रिन्यूएबल एनर्जी कंपनी Waaree को IPO के लिए SEBI से मिली मंजूरी, जानिए कैसे कर सकते हैं आप भी अप्लाई

भारत की लीडिंग सोलर कंपनी Waaree रिन्यूएबल एनर्जी को मिली SEBI से मंज़ूरी IPO के लिए, डिटेल्स जानें

भारत की सबसे बड़ी सोलर पैनल मैन्युफैक्चरिंग कंपनी Waaree एनर्जीज को सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज बोर्ड ऑफ़ इंडिया (SEBI) से अपनी इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग (IPO) शुरू करने की मंजूरी मिल गई है। कंपनी ने शुरू में 29 दिसंबर 2022 को अपने ड्राफ्ट IPO डॉक्युमेंट फाइल किए थे। यह कंपनी देश के उभरते ग्रीन एनर्जी सेक्टर में लीडिंग प्लेयर में से एक है जो अब अपने IPO के साथ फंड्स रेज करेगी जिससे यह अपने मौजूदा और आने वाले प्रोजेक्ट्स के लिए और भी तेज़ी से काम कर सके।

IPO डिटेल्स

Waaree रिन्यूएबल एनर्जी को मिली SEBI से मंज़ूरी IPO लॉन्च के लिए, डिटेल्स जानें
Source: Umiya Enterprise

इस IPO में ₹3,000 करोड़ तक के इक्विटी शेयरों का नया इशू और 32,00,000 इक्विटी शेयरों की सेल के लिए ऑफर (OFS) शामिल है जिनमें से हर एक शेयर की कीमत 10 होगी। ऑफर फॉर सेल में वारी सस्टेनेबल फाइनेंस प्राइवेट लिमिटेड (जिसे पहले महावीर थर्मोइक्विप प्राइवेट लिमिटेड के नाम से जाना जाता था), प्रमोटर सेलिंग शेयरहोल्डर द्वारा 2,700,000 इक्विटी शेयर, और चंदुरकर इन्वेस्टमेंट प्राइवेट लिमिटेड द्वारा 450,000 इक्विटी शेयर शामिल हैं। बाकी के 50,000 शेयर इतर सेल्लिंग शेयर होल्डर सुरेंद्र शाह के होंगे।

रेज किए गए फंड्स का उपयोग कैसे होगा ?

कंपनी IPO से प्राप्त इनकम का उपयोग भारत के ओडिशा में 6 गीगावाट मैन्युफैक्चरिंग फैसिलिटी के कंस्ट्रक्शन के लिए पार्शियली फाइनेंस करने की योजना बना रही है जो इंगोट, वेफर्स, सोलर सेल और सोलर पीवी मॉड्यूल बनाने के लिए बनेगी। इसके अलावा कुछ फंड्स का उपयोग जनरल कॉर्पोरेट पर्पस के लिए भी किया जाएगा।

IPO के लीड मैनेजर

IPO का मैनेजमेंट कई बुक-रनिंग लीड मैनेजरों द्वारा किया जा रहा है जिनमें एक्सिस कैपिटल लिमिटेड, जेफरीज इंडिया प्राइवेट लिमिटेड, नोमुरा फाइनेंशियल एडवाइजरी एंड सिक्योरिटीज (इंडिया) प्राइवेट लिमिटेड, ITI कैपिटल लिमिटेड, SBI कैपिटल मार्केट्स लिमिटेड, इंटेंसिव फिस्कल सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड, और IIFL सिक्योरिटीज लिमिटेड जैसे मैनेजर शामिल हैं।

कंपनी के बारे में जानें

Waaree एनर्जीज सोलर पीवी मॉड्यूल के कंस्ट्रक्शन में एक्सपेर्टीज़ रखती है और इसका टारगेट ग्लोबल बाजारों में हाई क्वालिटी वाले, कॉस्ट-इफेक्टिव सस्टेनेबल एनर्जी सोल्यूशन ऑफर करना है। कंपनी भारत में चार सोलर मॉड्यूल मैन्युफैक्चरिंग फैसिलिटी ऑपरेट करती है और इसकी अंतरराष्ट्रीय प्रजेंस भी काफी है।

यह भी देखिए: भारत की टॉप 5 ग्रीन एनर्जी कंपनियों के स्टॉक के बारे में जानें

1 thought on “रिन्यूएबल एनर्जी कंपनी Waaree को IPO के लिए SEBI से मिली मंजूरी, जानिए कैसे कर सकते हैं आप भी अप्लाई”

Leave a Comment