Gautam Solar अपनी नई 2GW मैन्युफैक्चरिंग फैसिलिटी लगाने के लिए इन्वेस्ट करेगा ₹1,000 करोड़

Gautam Solar अपनी नई 2GW की मैन्युफैक्चरिंग फैसिलिटी सेटअप करने के लिए इन्वेस्ट करेगा ₹1,000 करोड़

सोलर मैन्युफैक्चरिंग इंडस्ट्री में 27 साल से ज्यादा के एक्सपीरियंस के साथ नई दिल्ली में लोकेटेड कंपनी, गौतम सोलर अपने पहले फेज में 2 गीगावाट सोलर सेल मैन्युफैक्चरिंग प्लांट सेटअप करने के लिए तैयारी कर रहा है। इस वेंचर में 2 गीगावाट फैसिलिटी के लिए ₹1,000 करोड़ का इन्वेस्टमेंट किया जाएगा जिससे भारत में रिन्यूएबल एनर्जी की बढ़ती डिमांड को पूरा किया जा सके।

नई मैन्युफैक्चरिंग फैसिलिटी के बारे में जानें

Solar-cell-manufacuring-plant-india

गौतम सोलर इन्वेस्ट करेगा ₹1,000 करोड़ अपनी नई 2GW की मैन्युफैक्चरिंग फैसिलिटी सेटअप करने के लिए
Source: Council of Foreign Relations

यह स्टेप भारत सरकार की गाइडलाइन के साथ अलाइन होता है जो 2026 से शुरू होने वाले मॉडल और मैन्युफैक्चरर की अप्प्रूव की गयी लिस्ट (ALMM) में सोलर सेल को शामिल करने की योजना बना रहे हैं। गौतम सोलर अपने सौर मॉड्यूल के लिए पहले से ही ALMM में लिस्टेड है।

यह नई सोलर सेल मैन्युफैक्चरिंग फैसिलिटी गौतम सोलर को DCR (डोमेस्टिक कंटेंट रेक्विरेमेंट) पैनलों की बढ़ती डिमांड को पूरा करने में सक्षम बनाएगा जो लोकली सोर्स किए गए कॉम्पोनेन्ट की नीड वाले सरकारी प्रोजेक्ट्स के लिए ज़रूरी हैं। हाई क्वालिटी वाले DCR-कॉम्पलिएंट सोलर सेल का प्रोडक्शन करके कंपनी खुद को चीनी मैन्युफैक्चरर के लिए एक कॉम्पिटिटिव ऑप्शन के रूप में सेटअप करती है।

कंपनी के फ्यूचर प्रॉस्पेक्ट्स के बारे में जानें

Gautam Solar इससे पहले हरियाणा के भिवानी में सोलर पैनल और रॉ मटेरियल के मैन्युफैक्चरिंग के लिए 60 एकड़ जमीन ले चूका है। लेकिन ईकोसिस्टम बेनिफिट्स के आधार पर अन्य जगहों पर भी विचार कर रहा है। कंपनी का ये स्टेप इसके ऑपरेशन को वर्टिकली इंटीग्रेट करेगा और इसकी कैपेसिटी को भी इनक्रीस करेगा, जो हरिद्वार में इसके मौजूदा सोलर मॉड्यूल मैन्युफैक्चरिंग प्लांट और भिवानी में इसके एक्सपेंशन को कॉम्पलिमेंट बनाएगा।

गौतम सोलर के CEO गौतम मोहनका के अनुसार कंपनी का जल्द शुरू होने वाली 2 गीगावॉट सोलर सेल मैन्युफैक्चरिंग प्लांट MNRE के गाइडलाइन का पालन करते हुए सोलर सेल के इंडिजेनस मैन्युफैक्चरिंग को बढ़ावा देगा। सोलर इंडस्ट्री में 27 से ज्यादा सालों के एक्सपीरियंस के साथ कंपनी सोलर सेल प्रोडक्शन को जोड़कर अपने ऑपरेशन को भी बढ़ाएगी। गौतम सोलर रिलाएबल और इनोवेटिव सोलर सोल्यूशन के साथ भारत के सस्टेनेबल फ्यूचर को भी बढ़ावा देती है।

यह भी देखिए: First Solar करेगा तमिल नाडु में ₹2,500 करोड़ निवेश, जानिए क्या आपको स्टॉक में मिलेगा मुनाफा?

1 thought on “Gautam Solar अपनी नई 2GW मैन्युफैक्चरिंग फैसिलिटी लगाने के लिए इन्वेस्ट करेगा ₹1,000 करोड़”

Leave a Comment