भारत की टॉप Green Energy कंपनी IREDA और RVNL ने दिया इन्वेस्टर को बढ़िया मुनाफा

IREDA और RVNL के आज और कल के बारे में जाने और इसपर आपको इन्वेस्ट करना चाहिए या नहीं

सुजलॉन एनर्जी, इंडियन रिन्यूएबल एनर्जी डेवलपमेंट एजेंसी लिमिटेड (IREDA) और रेल विकास निगम लिमिटेड (RVNL) तीन ऐसी कंपनियाँ हैं जिन्होंने अपने इन्वेस्टरों को हाल के सालों में काफी शानदार रिटर्न दिया है। यह उनके स्ट्रांग परफॉरमेंस और भारत सरकार के फोकस के कारण जो उनके द्वारा ऑपरेट किए गए इलाकों पऔर भी ज्यादा मॉनिटरिंग रखता है। सरकार इन इलाकों को प्राथमिकता देती है इसलिए इन शेयरों से फ्यूचर में काफी ग्रोथ मिलने की उम्मीद है। इस आर्टिकल में हम इन्ही कंपनियों के फ्यूचर के बारे में बात करेंगे और जानेंगे की अगर आपको इनमे इन्वेस्टमेंट करना चाहिए या नहीं।

1. रेल विकास निगम लिमिटेड (RVNL)

भारत की टॉप ग्रीन एनर्जी कंपनियां IREDA और RVNL ने अपनी शानदार परफॉरमेंस से दिया इन्वेस्टरों को तगड़ा रिटर्न, पूरी डिटेल्स जानें
Source: TOI

RVNL को रेलवे मिनिस्रय के तहत ‘नवरत्न’ का दर्जा प्राप्त है। आज के समय में इस कंपनी का मार्केट कैप ₹1,17,981 करोड़ है। RVNL का मौजूदा मार्केट प्राइस ₹539.5/शेयर है। पिछले एक महीने में RVNL के शेयर में 47% की सर्ज आया है आई है और पिछले 3 महीनों में 99.46% का रिटर्न और पिछले साल में 334.58% का शानदार रिटर्न दिया है। पिछले पाँच सालों में शेयर ने 1,975.00% का शानदार रिटर्न दिया है।

RVNL के शेयर का 52-सप्ताह का हाईएस्ट ₹647 और लोवेस्ट ₹122.40 है। बाजार एक्सपर्ट का एस्टीमेट है कि RVNL के शेयर की कीमत ₹644 तक पहुँच सकती है। रेलिगेयर ब्रोकिंग ने ₹630 का टारगेट प्राइस सेट किया है जबकि आनंद राठी शेयर्स और स्टॉक ब्रोकर्स ने ₹612 का टारगेट प्राइस सेट किया है। 2028 के अंत तक RVNL के शेयर की कीमत निचले सिरे पर ₹1,402.62 और उप्पेर सर्किट पर ₹1,567.71 के बीच पहुँचने का एस्टीमेट लगाया गया है।

2. इंडियन रिन्यूएबल एनर्जी डेवेलपमेंट एजेंसी लिमिटेड (IREDA)

भारतीय सरकार के अंडर काम करने वाली एक और ‘नवरत्न’ वेंचर IREDA का आज के समय में मार्केट कैप में बाजार पूंजीकरण ₹66,670,000 करोड़ है। IREDA का कर्रेंट मार्किट प्राइस ₹247/ शेयर है। पिछले महीने में IREDA के शेयर ने 2.69% का शानदार रिटर्न दिया है अपनी स्टेबल और डेवेलपमेंट कैपेसिटी को दर्शाते हुए। पिछले छह महीनों में शेयर ने 37.53% की और भी ज्यादा अच्छी ग्रोथ दिखाई है जो एक स्ट्रांग उप्पेर की ओर ट्रेंड को दर्शाता है।

YoY IREDA के शेयरों में 136.02% की ग्रोथ हुई है जो कर्रेंट फाइनेंसियल इयर में शेयर की पॉजिटिव स्पीड को और भी स्ट्रांग करता है। पिछले एक साल में इस शेयर ने 311.67% से ज़्यादा का शानदार रिटर्न दिया है। IREDA ने 2024 के लिए ₹256, 2025 के लिए ₹292, 2026 के लिए ₹253, 2027 के लिए ₹316 और 2028 के लिए ₹380 का टारगेट शेयर प्राइस सेट किया है।

यह भी देखिए: इस रिन्यूएबल एनर्जी सेक्टर की कंपनी को बड़े आर्डर मिलने से स्टॉक में आई तेज़ी

2 thoughts on “भारत की टॉप Green Energy कंपनी IREDA और RVNL ने दिया इन्वेस्टर को बढ़िया मुनाफा”

Leave a comment