जानिए Inox Wind और Suzlon में से कोनसे ग्रीन एनर्जी कंपनी दे सकती है बढ़िया रिटर्न

इनॉक्स विंड और सुजलॉन एनर्जी में से किसका शेयर देगा ज्यादा मुनाफा? जानें

विंड एनर्जी के सेक्टर में इनॉक्स विंड और सुजलॉन एनर्जी भारत की दो लीडिंग कंपनियां हैं जो देश की रिन्यूएबल एनर्जी सेक्टर में काफी बड़ा कंट्रीब्यूशन दे रही हैं। रिन्यूएबल एनर्जी के बारे में बढ़ती जागरूकता के कारण दोनों कंपनियां तेज़ी से उभर रही हैं। इन्वेस्टरों के लिए सबसे बड़ा सवाल यह है कि कौन सा स्टॉक बेहतर मुनाफा देगा इसके बारे में जानेंगे। इस आर्टिकल में हम बात करेंगे इनॉक्स विंड और सुजलॉन एनर्जी के बारे में और जानेंगे आपको किस्मे इन्वेस्ट करना चाहिए जिससे आपको सबसे ज्यादा मुनाफा मिलेगा।

इनॉक्स विंड और इसका फाइनेंसियल परफॉरमेंस

Inoxx-wind-share-performance-and-overview

इनॉक्स विंड और सुजलॉन एनर्जी में से किसका शेयर देगा ज्यादा मुनाफा? कंपनी की स्टॉक परफॉरमेंस और फाइनेंसियल के बारे में जानें
Source: M&A Critique

इनॉक्स विंड विंड एनर्जी सेक्टर में काम करने वाली एक लीडिंग भारतीय कंपनी है। यह कंपनी विंड टर्बाइनों के मैन्युफैक्चरिंग, प्रोजेक्ट डेवेलपमेंट और ऑपरेशन और मेंटेनेंस (O&M) सर्विसेज ऑफर करने में एक्सपेर्टीज़ रखती है। इनॉक्स विंड डोमेस्टिक और इंटरनेशनल दोनों लेवल पर एक्टिवली काम कर रही है।

FY2023-24 में इनॉक्स विंड ने ₹3,460 करोड़ के रेवेन्यू के साथ, ₹450 करोड़ के EBITDA और 13% के EBITDA मार्जिन रिपोर्ट किया जो इसे एक स्ट्रांग फाइनेंसियल कन्टेंडर बनाता है। कंपनी ने 2024 में ₹210 करोड़ का प्रॉफिट रिपोर्ट किया था जो पिछले फाइनेंसियल इयर की तुलना में इम्प्रूवमेंट को दर्शाता है। हाल ही में इनॉक्स विंड ने कई ऑर्डर हासिल किए हैं जो भविष्य में बिज़नेस को एक्सपैंड और ग्रो करने में मदद करेंगे।

इनॉक्स विंड की ऑर्डर बुक

FY2023-24 के अंत तक इनॉक्स विंड ने अपनी ऑर्डर बुक में काफी ग्रोथ देखी है, जिसमें आने वाले साल में टोटल 2.7 गीगावाट के ऑर्डर एक्सेक्यूट किए जाने हैं। कंपनी ने कई स्टेट में इंस्टॉल किए जा रहे विंड एनर्जी प्रोजेक्ट के लिए बड़े ऑर्डर भी हासिल किए हैं। इनॉक्स विंड का FY2025 के पहले क्वार्टर तक नेट डेब्ट-फ्री बनने का टारगेट रखती है।

सुजलॉन एनर्जी और उसके फाइनेंसियल पेरफरोमान्स के बारे में जानें

Suzlon-energy-dividend-anouncement-and-share-price-increase
Source: Fortune India

सुजलॉन ग्रुप मेनली से विंड एनर्जी सेक्टर में भारत की लीडिंग कंपनियों में से एक है, यह कंपनी विंड टरबाइन के मैन्युफैक्चरिंग, प्रोजेक्ट डेवेलपमेंट और O&M सर्विसेज में एक्सपेर्टीज़ रखती है और सिर्फ भारत में ही नहीं बल्कि 17 अन्य देशों में भी काम करती है।

FY24 में सुजलॉन ग्रुप ने फाइनेंसियल और ऑपरेशनल दोनों सेक्टर में काफी अच्छा परफॉर्म किया है। FY24 में कंपनी का एनुअल रेवेन्यू ₹6,497 करोड़ रहा जिसमें ₹1,029 करोड़ का EBITDA और 15.8% का EBITDA मार्जिन था। 2024 के Q4 में सुजलॉन का रेवेन्य ₹2,189 करोड़ था जिसमें ₹357 करोड़ का EBITDA और 16.4% का EBITDA मार्जिन था। कंपनी ने ₹714 करोड़ का एनुअल प्रॉफिट रिपोर्ट किया है जिसमें Q4 में ₹281 करोड़ का प्रॉफिट रिपोर्ट किया है।

सुजलॉन की ऑर्डर बुक

FY24 में सुजलॉन ग्रुप ने 3.3 गीगावाट का अपना अब तक का सबसे बड़ा ऑर्डर बुक रिपोर्ट किया है। कंपनी ने 31 मार्च से पहले 2,929 मेगावाट और उसके बाद 402 मेगावाट के एडिशनल ऑर्डर हासिल किए हैं। कंपनी की स्ट्रांग ऑर्डर बुक इसके भविष्य के रेवेन्यू और डेवेलपमें के लिए एक स्ट्रांग फाउंडेशन प्रोवाइड करती है जिससे इसे बाजार में काफी ग्रोथ मिलने की उम्मीद है।

इनॉक्स विंड और सुजलॉन एनर्जी में से कौन सा स्टॉक खरीदें?

एक्सपर्ट का सुझाव है कि सुजलॉन के पास काफी बड़ी ऑर्डर बुक है लेकिन इनॉक्स विंड की टेक्निकल प्रोग्रेस इसे ज्यादा प्रॉफिटेबिलिटी हासिल करने में मदद कर सकती है। यह इन्वेस्टर के एप्रोच पर निर्भर करता है कि वे किस स्टॉक को ज्यादा स्टेबल और आकर्षक मानते हैं। इसके हिसाब से आप दोनों कम्पाइनो में से कोई सा भी स्टॉक चुन सकते हैं अच्छी रिसर्च और एनालिसिस करने के बाद।

यह भी देखिए: Green Energy की टॉप 5 कंपनी जिनके शेयर खरीद आप भी उठा सकते हैं बढ़िया मुनाफा

1 thought on “जानिए Inox Wind और Suzlon में से कोनसे ग्रीन एनर्जी कंपनी दे सकती है बढ़िया रिटर्न”

Leave a Comment