन्यूएबल एनर्जी पालिसी 2023-2028 के माध्यम से KP एनर्जी लिमिटेड के स्ट्रैटिजिक गोल के साथ अलाइन करते है। इस पालिसी का टारगेट रिन्यूएबल एनर्जी प्रोजेक्ट को डेन्ट्रलाइज़्ड करेगी और कैपेसिटी कन्सट्रैन्ट को कम करना है जिससे KP एनर्जी लिमिटेड की सर्विसेज की डिमांड में गरवाथ होने की पॉसिबिलिटी है क्योंकि यह अपने प्रोजेक्ट पोर्टफोलियो का एक्सपेंशन कर रही है।
यह भी देखिए: इस डेब्ट-फ्री माइक्रो-कैप कंपनी को Coal इंडिया से मिला ₹1.1 करोड़ का आर्डर