पिछले एक साल में IREDA ने इन्वेस्टरों को दिया 220% का शानदार रिटर्न
भारतीय रिन्यूएबल एनर्जी डेवलपमेंट एजेंसी लिमिटेड (IREDA) ने FY2030 तक ‘महारत्न’ पब्लिक सेक्टर अंडरटेकिंग (PSU) का स्टेटस प्राप्त करने का टारगेट रखा है। यह सरकार के गाइडलाइन और अप्रूवल के अंडर होगा। पिछले महीने IREDA को सरकार द्वारा ‘नवरत्न’ का स्टेटस दिया गया था जिसके कारण इसके शेयरों में 5% का इंक्रीमेंट देखा गया था।
शुक्रवार को IREDA के शेयर 1.7% लोअर होकर क्लोज हुए। सोमवार सुबह 10 बजे वे 3.75% बढ़कर ₹193 पर ट्रेड कर रहे थे। पिछले 5 दिनों में शेयर में लगभग 7% का इंक्रीमेंट हुई है और पिछले छह महीनों में इन्वेस्टरों के रिटर्न में तीन गुना से ज्यादा की ग्रोथ हुई है। पिछले एक साल में शेयर में 220% का इंक्रीमेंट हुआ है। आज इसके शेयर में +₹8.60 (4.63%) का गेन आया है जो ₹194.15 पर ट्रेड कर रहा है।
महारत्न का स्टेटस हासिल करने की योजना
‘महारत्न’ का स्टेटस हासिल करने के लिए IREDA ने FY2030 तक पूरा किए जाने वाले कई की टारगेट सेट किए हैं। FY2030 तक IREDA का टारगेट अपने एनुअल दिसबरस्मेंट को 5x से ज्यादा बढ़ाकर ₹1.36 लाख करोड़ करना है। FY2024 के अंत तक IREDA का दिसबरस्मेंट ₹25,089 करोड़ था जो FY2023 की तुलना में 15% ज्यादा है। IREDA का टारगेट FY2030 के लास्ट तक ₹3.5 लाख करोड़ की लोन बुक बनाना है जो FY2024 की ₹59,650 करोड़ की लोन बुक से 6x ज्यादा है।
महारत्न स्टेटस की इम्पोर्टेंस
किसी कंपनी को ‘महारत्न’ के स्टेटस से क्लास्सिफ़ाइ करने के लिए उसे पहले ‘नवरत्न’ का स्टेटस प्राप्त करना होगा। इसके अलावा कंपनी को मिनिमम शेयरहोल्डिंग क्राइटेरिया को पूरा करना होगा और पिछले तीन साल में उसका एवरेज एनुअल ट्रेड ₹25,000 करोड़ से ज्यादा होना चाहिए।
‘महारत्न’ PSU के रूप में IREDA को PSU की अन्य केटेगरी की तुलना में ज्यादा ऑटोनोमी और राइट्स प्राप्त होंगे। ‘महारत्न’ PSU किसी भी प्रोजेक्ट में बिना किसी पूर्व सरकारी अप्रूवल के अपने नेटवर्थ का 15% तक इन्वेस्टमेंट कर सकता है।
लॉक-इन पीरियड एक्सपैरेशन
30 मई को पांच से छह महीने के लॉक-इन पीरियड समाप्त होने के बाद IREDA के लगभग 147.8 करोड़ शेयर ट्रेडिंग के लिए एलिजिबल हो जाएंगे। यह नंबर कंपनी की आउटस्टैंडिंग इक्विटी का 55% रिफ्लेक्ट करती है। पिछले 5 दिनों में IREDA के शेयरों में लगभग 7% का इंक्रीमेंट आया है। पिछले छह महीनों में शेयरों ने निवेशकों को तीन गुना से ज्यादा का रिटर्न ऑफर किया है। पिछले एक साल में कंपनी के शेयरों में 220% की ग्रोथ मिली है।
यह भी देखिए: जानिए 1kW Solar Panel एक पुरे दिन में कितनी बिजली बनाता है, क्या आपके लिए ये रहेगा बढ़िया?
1 thought on “IREDA को महारत्न स्टेटस मिलने से आया शेयर प्राइस में सर्ज, क्या इन्वेस्ट करने पर आपको भी मिलेगा मुनाफा?”