अब आप भी आसान EMI प्लान पर लगवा सकते हैं एडवांस सोलर पैनल, जानिए पूरा प्रोसेस

अपने सोलर सिस्टम के लिए पाएं किफायती कीमत पर लोन

सोलर पैनल सोलर एनर्जी को करने का सबसे बढ़िया तरीका है जिससे आप अपनी बिजली की नीड्स को पूरा कर सकते हैं। यह सोलर पैनल एनवायर्नमेंटल-फ्रेंडली होते हैं और बिना किसी प्रदूषण के और पर्यावरण को नुक्सान पहुंचाए बिजली पैदा करने में सक्षम होते हैं।

इससे जनरेट की गई बिजली का उपयोग ककरे आप अपने बिजली के भारी बिलों से राहत पा सकते हैं और मुफ्त बिजली का लाभ उठा सकते हैं। भारत सरकार भी सोलर एनर्जी की इम्पोर्टेंस को समझते हुए नई सोलर योजना लेकर आई है जिसके माध्यम से आप बिना ज्यादा लागत के सोलर एनर्जी पर शिफ्ट हो सकते हैं। इस आर्टिकल में हम बात करेंगे कैसे आप भी अपने घर के लिए सोलर पैनल अडॉप्ट कर सकते हैं और जानेंगे लोन और इंटरेस्ट रेट ऑप्शन के बारे में।

सोलर पैनलों के लिए सरकारी इंसेंटिव

How-to-spot-difference-between-real-and-fake-solar-panels

अब अपने सोलर सिस्टम के लिए पाएं किफायती कीमत पर लोन, जानिए इंटरेस्ट रेट और पूरी जानकारी
Source: Anker

केंद्र और राज्य दोनों सरकारें सब्सिडी प्रोग्राम के माध्यम से सोलर एडॉप्शन को बढ़ावा दे रही हैं। हाल ही में केंद्र सरकार ने पीएम सूर्यघर मुफ़्त बिजली योजना शुरू करी है जिसके माध्यम से देश भर में 1 करोड़ घरों की छतों पर सोलर पैनल लगाना है। इस योजना से बेनिफिट होने वाले परिवारों को हर महीने 300 यूनिट मुफ़्त बिजली भी मिलेगी। इस योजना का लाभ उठाने के लिए नागरिक ऑनलाइन या ऑफलाइन तरीके से अप्लाई कर सकते हैं।

यह योजना 1 किलोवाट से लेकर 10 किलोवाट तक के सोलर सिस्टम के लिए सब्सिडी ऑफर करती है। 1 किलोवाट के सोलर सिस्टम के लिए ₹30,000 की सब्सिडी, 2 kW सोलर सिस्टम के लिए ₹60,000 की सब्सिडी और 3 kW और 10 kW तक के सोलर सिस्टम के लिए ₹78,000 की सब्सिडी प्रोवाइड करी जाती है।

ध्यान में देने वाली बात यह है की सरकार की यह सब्सिडी योजना सिर्फ ऑन-ग्रिड सोलर सिस्टम के लिए ही वैलिड होगी। इस सिस्टम में प्रोड्यूस की गई बिजली को ग्रिड के साथ शेयर किया जाता है जिससे कंस्यूमर को अपने बिजली बिलों को कम करने में मदद मिलती है। सोलर अपनाने को और बढ़ावा देने के लिए बैंकों को सोलर सिस्टम लगाने के लिए लोन ऑफर करने का डायरेक्टिव भी दिया गया है।

सोलर पैनल लोन ऑप्शन और इंटरेस्ट रेट

आप अपने सोलर इंस्टॉलेशन को फाइनेंस करने के देश के सबसे रेप्यूटेड और बड़े बैंक SBI से लोन की फैसिलिटी का लाभ उठा सकते हैं। 3kW से कम कैपेसिटी वाले सोलर सिस्टम के लिए ₹2 लाख तक के लोन अवेलेबल हैं। वहीँ 3kW और 10kW के बीच के सिस्टम के लिए ₹6 लाख तक के लोन प्रोवाइड किया जाता है।

इन लोन पर इंटरेस्ट रेट काफी कम है। डोमेस्टिक RTS सिस्टम 7% से कम इंटरेस्ट रेट के लिए एलिजिबल हैं। बैंक की इंटरेस्ट रेट कर्रेंट रेपो रेट से जुड़ी हुई है जिसमें 0.5% का प्रीमियम ऐड किया जाता है। कर्रेंट रेपो रेट 6.5% है इसलिए सोलर लोन के लिए इफेक्टिव इंटरेस्ट रेट लगभग 7% है। अगर रेपो रेट 5.5% तक गिर जाती है तो इफेक्टिव रेट 6% होगी जिससे आपके लिए सोलर सिस्टम इंस्टॉल करना और भी ज्यादा किफ़ायती हो जाता है।

सोलर सिस्टम के लिए लोन के लिए क्वालिफिकेशन प्राप्त करने के लिए 680 का CIBIL स्कोर ज़रूरी है। एक 3kW सोलर सिस्टम के लिए कॉस्ट का 60% सोलर यूनिट लोन द्वारा कवर किया जाता है और 2kW और 3kW के बीच के सिस्टम के लिए 40% कवर किया जाता है। सोलर सिस्टम के लिए सब्सिडी 3kW तक लिमिटेड है।

यह भी देखिए: अब नया सोलर पैनल लगवाने पर मिलेगी भारी सरकारी सब्सिडी, जानिए क्या आपको भी मिलेगा मुनाफा?

1 thought on “अब आप भी आसान EMI प्लान पर लगवा सकते हैं एडवांस सोलर पैनल, जानिए पूरा प्रोसेस”

Leave a Comment