जानिए कैसे आप अपने घर पर इनस्टॉल कर सकते हैं पूरा सोलर सिस्टम, पूरी डिटेल

सोलर पैनल, इन्वर्टर और बैटरी को सिस्टम से कैसे कनेक्ट करें? जानें

बिजली की बढ़ती कीमतों और नए एनर्जी इनिशिएटिव के साथ सोलर एनर्जी का उपयोग तेज़ी से बढ़ रहा है। घरों और बिज़नेस दोनों के लिए सोलर सिस्टम इंस्टॉल करना एक अच्छा ऑप्शन बन रहा है। सोलर सिस्टम को एफ्फिसेंटली काम करने के लिए न केवल सोलर पैनलों की आवश्यकता होती है बल्कि कई अन्य कॉम्पोनेन्ट की भी आवश्यकता होती है।

सोलर एनर्जी पर्यावरण के लिए काफी लाभकारी है क्योंकि यह कोई प्रदूषण जनरेट नहीं करती है। सोलर सिस्टम का उपयोग करके आप अपने बिजली के बिल को काफी कम कर सकते हैं और बिजली कटौती से रिलेटेड प्रॉब्लम से भी बच सकते हैं।

अगर आप बढ़ती बिजली की कॉस्ट से परेशान हैं और बिना प्रदूषण किए अपनी एनर्जी की नीड्स को पूरा करना चाहते हैं तो आप भी सोलर सिस्टम का उपयोग करके ऐसा कर सकते हैं। इस आर्टिकल में हम आपको बताएँगे कैसे सोलर पैनल को इन्वेस्टर और बैटरी से कनेक्ट करके सिस्टम तैयार कर सकते हैं और मुफ्त बिजली का लाभ उठा सकते हैं।

सोलर सिस्टम के मेन कॉम्पोनेन्ट के बारे में जानें

एक सोलर सिस्टम में सोलर पैनल, इन्वर्टर और बैटरी को सिस्टम से कैसे कनेक्ट करें? पूरी डिटेल्स जानें
Source: Let’s Go Solar

सोलर सिस्टम इंस्टॉल करना काफी आसान और ज्यादा बेनिफिशियल हो गया है। इसके मेन कॉम्पोनेन्ट में सोलर पैनल, सोलर इनवर्टर और सोलर बैटरी शामिल हैं। सोलर सिस्टम सबसे मैक्सिमम एफिशिएंसी से ऑपरेट हो, इन कॉम्पोनेन्ट को सही ढंग से कनेक्ट करना ज़रूरी है।

सोलर पैनल सूर्य की रोशनी को बिजली में बदलते हैं जिसे फिर सोलर इन्वर्टर के ज़रिए इस्तेमाल करने लायक AC पावर में बदला जाता है। सोलर बैटरी इस बिजली को स्टोर करती है जिससे रात में या बिजली जाने की पोजीशन में भी बिजली उपलब्ध रहती है।

इंस्टॉलेशन के लिए सोलर एक्सपर्ट की मदद लेना उचित है क्योंकि वे सिस्टम को सेट करने के लिए सही डायरेक्शन और एंगल बता सकते हैं। अगर आप खुद सोलर सिस्टम लगाना चाहते हैं तो सबसे पहले जानें कि आपके पास सोलर पैनल, बैटरी और इन्वर्टर को जोड़ने के बारे में एक्यूरेट जानकारी है।

सोलर चार्ज कंट्रोलर को कैसे कनेक्ट करें?

सोलर चार्ज कंट्रोलर सोलर सिस्टम का एक इम्पोर्टेन्ट पार्ट है क्योंकि यह सोलर पैनल से जनरेट की गई बिजली को कंट्रोल करता है और बैटरी की सेफ्टी में मदद करता है। सबसे पहले, बैटरी टर्मिनल से वायर को सोलर चार्ज कंट्रोलर पर बैटरी टर्मिनल से कनेक्ट करें।

सुनिश्चित करें कि बैटरी से निकलने वाला पॉजिटिव वायर चार्ज कंट्रोलर पर पॉजिटिव टर्मिनल से जुड़ा हो और नेगेटिव वायर नेगेटिव टर्मिनल से जुड़ा हो। इसके बाद सोलर चार्ज कंट्रोलर को इन्वर्टर से कनेक्ट करें। इनवर्टर से निकलने वाला वायर चार्ज कंट्रोलर के लोड टर्मिनल से जुड़ा होना चाहिए। और लास्ट में सोलर पैनल से वायर को चार्ज कंट्रोलर पर सोलर पैनल टर्मिनलों से कनेक्ट करें फिर से सही पॉजिटिव और नेगेटिव कनेक्शन देखें।

सोलर इन्वर्टर को कैसे कनेक्ट करें?

सोलर इन्वर्टर सोलर सिस्टम का एक और इम्पोर्टेन्ट कॉम्पोनेन्ट है जो सोलर पैनल या बैटरी से DC पावर को AC पावर में कन्वर्ट करता है जो डोमेस्टिक इक्विपमेंट को बिजली देने के लिए आवश्यक है। सबसे पहले सोलर पैनल से तारों को सोलर चार्ज कंट्रोलर से कनेक्ट करें जो बिजली को कंट्रोल करता है और बैटरी की सेफ्टी इंस्योर करता है।

इसके बाद, सोलर चार्ज कंट्रोलर को इन्वर्टर से कनेक्ट करें और चार्ज कंट्रोलर का पॉजिटिव टर्मिनल इन्वर्टर के पॉजिटिव टर्मिनल से कनेक्ट करें और नेगेटिव टर्मिनल नेगेटिव टर्मिनल से। और लास्ट में इन्वर्टर से AC आउटपुट को अपने घर के इलेक्ट्रिकल पैनल या एक्विपमतन से कनेक्ट करें। यह कनेक्शन इन्वर्टर द्वारा जनरेट की गई AC पावर को आपके घर के एप्लायंस तक पहुँचाता है।

यह भी देखिए: अब इतनी किफायती कीमत और बढ़िया सब्सिडी के साथ लगवाएं 5kW सोलर आपके बिज़नेस व घर के लिए

2 thoughts on “जानिए कैसे आप अपने घर पर इनस्टॉल कर सकते हैं पूरा सोलर सिस्टम, पूरी डिटेल”

Leave a comment