Adani 3kW ऑन-ग्रिड सोलर सिस्टम
अगर आप भी एक सोलर सिस्टम लगाने के बारे में सोच रहे हैं या आप हर महीने ₹3000 से ₹4000 तक के भारी बिजली के बिलों से तंग आ चुके हैं तो एक सोलर सिस्टम लगाना आपके लिए अच्छा डिसिशन होगा। अगर आपका घर डेली करीब 8 से 10 यूनिट बिजली की कंसम्पशन करता है और आपको अपने इलाके में रोजाना 18-20 घंटे बिजली मिलती है, तो आपको अदानी 3kW ऑन-ग्रिड सोलर सिस्टम लगवाने पर विचार करना चाहिए।
इस आर्टिकल में हम बात करेंगे Adani के 3kW के सोलर सिस्टम के बारे में और इसे लगाने में कितना खर्चा आता है। Adani सोलर एक जानी-मानी कंपनी है और इसके सोलर पैनल आपके लिए एक बेहतरीन विकल्प होंगे। यह अपनी शानदार परफॉरमेंस और एफिशिएंसी के साथ रिलाएबल और ड्यूरेबल होते हैं। ऑन-ग्रिड सोलर सिस्टम ग्रिड पावर सप्लाई के साथ मिलकर काम करता है और इसमें बैटरी बैकअप नहीं होता। अडानी 3kW ऑन-ग्रिड सोलर सिस्टम पर आपको ₹54,000 की सब्सिडी मिल सकती है।
Adani 3kW ऑन-ग्रिड सोलर सिस्टम की कीमत
सोलर पैनल
अगर आप अडानी ऑन-ग्रिड सोलर सिस्टम लगवाने की योजना बना रहे हैं तो आपको 335W के 9 सोलर पैनल की ज़रूरत होगी। ये पैनल बाज़ार में उपलब्ध हैं।अगर आपका बजट कम है तो आप पॉलीक्रिस्टलाइन सोलर पैनल चुन सकते हैं। ये पूरे दिन कम बिजली पैदा करते हैं और इनकी कीमत करीब ₹27,000 है। वहीँ अगर आपका बजट ज्यादा है तो आप मोनो हाफ कट सोलर पैनल चुन सकते हैं, जो पूरे दिन में ज़्यादा बिजली पैदा करते हैं और इनकी कीमत लगभग ₹32,000 है।
ऑन-ग्रिड सोलर इन्वर्टर और एडिशनल एक्सपेंस
अडानी 3kW ऑन-ग्रिड सोलर सिस्टम के लिए आपको 3kVA सोलर इन्वर्टर की ज़रूरत होगी, जिसकी कीमत ₹35,000 से ₹40,000 के बीच है। इसके अलावा आपको एडिशनल कॉम्पोनेन्ट की भी ज़रुरत होगी जिसमे स्ट्रक्चर की कॉस्ट ऐड होती है जो लगभग ₹15,000 से ₹20,000 तक हो सकती है।
साथ ही जंक्शन बॉक्स, केबल कनेक्टर, अर्थिंग किट, आदि की कीमत लगभग ₹15,000 तक हो सकती है। इसके अलावा आपको इंस्टॉलेशन और ट्रांसपोर्ट चार्जेज भी देने पड़ेंगे जो लगभग ₹5,000 से ₹6,000 के बीच हो सकते हैं।
टोटल कॉस्ट और सब्सिडी
अडानी 3kW ऑन-ग्रिड सोलर सिस्टम लगाने की टोटल कॉस्ट लगभग ₹1.90 लाख से ₹2 लाख होगी। आपको 3kW कैपेसिटी के सोलर सिस्टम के लिए ₹43,764 की सब्सिडी भी प्रोवाइड करी जाएगी। अडानी का 3kW ऑन-ग्रिड सोलर सिस्टम जैसा सोलर सिस्टम लगाना भारी बिजली बिलों के लिए एक कॉस्ट इफेक्टिव और एनवायर्नमेंटल-फ्रेंडली सोल्यूशन हो सकता है।
यह भी देखिए: UTL के सोलर कॉम्बो पैकेज की मदद से मात्र ₹46,000 की कीमत पर चलाएं अपने घर के सभी एप्लायंस