नकली और असली सोलर पैनल में कैसे फर्क पहचानने के लिए इन बातों का रखें ध्यान
बढ़ती बिजली डिमांड और बिजली की हाई कॉस्ट के कारण सोलर एनर्जी का उपयोग भी तेज़ी से बढ़ रहा है। सोलर एनर्जी एक रिन्यूएबल एनर्जी का सोर्स है जिसके उपयोग से कोई प्रदूषण नहीं होता है न ही पर्यावरण को कोई नुक्सान पहुँचता है। बढ़ती टेक्नोलॉजी और एडवांसमेंट के कारण सोलर पैनल का टेक भी एडवांस हो रहा है।
लेकिन इसके चलते बाजार में आज कई लोग नकली सोलर इक्विपमेंट खरीद लेते हैं जिससे उनका काफी नुक्सान होता है। इस आर्टिकल में हम बात करेंगे कैसे आप असली और नकली सोलर पैनल की पहचान कर सकते हैं और जान सकते हैं कोनसा सोलर पैनल आपके लिए सबसे बढ़िया है ताकि आप इस धोखाधड़ी से खुद को बचा सकें। आइए जानते हैं विस्तार से।
असली और नकली सोलर पैनल को कैसे पहचानें?
असली और नकली सोलर पैनल के बीच अंतर समझने के लिए एक ग्रेडिंग सिस्टम होता है जिसकी मदद से आप अपना नुक्सान होने से बचा सकते हैं। इस सिस्टम के बारे में जानकारी प्राप्त करने के बाद आप इस धोखाधड़ी से बच सकते हैं और एक अच्छी तरह से काम करने वाले सोलर सिस्टम के लिए रिलाएबल सोलर पैनल खरीद सकते हैं। इस जानकारी के बिना कई ग्राहक घटिया प्रोडक्ट क्वालिटी खरीद लेते हैं और अपना नुक्सान कर लेते हैं।
असली सोलर पैनल को A-ग्रेड पैनल के रूप में क्लॉस्फ़ाइ किया जाता है। बाजार में अवेलेबल होने से पहले इन पैनलों को कई टफ टेस्टिंग मेथड से गुज़ारना पड़ता है। यह पैनल अपनी सेट कैपेसिटी के अनुसार बिजली पैदा करते हैं और अच्छी वारंटी के साथ आते हैं। इन पैनलों के साथ किसी भी समस्या को वारंटी के तहत ठीक किया जा सकता है। सर्टिफाइड सोलर पैनल रेप्यूटेड ब्रांडों द्वारा मनुफैक्टर किए जाते हैं जो जिससे आप बिना चिंता किए एक रिलाएबल पैनल खरीद कर अपने सिस्टम में लगा सकते हैं।
नकली सोलर पैनलों को B-ग्रेड पैनलों के रूप में क्लास्सिफ़ाइ किया जाता है। ये पैनल पूरी तरह से टेस्टिंग स्टैंडर्ड को पास नहीं करते हैं और अपनी सेट कैपेसिटी के अनुसार बिजली जनरेट नहीं करते हैं। इसकी वजह से इन पैनलों को सस्ती कीमत पर बेचा जाता है जो कई ग्राहकों को आकर्षित करता है जो कम कीमत वाले ऑप्शन की तलाश में हैं। ये पैनल बिना किसी वारंटी के आते हैं और इनके मैन्युफैक्चरर अक्सर बाजार में प्रजेंस नहीं रख पाते हैं।
सोलर पैनल खरीदने से पहले इन बातों का ध्यान रखें?
ओरिजिनल सोलर पैनलों में दोनों तरफ स्टिकर होते हैं जो प्रोडक्ट के स्टैंडर्ड के बारे में जानकारी प्रोवाइड करते हैं। नकली पैनलों में अक्सर ये स्टिकर नहीं होते हैं। आप कंपनी से सोलर पैनल का सीरियल नंबर लेकर चेक कर सकते हैं कि वो असली है न नकली। रिलाएबल कंपनियाँ अपने सोलर पैनलों पर प्रोडक्ट और परफॉरमेंस दोनों वारंटी ऑफर करती हैं।
असली पैनलों में आपको RFID टैग भी मिलेगा जिससे आप फर्क बता पाएंगे की वह पैनल जेन्युइन है या नहीं। सोलर वेंडर जानकारी का एक अच्छा सोर्स ऑफर करता है। नकली पैनल बेचने वाले आपको धोखा देने की कोशिश कर सकते हैं इसलिए रिलाएबल वेंडर से ही हमेशा अपने सोलर पैनल को खरीदें।
यह भी देखिए: अब आपने नए सोलर पैनल पर मिलेगी भारी सरकारी सब्सिडी, जानिए कैसे करें अप्लाई
1 thought on “नकली और असली सोलर पैनल में कैसे फर्क पहचानें? खरीदने से पहले जरूर देखिए”