SJVN लगाएगा गुजरात में 500 मेगावाट का सोलर प्रोजेक्ट, GUVNL ने जारी किया LOI
आज SJVN ने अनाउंसमेंट की कि उसकी नवीकरणीय शाखा, एसजेवीएन ग्रीन एनर्जी लिमिटेड (एसजीईएल) को गुजरात के खावड़ा क्षेत्र में GIPCL सोलर पार्क में 500 मेगावाट की सोलर प्रोजेक्ट डेवलपमेंट विकसित करने के लिए लेटर ऑफ़ इंटेंट पत्र (LOI) से सम्मानित किया गया है। यह LOI गुजरात एनर्जी डेवलपमेंट कारपोरेशन लिमिटेड (GUVNL) द्वारा प्रदान किया गया था।
नया टैरिफ रेट
SJVN ग्रीन एनर्जी ने GUVNL के फेज-XXI ऑक्शन में 2.54/किलोवाट के टैरिफ पर 500 मेगावाट कैपेसिटी (ग्रीन शू ऑप्शन के अंडर 100 मेगावाट + 400 मेगावाट) एक्वायर करी है। यह प्रोजेक्ट बिल्ड-ओन-ऑपरेट (BOO) बेसिस पर डेवेलोप की जाएगी, जिसकी एस्टिमेटेड कंस्ट्रक्शन और डेवलपमेंट कॉस्ट ₹2,700 करोड़ होगी। GERC द्वारा टैरिफ अडॉप्ट करने के बाद GUVNL बिजली खरीद समझौते को अंतिम रूप देगा।
कमीशनिंग पीरियड
PPA पर साइन करने की डेट से 18 महीने के अंदर यानी नवंबर 2025 तक कमीशनिंग के लिए शैडूल्ड इस प्रोजेक्ट से कमीशनिंग के बाद पहले साल में 1,271.07 मिलियन यूनिट और 25 साल के पीरियड में लगभग 29,245.40 मिलियन यूनिट जनरेट होने की उम्मीद है। इससे 1,433,025 टन कार्बन एमिशन को ओफ़्सेट करने में मदद मिलेगी।
यह भी देखिए: AGEL ने खावड़ा रिन्यूएबल एनर्जी पार्क में 1,000 MW की ऑपरेशनल कैपेसिटी अचीव करी
1 thought on “SJVN लगाएगा गुजरात में 500 मेगावाट का सोलर प्रोजेक्ट, पूरी डिटेल्स जानिए”