नए ‘हर घर सोलर’ कैंपेन के तहत इंदौर शहर के लोगों को मिलेगा सोलर पैनलों का लाभ

‘हर घर सोलर’ कैंपेन के तहत इंदौर शहर के लोगों को मिलेगा सोलर पैनलों का लाभ

क्लीन एनर्जी को और आगे लेकर जाने के लिए इंदौर में एक नया इनिशिएटिव शुरू किया गया है जिसका नाम ‘हर घर सोलर’ रखा गया है। इस इनिशिएटिव का ऑब्जेक्टिव इंदौर को सोलर एनर्जी पॉवरेद शहर में बदलना है और नागरिकों को सोलर एनर्जी अडॉप्ट करने के लिए प्रोत्साहित करना है।

इस कैंपेन का इनॉगरेशन मेयर पुष्यमित्र भार्गव ने रवींद्र नाट्य गृह में किया था जहाँ उन्होंने नागरिकों को इस रिन्यूएबल एनर्जी के बेनिफिट्स के बारे में एडुकाते करना है। इस आर्टिकल में हम इंदौर शहर के इसी इनिशिएटिव के बारे में बात करेंगे और आपको बताएँगे कैसे आप भी इसका लाभ उठा कर अपने घर की एनर्जी नीड्स को पूरा कर सकते हैं।

सोलर पैनल के लिए कैसे अप्लाई करें?

इंदौर शहर के लोगों को मिलेगा सोलर पैनलों का लाभ नए 'हर घर सोलर' कैंपेन के तहत, जानिए पूरी डिटेल
Source: JSW

इस कैंपेन के तहत नागरिक अपने घरों में सोलर पैनल लगाने के लिए ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं। इस प्रोसेस में नगर निगम की टीम द्वारा इंस्पेक्शन, सूटेबल वेंडर का सिलेक्शन और सोलर प्लांट की इंस्टालेशन शामिल है। इसके अलावा नागरिक सरकारी सब्सिडी और फाइनेंसियल असिस्टेंस का लाभ भी उठा सकते हैं।

इसके लिए इंदौर के रेजिडेंट ‘हर घर सोलर’ ऐप या वेबसाइट के माध्यम से आसानी से रजिस्टर कर सकते हैं। नागरिकों को अपना नाम, मोबाइल नंबर, पता, एस्टिमेटेड बिजली का बिल और इंस्टालेशन की डेडलाइन जैसी जानकारी भरने होगी नगर निगम की टीम इंस्पेक्शन, वेंडर का सिलेक्शन और सब्सिडी और फाइनेंसियल असिस्टेंस के लिए अप्लाई के लिए उनके घर जाएगी।

इस इनिशिएटिव का गोल और विजन

‘हर घर सोलर’ कैंपेन का प्राइमरी गोल इंदौर को सोलर सिटी में कन्वर्ट करना है। महापौर ने जोर देकर कहा कि यह टारगेट इंदौर के नागरिकों और रिप्रेजेन्टेटिव के एक्टिव पार्टिसिपेशन से ही प्राप्त किया जा सकता है। इस कैंपेन के माध्यम से इंदौर क्लीन एनर्जी के उपयोग में लीडर बनने की डायरेक्शन में एक बड़ा स्टेप उठा रहा है।

मेयर ने यह भी बताया कि सबसे ज्यादा सोलर एनर्जी इंस्टालेशन वाले वार्डों को स्पेशल कॅश अवार्ड मिलेगा। इसके अलावा 100% सोलर सिस्टम इंस्टालेशन प्राप्त करने वाली कॉलोनियों को एडिशनल डेवेलपमेंट प्रोजेक्ट से लाभ मिलेगा।

नागरिकों और पर्यावरण, दोनों को मिलेंगे इस एनर्जी से बेनिफिट्स

इस पहल के साथ इंदौर न केवल स्वच्छता और एनर्जी की एक्सेसिबिलिटी को बढ़ावा दे रहा है बल्कि अपने नागरिकों को एक स्वस्थ और ग्रीन फ्यूचर की ओर भी ले जा रहा है। ‘हर घर सोलर’ कैंपेन इंदौर को सस्टेनेबल डेवेलपमेंट के लिए कमिटेड सिटी के रूप में एक नई आइडेंटिटी देगा।

यह भी देखिए: जानिए कैसे आप अपने घर पर इनस्टॉल कर सकते हैं पूरा सोलर सिस्टम, पूरी डिटेल

1 thought on “नए ‘हर घर सोलर’ कैंपेन के तहत इंदौर शहर के लोगों को मिलेगा सोलर पैनलों का लाभ”

Leave a Comment