IREDA अपने नए प्रोजेक्ट के लिए उठाएगा ₹4,500 करोड़ की फंडिंग, जानिए क्या शेयर से मिलेगा मुनाफा?

IREDA रेज करेगा ₹4,500 करोड़ अपने नए प्रोजेक्ट के लिए

आज देश भर में चलरहे कई प्रोजेक्ट के माध्यम से कई सोर्स स्रोतों से रिन्यूएबल एनर्जी का हार्नेस किया जा रहा है। इन प्रोजेक्ट के स्मूथ ऑपरेशन और डेवेलपमेंट करने के लिए कई फाइनेंसियल इंस्टीट्यूशन काम कर रहे हैं लेकिन उनमें से सबसे बड़ा भारतीय रिन्यूएबल एनर्जी डेवेलपमेंट एजेंसी लिमिटेड है जिसे IREDA के नाम से भी जाना जाता है।

IREDA देश के अंदर कई एनर्जी प्रोजेक्ट को एक्टिवली फंड कर रहा है और फ्यूचर के प्रोजेक्ट के लिए आवश्यक फंड के लिए भी स्टेप्स उठा रहा है। इसमें ज़रूरी फंड्स रेज करने के लिए इनोवेटिव तरीकों की रिसर्च करना शामिल है।

IREDA ₹4,500 करोड़ फंड्स रेज करेगा और एक सब्सिड़िआरी कंपनी सेटअप करेगा

Solar-panel-installation

IREDA रेज करेगा ₹4,500 करोड़ अपने नए प्रोजेक्ट के लिए, जानिए क्या शेयर से मिलेगा मुनाफा ?
Source; Evergreen Electrical

21 अगस्त को IREDA ने एक्सचेंज को एक फाइलिंग में अनाउंस किया कि उसके बोर्ड ऑफ़ डायरेक्टर 29 अगस्त को होने वाली अपनी मीटिंग में ₹4,500 करोड़ रेज करने पर चर्चा कर सकता है। कंपनी इस अमाउंट को रेज के लिए कई तरीकों पर विचार कर रही है और फॉलो-ऑन पब्लिक ऑफरिंग (FPO), क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल प्लेसमेंट (QIP), राइट्स इश्यू या प्रेफरेंशियल इश्यू लॉन्च करेगा।

₹4,500 करोड़ का IREDA कैसे उपयोग करेगा

IREDA द्वारा रेज किए गए फंड का उपयोग कई रिन्यूएबल एनर्जी सोर्स से जुड़े नई प्रोजेक्ट को शुरू करने में किया जाएगा। इसके अलावा कंपनी ग्रीन हाइड्रोजन प्रोडक्शन जैसे प्रोजेक्ट को फाइनेंस करेगी जिसे आने वाले फ्यूचर के फ्यूल सोर्स के रूप में उपयोग किया जाता है।

IREDA को इन प्रोजेक्ट के लिए लगभग ₹30,000-₹35,000 करोड़ रेज करने की नीड होगी लेकिन इसकी कर्रेंट नेटवर्थ केवल ₹9,000-₹10,000 करोड़ है जिससे ₹20,000-₹25,000 करोड़ की कमी रह जाती है जिसे अभी भी एड्रेस करने की नीड है।

IREDA एक नई सब्सिड़िआरी कंपनी सेटअप करेगी

हाल ही में IREDA ने गुजरात के GIFT सिटी में IREDA Global Green Energy Finance IFSC नाम की एक फूली-ओन्ड वाली सब्सिड़िआरी कंपनी सेटअप करी है जो एक इंटरनेशनल फाइनेंसियल सर्विस सेंटर है। यह नई यूनिट एक ऑफशोर प्लेटफ़ॉर्म के रूप में काम करेगी जो हेजिंग कॉस्ट को बचाने और कॉम्पिटिटिव फंडिंग को सेव करने में मदद करेगी।

इस नई सब्सिड़िआरी कंपनी की एस्टेबिलिशमेंट के बाद IREDA के चेयरमैन प्रदीप कुमार दास ने कहा कि इस स्टेप से कंपनी केवल नए कमर्शियल अवसर खुलेंगे बल्कि कंपनी को इंटरनेशनल रिन्यूएबल एनर्जी मंच पर अपनी पहचान बनाने में भी मदद मिलेगी।

यह भी देखिए: जानिए कितने साल चलते हैं सोलर पैनल और कितना आता है इनकी सर्विस करवाने में खर्च

1 thought on “IREDA अपने नए प्रोजेक्ट के लिए उठाएगा ₹4,500 करोड़ की फंडिंग, जानिए क्या शेयर से मिलेगा मुनाफा?”

Leave a comment