नए सोलर क्लीनिंग ब्रश के साथ घर बैठे करें अपने सोलर पैनल को करें मेन्टेन रेगुलर क्लीनिंग के साथ
सोलर एनर्जी रिन्यूएबल एनर्जी के सबसे बड़े सोर्स में से एक है जो भारी मात्रा में उपलब्ध है। इसके लिए आपको केवल एक सोलर सिस्टम लगाने की ज़रुरत होती है जिससे आप सनलाइट की मदद से सोलर एनर्जी को हार्नेस कर सकते हैं। सोलर सिस्टम में सोलर पैनल लगे होते हैं जो सनलाइट को कैप्चर करके बिजली में कन्वर्ट करते हैं। इस बिजली का उपयोग आप अपने घर की एनर्जी की नीड्स को पूरा करने के लिए कर सकते हैं।
सोलर पैनल का उपयोग भी काफी तेज़ी से बढ़ता जा रहा है जिसके कारण इससे जुड़े कई बिज़नेस भी तेज़ी से उभर रहे हैं। इसमें क्लीनिंग और मेन्टेन्स से जुडी कंपनियों में काफी तेज़ी आई है। लेकिन आप इन कंपनियों की सर्विसेज को उपयोग लिए बिना भी घर पर कुछ इक्विपमेंट लाकर सोलर पैनल को मेन्टेन कर सकते हैं। इस आर्टिकल में हम बात करेंगे सोलर पैनल को क्लीन करने के लिए सबसे बढ़िया सोलर ब्रश और बाकी क्लीनिंग इक्विपमेंट के बारे में जिनका उपयोग करके आप घर पर अपने पैनल की क्लीनिंग कर सकते हैं और उनको मेन्टेन कर सकते हैं।
सोलर पैनल क्लीनिंग ब्रश
सोलर पैनलों पर समय के साथ धूल, पत्तियाँ और डर्ट जमा हो सकती है जो सनलाइट को पैनल तक पहुँचने से रोक सकते है। इससे उनकी पावर प्रोडक्शन कैपेसिटी कम हो जाती है। सोलर पैनलों की एफिसिएंसी बनाए रखने के लिए उन्हें रेगुलरली साफ किया जाना चाहिए। यह ज़रूरी है कि कपड़े या स्क्रबर का उपयोग न करें जो पैनल को डैमेज कर सकते हैं।
सोलर पैनल क्लीनिंग ब्रश को पैनलों को बिना किसी नुकसान या स्क्रैच के साफ करने के लिए डिज़ाइन किया गया है। इन ब्रशों में सॉफ्ट नायलॉन के ब्रिस्टल होते हैं जो उन्हें साफ करते हुए पैनलों पर जेंटल बनाते हैं। ये ब्रश बाज़ारों और ऑनलाइन शॉपिंग पोर्टल दोनों पर आसानी से अवेलेबल हैं।
सोलर पैनल क्लीनिंग ब्रश का उपयोग कैसे करें?
सोलर पैनल क्लीनिंग ब्रश अलग-अलग लेंथ में अवेलेबल हैं जैसे 3 मीटर, 4 मीटर, 6 मीटर और 9 मीटर। ये ब्रश एक नायलॉन हेड के साथ आते हैं जो PVC पाइप से जुड़ा होता है जो पानी की सप्लाई को और भी कन्वेनिएन्स बनाता है। यह पाइप प्रेशर के साथ पानी के सोर्स से कनेक्ट होता है जिससे पानी पाइप के माध्यम से बहता है और ब्रश का उपयोग करके आप अपने घर पर लगे सोलर पैनलों को आसानी से साफ करने के लिए इस्तेमाल कर सकते है।
सोलर पैनल क्लीनिंग ब्रश की कीमत
सोलर पैनल क्लीनिंग ब्रश की कीमत लेंथ और जगह के आधार पर अलग-अलग हो सकती है। आज के समय में बाजार में कई ब्रांड और टाइप के सोलर पैनल क्लीनिंग ब्रश अवेलेबल हैं जिन्हें आप अपने नज़दीकी मार्केट और ऑनलाइन शॉपिंग पोर्टल पर डिस्काउंट पर खरीद सकते हैं। एक अच्छे सोलर क्लीनिंग ब्रश की कीमत लगभग ₹5,000 तक हो सकती है।
बाजार में यह सोलर क्लीनिंग ब्रश आपको अच्छी क्वालिटी ऑफर करते हैं। इनमें नायलॉन ब्रश के साथ केनब्रुक सोलर 6 मीटर लॉन्ग सोलर क्लीनिंग किट, टेलीस्कोपिक वाटर-फेड पोल के साथ सोलर पैनल क्लीनिंग किट 6 मीटर, ग्रीनिज़न सोलर पैनल ग्लास विंडो क्लीनिंग ब्रश, और कविश एंटरप्राइज 3 मीटर सोलर पैनल क्लीनिंग ब्रश जैसे कई सोलर क्लीन ब्रश शामिल हैं जिनकी मदद से आप एफिसेंटली अपने सोलर पैनल को मेन्टेन रख सकते हैं और ऑप्टीमल परफॉरमेंस मेन्टेन कर सकते हैं।
यह भी देखिए: इन सोलर पैनल पर आपको मिलेगी 25 साल की लम्बी वारंटी, कीमत भी रहेगी काफी किफायती
1 thought on “इस प्रकार आप भी अपने सोलर पैनल को रख सकते हैं साफ़ जिससे मिलेगी ज्यादा बिजली”