1kW ऑन-ग्रिड सोलर सिस्टम
सोलर एनर्जी एक क्लीन और रिन्यूएबल एनर्जी का सोर्स है जो बिना पर्यावरण को नुक्सान पहुंचाए बिजली पैदा कर सकता है। इसका उपयोग आप अपने घरेलू कामों में कर सकते हैं जिससे आप अपना कार्बन फुटप्रिंट भी कम करते हैं और भारी बिजली के बिलों से राहत पा सकते हैं। यह एनर्जी ईको-फ्रेंडली तरीके से बिजली प्रोडूस करती है और इसके लिए एक 1kW का ऑन-ग्रिड सोलर सिस्टम सबसे अच्छा ऑप्शन होगा।
इस आर्टिकल में कम बात करेंगे कैसे आप अपने घर में 1kW कैपेसिटी का ऑन-ग्रिड सोलर सिस्टम लगा सकते हैं और एक क्लीन इलेक्ट्रिसिटी प्रोडूस कर सकते हैं। यह एक बिना बैटरी के चलने वाला सोलर सिस्टम है जिसमे आप इलेक्ट्रिक ग्रिड के साथ पावर शेयर करते हैं। इससे आप ग्रिड इलेक्ट्रिसिटी पर निर्भर न होकर अपने घर के एप्लायंस चला सकते हैं और एक्स्ट्रा बिजली से पैसे भी कमा सकते हैं।
1kW ऑन-ग्रिड सोलर सिस्टम के लिए सोलर पैनल की कीमत
आज के बाजार में कई मॉडर्न टेक्नोलॉजी से बने सोलर पैनल आसानी से अवेलेबल हैं। भारत में कई ब्रांड हाई क्वालिटी के साथ हाई एफिशिएंसी वाले सोलर पैनल बनाते हैं। सोलर पैनल सनलाइट से प्राप्त सोलर एनर्जी को इलेक्ट्रिकल एनर्जी में कन्वर्ट करते हैं। इन पैनलों में सोलर सेल (फोटोवोल्टिक सेल PV सेल) होते हैं। 1 किलोवाट का सोलर पैनल सिस्टम प्रतिदिन 5 यूनिट तक बिजली का प्रोडक्शन कर सकता है।
पॉलीक्रिस्टलाइन सोलर पैनल
1 किलोवाट कैपेसिटी के ऑन-ग्रिड सोलर सिस्टम के लिए आप पॉलीक्रिस्टलाइन सोलर पैनल उपयोग में ले सकते हैं जिनकी कीमत आपको लगभग ₹25,000 तक पड़ेगी। इन पैनलों की एफिशिएंसी कम होती है और ये आमतौर पर नीले रंग के होते है। पॉलीक्रिस्टलाइन सोलर पैनल कम सनलाइट में अच्छी एफिशिएंसी से बिजली जनरेट नहीं करते हैं। यह सबसे ज्यादा उपयोग में लिए जाने वाले सोलर पैनल हैं और इनकी कीमत भी अन्य सोलर पैनल की तुलना में कम है।
1 किलोवाट पॉलीक्रिस्टलाइन सोलर पैनल की कीमत | ₹25,000 |
1kVA सोलर इन्वर्टर की कीमत | ₹10,000 |
एडिशनल एक्सपेंस | ₹10,000 |
टोटल कॉस्ट | ₹45,000 |
मोनोक्रिस्टलाइन PERC सोलर पैनल
1 किलोवाट कैपेसिटी के ऑन-ग्रिड सोलर सिस्टम में इस्तेमाल होने वाले मोनोक्रिस्टलाइन PERC सोलर पैनल की कीमत आपको लगभग ₹35,000 तक पड़ेगी। यह सोलर पैनल अपनी हाई एफिशिएंसी के लिए जाने जाते हैं और आमतौर पर काले रंग के होते हैं। इनकी कीमत पॉलीक्रिस्टलाइन सोलर पैनल की तुलना में ज्यादा होती है और यह सोलर पैनल कम धूप या एडवर्स मौसम की कंडीशन में भी बिजली जनरेट करने में सक्षम होते हैं।
1 किलोवाट मोनोक्रिस्टलाइन PERC सोलर पैनल की कीमत | ₹35,000 |
1kVA MPPT सोलर इन्वर्टर की कीमत | ₹15,000 |
एडिशनल एक्सपेंस | ₹10,000 |
टोटल कॉस्ट | ₹60,000 |
बाइफेशियल सोलर पैनल
1 किलोवाट कैपेसिटी के ऑन-ग्रिड सोलर सिस्टम में उपयोग होने वाले बाइफेशियल सोलर पैनल की कीमत आपको लगभग ₹45,000 तक पड़ेगी। यह सोलर पैनल सबसे एडवांस्ड टेक्नोलॉजी से बनाए गए हैं। यह डायरेक्ट सनलाइट और रेफ्लेक्टेड लाइट, दोनों तरीकों से पावर जनरेट करने में सक्षम होते हैं। इन सोलर पैनलों की कीमत बाकी पैनलों की तुलना में कम जगह में इंस्टॉल किया जा सकता है और यह काफी मेहेंगे भी होते हैं।
1 किलोवाट बाइफेशियल सोलर पैनल की कीमत | ₹45,000 |
1kVA MPPT सोलर इन्वर्टर की कीमत | ₹15,000 |
एडिशनल एक्सपेंस | ₹10,000 |
टोटल कॉस्ट | ₹70,000 |
सोलर इन्वर्टर की कीमत
सोलर इनवर्टर सोलर पैनलों से प्राप्त डायरेक्ट करंट को अल्टेरनेटिंग करंट में कन्वर्ट करते हैं जिससे आप अपने घर के सारे एप्लायंस ऑपरेट कर सकते हैं। आपके सोलर सिस्टम के लिए आपको ऐसा सोलर इन्वर्टर चाहिए जो 1kVA का लोड हैंडल कर सके। एक सोलर इन्वर्टर PWM (पल्स विड्थ मॉड्यूलेशन) और MPPT (मैक्सिमम पावर प्वाइंट ट्रैकिंग) जैसी टेक्नोलॉजी में आता है। आप मार्केट में दोनों टेक्नोलॉजी के सोलर पैनल खरीद सकते हैं। 1kW सोलर सिस्टम के लिए सोलर इन्वर्टर की कीमत मार्केट में ₹10,000 से ₹15,000 तक हो सकती है।
बिना बैटरी के 1kW ऑन-ग्रिड सोलर सिस्टम की एडिशनल एक्सपेंस
सोलर सिस्टम इंस्टॉल करने और कनेक्शन एस्टेबिलिश करने के लिए सोलर सिस्टम की सेफ्टी को सुनिश्चित करने के लिए कई एडिशनल इक्विपमेंट का उपयोग किया जाता है। इन इक्विपमेंट में नेट मीटरिंग, माउंटिंग, वायरिंग, अर्थिंग और लाइटनिंग अरेस्टर शामिल है। इन एडिशनल एक्सपेंस को कॉस्ट आपके सोलर सिस्टम की टोटल लागत में शामिल है। इन एडिशनल इक्विपमेंट की कीमत आपको ₹10,000 तक पड़ सकती है।
1 किलोवाट ऑन-ग्रिड सोलर सिस्टम के लिए अब मिलेगी सब्सिडी
भारत सरकार की नई प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के तहत, 1 किलोवाट कैपेसिटी के ऑन-ग्रिड सोलर सिस्टम (बिना बैटरी के) की इंस्टालेशन के लिए अप्लाई करने वाले कंस्यूमर को ₹30,000 की सब्सिडी ऑफर की जाती है।इस योजना से देश भर के लाखों परिवारों को लाभ पहुंचाना है जिससे भारत की सोलर पावर केपेबिलिटी और भी तेज़ी से बढ़ेगी और इससे आप 300 यूनिट तक की मुफ्त बिजली का बेनिफिट उठा सकते हैं।
यह भी देखिए: अब नए सोलर पैकेज की मदत से मात्र ₹1,230 में लगवाएं सोलर पैनल
1 thought on “अब लगवाएं 1kW ऑन-ग्रिड सोलर सिस्टम इतनी सस्ती कीमत पर”