GPES सोलर के शानदार IPO परफॉरमेंस ने किया इन्वेस्टरों को खुश, जानिए पूरी इन्वेस्टमेंट गाइड

GPES सोलर के शानदार IPO परफॉरमेंस ने किया इन्वेस्टरों को खुश

GPES Solar ने शेयर बाजार में शानदार शुरुआत की है जिससे इन्वेस्टरों को काफी मुनाफा हुआ है। कंपनी का IPO ₹375 प्रति शेयर पर लिस्ट हुआ था जो इसके ₹90 से ₹94 के प्राइस बैंड से 298% ज्यादा था। लिस्ट होने के बाद शेयर में 5% का अपर सर्किट लगा जिससे कंपनी के शेयर कीमत बढ़कर ₹393.75 हो गई।

GPES Solar का IPO 14 जून से 19 जून 2024 तक ओपन था जिसमें एंकर इन्वेस्टर 13 जून को खुला था। इसे जबरदस्त रेपोंसे मिला और तीन दिनों के अंदर 1100 से ज्यादा बार सब्सक्राइब किया गया। इस परफॉरमेंस ने इन्वेस्टरों के पैसे को 4x कर दिए।

एंकर इन्वेस्टर और सब्सक्रिप्शन रेट

GPES सोलर के शानदार IPO परफॉरमेंस ने किया इन्वेस्टरों को खुश, जानिए पूरी इन्वेस्टमेंट गाइड
Source: ZEE Business

IPO का लॉट साइज 1200 शेयर था जिसके लिए मिनिमम ₹1,12,800 का इन्वेस्टमेंट आवश्यक था। एंकर इन्वेस्टरों के लिए आईपीओ 13 जून को ओपन हुआ था जिसमें ₹8.30 करोड़ रेज किए गए थे। तीन दिन के ओपनिंग के दौरान आईपीओ को 1187.72 गुना सब्सक्राइब किया गया। लास्ट दिन सब्सक्रिप्शन रेट 856.21 गुना तक पहुँच गई जिसमें रिटेल केटेगरी में 793 गुना सब्सक्रिप्शन देखा गया। पहले और दूसरे दिन 61.92 और 269.59 गुना सब्सक्रिप्शन दर्ज किया गया। IPO से पहले कंपनी में प्रमोटरों की हिस्सेदारी 86.40% थी।

स्टॉक परफॉरमेंस और IPO साइज

Waaree-solar-panel-system
Source: Waaree

अपनी शानदार लिस्टिंग के बाद, GPES Solar के शेयर 5% की अपर सर्किट सीमा पर पहुँच गए, जिससे कीमत ₹393.75 हो गई। इस उछाल ने निवेशकों के निवेश को प्रभावी रूप से चौगुना कर दिया। आईपीओ 14 जून से 19 जून, 2024 तक उपलब्ध था। GPES Solar के IPO का साइज ₹30.79 करोड़ था जिसमें कंपनी ने 32.76 लाख नए शेयर जारी किए। GPES सोलर सोलर इनवर्टर और सोलर पैनल बनाती है जो खुद को रिन्यूएबल एनर्जी सेक्टर में एक मेजर प्लेयर के रूप में एस्टेबिलिश करती है।

निष्कर्ष

सफल IPO लॉन्च और उसके बाद के स्टॉक परफॉरमेंस ने GPES सोलर की स्ट्रांग मार्किट प्रजेंस और इन्वेस्टरों के विश्वास को हाईलाइट किया। कंपनी का सोलर टेक्नोलॉजी पर ध्यान और इसके आईपीओ के लिए स्ट्रांग रिस्पांस रिन्यूएबल एनर्जी बाजार में डेवलपमेंट की पॉसिब्लिटी का इंडिकेशन देता है।

यह भी देखिए: अब मात्र ₹3500 में लगाएं पूरा सोलर सिस्टम, जानिए पूरी डिटेल व EMI प्लान

Leave a Comment