यह हैं भारत की टॉप 5 सोलर कंपनियां जो बिज़नेस करती हैं सोलर एनर्जी में
भारत के सोलर एनर्जी सेक्टर में सरकार के अम्बिशयस रिन्यूएबल एनर्जी टारगेट के कारण काफी ग्रोथ देखी गई है। 2024 तक सोलर एनर्जी कैपेसिटी 84.27 गीगावॉट तक पहुँचने के साथ भारत इस सेक्टर में ग्लोबल लेवल पर 5th पोजीशन पर है। इसने देश में टॉप सोलर कंपनियों की तलाश कर रहे इन्वेस्टर्स के लिए यह लिस्ट काफी लाभदायक होगी। इस आर्टिकल में हम बात करेंगे भारत की टॉप 5 सोलर कंपनियों के बारे में और जानेंगे कोनसी सोलर कंपनियां भारत के रिन्यूएबल एनर्जी सेक्टर को बढ़ाने में अपना कंट्रीब्यूशन दे रही है।
1. वारी एनर्जीज लिमिटेड
अपनी 2 गीगावाट की प्रोडक्शन कैपेसिटी के साथ भारत के टॉप सोलर पैनल मैन्युफैक्चरर में से एक वारी एनर्जीस लिमिटेड देश की लीडिंग सोलर मैन्युफैक्चरर में से एक बन गयी है। कंपनी आज के समय में EPC सर्विसेज, सोलर वाटर पंप और रूफटॉप सोल्यूशन सहित कई प्रकार के सोलर सोल्यूशन ऑफर करती हैं। आज के समय में वारी पूरी दुनिया के 68 देशों में मौजूद है।
2. टाटा पावर सोलर सिस्टम्स
टाटा पावर सोलर EPC कॉन्ट्रैक्ट में देश की लीडिंग कंपनियों में से एक है जो रेजिडेंशियल रूफटॉप यूनिट और लार्ज स्केल पर सोलर प्रोजेक्ट्स के लिए जाना जाता है। उन्होंने भारत का सबसे बड़ा सोलर EPC कॉन्ट्रैक्ट भी हासिल किया है और ग्लोबली 1.4 गीगावाट से ज्यादा सोलर मॉड्यूल शिप किए हैं। टाटा पावर सोलर SJVN के लिए 1 गीगावाट के EPC आर्डर हासिल किए हैं जिसकी कीमत ₹5500 करोड़ है।
3. अडानी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड
अडानी ग्रीन भारत की सबसे बड़ी ग्रीन एनर्जी कंपनियों में से एक है जो आज के समय में कई देशों में अपने सोलर इक्विपमेंट को बेचती है। यह कंपनी पूरी दुनिया की सबसे बड़ी रिन्यूएबल एनर्जी कंपनियों में से एक है। अडानी ग्रीन.अपने बड़े पोर्टफोलियो के साथ सोलर एनर्जी से जुड़े अलग-अलग इक्विपमेंट बनाने और बेचने के लिए जानी जाती है। कंपनी का कर्रेंट मार्केट कैप ₹3,17,432.19 करोड़ है।
4. लूम सोलर
2018 में एस्टेबिलिशद फरीदाबाद में स्थित लूम सोलर भारत में तेजी से उभरती हुई कंपनी है जो मोनो-पर्क पैनल और लिथियम बैटरी पर एक्सपेर्टीज़ रखती है। कंपनी 10 वाट से लेकर 550 वाट तक के सोलर पैनल बनाती है जो अपनी हाई एफिसिएंसी के लिए जाने जाते हैं। आज के समय में कंपनी की कैपेसिटी 100 मेगावाट है।
5. विक्रम सोलर
विक्रम सोलर भी बाकी सोलर एनर्जी कंपनियों की तरह भारत की उभरती सोलर कंपनियों में से एक है जो आज के समय में 6 कांटिनेंट में बिज़नेस करती है। भारत की बात करें तो यह कंपनी 1,355 मेगावाट से ज्यादा सोलर प्रोजेक्ट को पूरा करने के साथ मोनो और बाइफेसियल सोलर पैनल मॉड्यूल में भी एक्सपेर्टीज़ रखती है। आज के समय में कंपनी के पास 1 गीगावाट से ज्यादा की प्रोडक्शन कैपेसिटी है।
यह भी देखिए: रिन्यूएबल एनर्जी कंपनी Waaree को IPO के लिए SEBI से मिली मंजूरी, जानिए कैसे कर सकते हैं आप भी अप्लाई
1 thought on “भारत की टॉप 5 सोलर कंपनियों के बारे में जानें”