सबसे बढ़िया सोलर पैनल चुनंने के लिए कीजिये ये 5 स्टेप फॉलो, जानिए पूरी जानकारी

अपने सोलर पैनल के लिए सबसे बढ़िया सोलर कंपनी चुनें

भारत में सोलर एनर्जी का एक्सपेंशन काफी तेज़ी से हो रहा है जिससे सोलर पैनल और सोलर सिस्टम की पॉपुलरिटी भी तेज़ी से बढ़ रही है। सोलर सिस्टम का उपयोग करके एनर्जी की कई ज़रूरतों को पूरा किया जा सकता है एक सस्टेनेबल और रिन्यूएबल रिसोर्स की मदद से।

अगर आप भी सोलर एनर्जी अडॉप्ट करना चाहते हैं तो एक रिलाएबल और क्वालिटी पैनल के लिए सही सोलर कंपनी चुनना ज़रूरी है। इस आर्टिकल में हम बात करेंगे ज़रूरी स्टेप्स के बारे में जिसकी मदद से आप अपने पैनल के लिए सबसे बढ़िया सोलर कंपनी चुन सकते हैं।

1. सर्टिफिकेशन और कंप्लायंस

सबसे पहले जान लें कि सोलर कंपनी के पास ज़रूरी सर्टिफिकेशन और लाइसेंस हैं या नहीं। चेक करें कि कंपनी को मिनिस्ट्री ऑफ़ न्यू एंड रिन्यूएबल एनर्जी (MNRE) और सोलर एनर्जी कॉरपोरेशन ऑफ़ इंडिया (SECI) द्वारा सर्टिफाई किया गया है या नहीं। साथ ही कन्फर्म करें कि कंपनी सरकारी स्टैंडर्ड को कम्प्लाई करती है और सोलर एनर्जी सिस्टम लगाने के लिए DISCOM के साथ रेजिस्टर्ड है या नहीं।

2. रेप्युटेशन और पिछला ट्रैक रिकॉर्ड

सोलर कंपनी चुनने से पहले कंपनी की रेप्युटेशन और पुराने ट्रैक रिकॉर्ड की जाँच करना ज़रूरी है। कंपनी चुनने से पहले कस्टमर रिव्यु और फ़ीडबैक पढ़ें कि कंपनी ने पहले कितना अच्छा परफॉर्म किया है। एक रेप्यूटेड कंपनी चुनने से यह जान लें कि आपको क्वालिटी सर्विस और रिलाएबल प्रोडक्ट मिल रहा है या नहीं।

3. प्रोडक्ट क्वालिटी

Solar-cell-manufacuring-plant-india

इन 5 स्टेप्स की मदद से आप भी अपने सोलर पैनल के लिए सबसे बढ़िया सोलर कंपनी चुन सकते हैं, डिटेल्स जानें
Source: Council of Foreign Relations

सोलर पैनल के लिए कंपनी चुनने से पहले कंपनी के प्रोडक्ट की क्वालिटी की जानकारी होना ज़रूरी है। कंपनी से सोलर पैनल, इनवर्टर और उनके द्वारा इस्तेमाल किए जाने वाले अन्य डिवाइस के बारे में जांच ज़रूर करें। हाई क्वालिटी इक्विपमेंट लंबे समय तक चलते हैं और बेहतर परफॉरमेंस डिलीवर करते हैं। ऐसी कंपनी चुनें जो अपने प्रोडक्ट के लिए रिलाएबल, पॉपुलर ब्रांड का उपयोग करती हो।

4. वारंटी और आफ्टर सेल्स सपोर्ट

सोलर इक्विपमेंट लगाने से पहले उसकी वारंटी की जानकारी होना ज़रूरी है। जानकारी लें कि कंपनी सोलर पैनल और इंस्टॉलेशन प्रोसेस दोनों पर वारंटी ऑफर करती है। इससे अगर आपको आगे कोई समस्या आती है तो कंपनी उन्हें तुरंत एड्रेस कर सके और आपकी समस्या का समाधान निकल सके।

5. प्राइसिंग और सब्सिडी

सोलर सिस्टम इंस्टॉल करने से पहले अलग-अलग वेंडर से प्राइस कम्पेरिज़न करें ताकि आप जान सकें कि आपको सबसे अच्छी डील कहाँ से मिल रही है। साथ ही सोलर इंस्टॉलेशन के लिए अवेलेबल सरकारी सब्सिडी के बारे में भी जानकारी लें। सुनिश्चित करें कि कंपनी आपको सरकार की सभी सोलर सब्सिडी योजनाओं का लाभ उठाने में मदद करती है।

यह भी देखिए: भारत सरकार के नए इनिशिएटिव के तहत देश की सभी सरकारी बिल्डिंग में लगाए जाएंगे सोलर सिस्टम, डिटेल्स जानें

1 thought on “सबसे बढ़िया सोलर पैनल चुनंने के लिए कीजिये ये 5 स्टेप फॉलो, जानिए पूरी जानकारी”

Leave a Comment