सबसे सस्ता हैवेल्स का 5kW सोलर सिस्टम
आज भारत में कई लोग सोलर पैनल लगा रहे हैं और ग्रिड पावर पर अपनी निर्भरता को कम कर रहे हैं। हैवेल्स भारत की एक प्रसिद्ध कंपनी है जो कई टाइप के सोलर और इलेक्ट्रिकल एकक्विप्मेंट बनाती है। इनमे MCB, वायर, स्टेबलाइज़र, थर्मामीटर, ऑक्सीमीटर, ब्लड प्रेशर मॉनिटर जैसे कई इलेक्ट्रिकल इक्विप्मेंट शामिल हैं।
हैवेल्स सोलर इक्विपमेंट में भी अपनी प्रजेंस रखता है और अपने क्वालिटी प्रोडक्ट के लिए जाना जाता है। इस आर्टिकल में हम बात करेंगे हैवेल्स के 5kW सोलर सिस्टम को इंस्टॉल करने में कितना खर्चा आता है।
5kW सोलर सिस्टम लगाने का फैसला करने से पहले यह निर्धारित करना ज़रूरी है कि यह आपकी ज़रूरतों को पूरा करता है या नहीं। 5kW सिस्टम प्रतिदिन लगभग 15 से 20 यूनिट बिजली पैदा कर सकता है। अगर आपका डेली पावर यूसेज इस लिमिट के अंदर आता है तो 5kW सोलर सिस्टम आपके लिए अच्छा ऑप्शन है।
हैवेल्स 5kW सोलर सिस्टम लगाने की कॉस्ट
5kW सोलर सिस्टम लगाने की टोटल कॉस्ट को समझने के लिए आपको इसमें शामिल सभी कंपोनेंट्स के बारे में जानना होगा। हैवेल्स का कम्पलीट 5kW सोलर सिस्टम में एक सोलर इन्वर्टर, सोलर बैटरी, सोलर पैनल और अन्य सोलर कंपोनेंट्स शामिल है। पूरे सिस्टम की कॉस्ट इन इक्विपमेंट के टाइप, ब्रांड, और कैपेसिटी पर निर्भर करती है।
हैवेल्स 5kW सोलर पैनल की कीमत
हैवेल्स अलग-अलग टेक्नोलॉजी वाले सोलर पैनल मनुफैक्टर करता है जैसे कि पॉलीक्रिस्टलाइन और मोनो PERC सोलर पैनल। मोनो PERC पैनल पॉलीक्रिस्टलाइन पैनल से ज़्यादा महंगे होते हैं और ज्यादा एफ्फिसेंटली परफॉर्म करके शानदार परफॉरमेंस ऑफर करते हैं। अगर आप हैवेल्स के 5kW पॉलीक्रिस्टलाइन सोलर पैनल लगाते हैं तो उनकी कीमत ₹1,50,000 होगी, वहीँ अगर आप हैवेल्स के 5kW मोनो PERC सोलर पैनल चुनते हैं तो उनकी कीमत ₹1,75,000 तक हो सकती है।
हैवेल्स 5kW सोलर इन्वर्टर की कीमत
हैवेल्स कई तरह के सोलर इन्वर्टर बनाता है जैसे PWM और MPPT टेक्नोलॉजी शामिल हैं। इन इन्वर्टर की कीमतें अलग-अलग होती हैं, इसलिए आपको अपने बजट के हिसाब से एक इन्वर्टर चुनना चाहिए।
हैवेल्स 5kVA 48V MPPT सोलर इन्वर्टर
यह इन्वर्टर 5000VA तक का लोड संभाल सकता है। इसकी Voc रेंज 150V Vdc है जो इसे 36/60/72 सेल सोलर पैनल के साथ कम्पेटिबल बनाती है। यह इन्वर्टर बैकअप ऑफर करता है और पनेलों से जनरेट हुए DC पावर को AC में कन्वर्ट करता है शानदार एफिशिएंसी से। इस सोलर इन्वर्टर की कीमत मार्केट में आपको ₹60,000 तक पड़ सकती है।
हैवेल्स सोलर बैटरी की कीमत
हैवेल्स अलग-अलग साइज़ में सोलर बैटरी ऑफ़र करता है। आप अपने बजट के हिसाब से छोटी या बड़ी बैटरी चुन सकते हैं। उदाहरण के लिए एक 100Ah की सोलर बैटरी की कीमत लगभग ₹9,500 तक हो सकती है। यह सोलर बैटरी आपके सिस्टम को पावर बैकअप प्रोवाइड करती है और रात के दौरान पैनल से जनरेट की गयी बिजली को स्टोर करके बैकअप प्रोवाइड करते हैं।
सबसे सस्ते हैवेल्स 5kW सोलर सिस्टम की टोटल कॉस्ट
- 5kW सोलर पैनल: ₹150,000
- MPPT इन्वर्टर: ₹60,000
- 4 x 100Ah बैटरी: ₹40,000
- एडिशनल एक्सपेंस: ₹25,000
- टोटल कॉस्ट: ₹275,000
हैवेल्स 5kW सोलर सिस्टम लगाने की टोटल कॉस्ट में एक MPPT इन्वर्टर, चार 100Ah बैटरी और शामिल हैं 5 किलोवाट के सोलर पैनल की कीमत लगभग ₹2,75,000 तक हो सकती है। यह इन्वेस्टमेंट आपकी डेली पावर की ज़रूरतों को एफ्फिसेंटली और सस्टेनेबल तरीके से पूरा करने में आपकी मदद कर सकता है।
यह भी देखिए: Exide लेकर आया नई टेक्नोलॉजी का सोलर इन्वेर्स्टर जो देगा आपको बढ़िया पावर, मिलेगा एवरेज कीमत पर
1 thought on “अब आप अपने बिज़नेस व घर के लिए लगवा सकते हैं 5kW का Solar पैनल, जानिए सब्सिडी के बाद की कीमत”