भारत की Top 5 Green Energy कंपनी जिनके स्टॉक दे सकते हैं आपको बढ़िया मुनाफा

भारत की लीडिंग ग्रीन एनर्जी कंपनियां

दुनिया भर में बढ़ते सस्टेनेबल एनर्जी के सेक्टर में ग्रोथ के कारण ग्रीन एनर्जी सेक्टर से जुडी कंपनियों ने भी काफी ग्रोथ देखी है। भारत ने आज के समय में रिन्यूएबल एनर्जी प्रोडक्शन कैपेसिटी में काफी आगे बढ़ गया है। देश आज 200 GW इंस्टॉल्ड रिन्यूएबल कैपेसिटी से भी ज्यादा आगे पहुँच गया है और 2030 तक 500 GW तक पहुँचने के टारगेट अचीव करने की राह पर है।

देश 2030 तक 50% तक की एनर्जी नॉन-फॉसिल फ्यूल सोर्स से प्राप्त करने के टारगेट के साथ कई नए प्रोजेक्ट को ऑपरेट कर रहा है और 2070 तक नेट-जीरो एमिशन अचीव करेगा। इस आर्टिकल में हम बात करेंगे टॉप ग्रीन एनर्जी की कंपनियों के बारे में और जानेंगे कैसे इनमे इन्वेस्ट करके आप भी काफी मुनाफा कमा सकते हैं।

भारत की टॉप ग्रीन एनर्जी कंपनियां

1. अडानी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड

Adani-green-solar-panel-cost-in-india

भारत की लीडिंग ग्रीन एनर्जी कंपनियों में इन्वेस्ट करने से क्या होगा मुनाफा? जानें
Source: Mercom India

अडानी ग्रीन भारत की सबसे बड़ी रिन्यूएबल एनर्जी कंपनियों में से एक है और आज देश की लीडिंग कंपनियों में आती है। अडानी ग्रुप का पार्ट, अडानी ग्रीन कंपनी का पांच साल के CAGR का शानदार 112.52% का रिटर्न दिया है। आज के समय में कंपनी का मार्केट शेयर 9.82% से बढ़कर 29.57% हो गया है जो इन्वेस्टर्स को काफी अच्छे रिटर्न की पॉसिबिलिटी देता है।

2. SJVN लिमिटेड

SJVN (सतलुज जल विद्युत निगम) भारत की लीडिंग कंपनियों में से एक है। यह कंपनी एक मिड-कैप पब्लिक सेक्टर की यूनिट (PSU) है जो ह्य्द्रोएलेक्ट्रीसिटी के प्रोजेक्ट में एक्सपेर्टीज़ रखती है। कंपनी ने हाल ही में अपना मार्केट शेयर खोया है, लेकिन कंपनी ने 30.79% के नेट प्रॉफिट मार्जिन के साथ प्रॉफिटेबिलिटी के साथ इन्वेस्टर्स को शानदार रिटर्न दिया है।

3. ओरिएंट ग्रीन पावर कंपनी लिमिटेड

ओरिएंट ग्रीन पावर विंड एनर्जी के माध्यम से रिन्यूएबल एनर्जी का प्रोडक्शन करती है। इस कंपनी का आज के समय में मार्केट कैप ₹2,590.05 करोड़ है और इसका कॅश फ्लो मार्जिन 83.99% है जो इसे भारत में सबसे ज्यादा प्रॉफिटेबल ग्रीन एनर्जी स्टॉक में से एक बनाता है। अपने शानदार फाइनेंसियल और प्रॉफिटेबल रिटर्न्स के साथ आने वाले समय में इन्वेस्टर्स को शानदार मुनाफा देनी वाली है।

4. NHPC लिमिटेड

NHPC हाइड्रोपावर प्रोडक्शन में एक्सपेर्टीज़ रखने वाली एक PSU है। इसका डेब्ट-टू-इक्विटी रेश्यो इंडस्ट्री एवरेज से काफी कम है जो इसके पॉजिटिव रिटर्न का इंडिकेशन देता है। कंपनी ने 5 सालों में काफी तगड़ा रिटर्न दिया है जिसके कारण कई इन्वेस्टर्स इसकी तरफ आकर्षित हुए हैं। अपने स्ट्रांग फाइनेंसियल और शानदार ग्रोथ के साथ यह कंपनी काफी अच्छे रिटर्न देगी आने वाले समय में।

5. KPI ग्रीन एनर्जी लिमिटेड

KPI ग्रीन एनर्जी सोलर एनर्जी प्रोडक्शन में एक्सपेर्टीज़ रखती है और सोलर एनर्जी सेक्टर में लीडिंग कंपनियों में से एक है। पिछले पांच साल में कंपनी का रेवेन्यू हर साल 88.05% की रेट से बढ़ा है और इसकी नेट इनकम 78.55% से बढ़ी है जो इंडस्ट्री के एवरेज से कई ज्यादा है।

ग्रीन एनर्जी स्टॉक में इन्वेस्ट करने के लाभ और रिस्क जानें

ग्रीन एनर्जी, एनर्जी का फ्यूचर है और इस सेक्टर में शामिल कंपनियों से इस सेक्टर में कंटीन्यूअस डेवलपमेंट हो रहा है। भारत काफी तेज़ी से इन इनिशिएटिव का सपोर्ट कर रहा है और इस सेक्टर को बढ़ावा देने के लिए सब्सिडी और इंसेंटिव प्रोवाइड कर रहा है। रिन्यूएबल एनर्जी में इन्वेस्ट करके आप कार्बन फुटप्रिंट को कम करने और क्लाइमेट चेंज से निपटने का सबसे इफेक्टिव तरीका है।

किसी भी स्टॉक की तरह ग्रीन एनर्जी कंपनियां इकनोमिक कंडीशन और सरकारी पालिसी के आधार पर वोलेटाइल हो सकती हैं। इस टेक्नोलॉजी में तेजी से प्रोग्रेस उन कंपनियों की प्रॉफिटेबिलिटी को एफेक्ट कर सकती है जो जल्दी से एडाप्ट नहीं करती हैं। सरकारी रेगुलेशन या पोलिकीय में चेंज इन शेयरों के परफॉरमेंस को एफेक्ट कर सकते हैं।

यह भी देखिए: अब बढ़िया सब्सिडी और ऑफर के साथ लगवाएं नया 3kW Solar सिस्टम, देगा कमाल की पावर

Leave a comment